×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

24 घंटे का निराहार: व्रत इस दिन, संतान के हर कष्ट को मांएं जितिया से करती हैं दूर

आश्विन माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी को माताएं जितिया व्रत स्वस्थ संतान और उसकी लंबी आयु  के लिए व्रत रखती है ये व्रत हर पुत्रव्रती महिला रखती है। इस बार 10 सितंबर को जितिया या जिउतिया का व्रत रखेंगी। इस व्रत में निर्जला व निराहार रहना पड़ता है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 8 Sept 2020 8:59 AM IST
24 घंटे का निराहार: व्रत इस दिन, संतान के हर कष्ट को मांएं जितिया से करती हैं दूर
X
ये व्रत हर पुत्रव्रती महिला रखती है। इस बार 10 सितंबर को जितिया या जिउतिया का व्रत रखेंगी। इस व्रत में निर्जला व निराहार रहना पड़ता है।

जयपुर: जीवितपुत्रिका नाम से ही व्रत की महत्ता का पता चल रहा है। जिस व्रत के करने से पुत्र जीवित हो जाए दीर्धायु हो उसे जितिया या जीवितपुत्रिका कहते हैं। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी को माताएं जितिया, जीवितपुत्रिका या जिउतिया व्रत स्वस्थ संतान और उसकी लंबी आयु के लिए व्रत रखती है ये व्रत हर पुत्रव्रती महिला रखती है। इस बार 10 सितंबर को जितिया या जिउतिया का व्रत रखेंगी। इस व्रत में निर्जला व निराहार रहना पड़ता है।

इस दिन है नहाय-खाय

बुधवार को स्नान करके पितरों की पूजा से इस महाव्रत की शुरुआत करेंगी। व्रत से एक दिन पहले सप्तमी को महिलाएं नहाय-खाए करेंगी। गंगा सहित अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद मड़ुआ रोटी, नोनी का साग का सेवन करेंगी। व्रती स्नान – भोजन के बाद पितरों की पूजा करेंगे। सूर्योदय से पहले सरगही-ओठगन करके इस व्रत का संकल्प लिया जाता। व्रत का पारण 11 सितंबर को होगा।

यह पढ़ें...रोवर्स रेंजर्स के विद्यार्थियों में रहता है जीवन पर्यन्त सेवा का भाव – प्रो. निर्मला एस मौर्य

jitiya vrat सोशल मीडिया से

शुभ मुहूर्त

जितिया व्रत का शुभ मुहूर्त 10 सितंबर को दोपहर 2 बजकर 5 मिनट से अगले दिन 11 सितंबर को 4 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। इसके बाद व्रत पारण का शुभ समय 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक रहेगा।

व्रत कथा

एक समय की बात है एक जंगल में चील और सियारिन दो सखी रहती थी एक दिन उन्होंने ने कुछ स्त्रियों को पूजा करते देखा तो चिल ने सियारिन से पूछा बहन ये किस चीज की पूजा कर रही हैं तो सियारिन ने कहा बहन ये अपने संतान की लम्बी आयु के लिए जीवित पुत्रिका व्रत कर रही हैं।

तब चिल ने कहा बहन हम भी ये व्रत करेंगे फिर दोनों ने एक साथ व्रत बहुत नियम के साथ किया । लेकिन सियारिन को भूख सहन नहीं हुआ और उसने चुपके भोजन ग्रहण कर लिया। जबकि चील ने बहुत ही बहुत ही नियम के साथ व्रत किया । कुछ दिन बाद सियारिन के सभी बच्चे मर गए जबकि चील के सभी बच्चे दीर्घायु हुए।

यह पढ़ें...कोरोना पर ताजा अपडेट: यूपी के जिलों में बढ़ी संक्रमितों की संख्या, आंकड़ा इतना…

jitiya vrat katha सोशल मीडिया से

प्राचीन काल में गन्धर्वों के राजकुमार जीमूतवाहन हुए। वे बहुत ही दयालु तथा परोपकारी थे जब उन्हें रजा बनाया गया तो उन्हें राज पाट में बिलकुल मन नही लगा तो उन्होंने राज पाट अपने भाइयों को देकर स्वयं वन में चले गए एक दिन वन में घूमते- घूमते उन्हें एक वृद्धा रोती हुई दिखाई दी जब उन्होंने उसके रोने का कारन पूछा तो उसने बताया मैं नागवंश की स्त्री हूँ मेरा एक ही पुत्र है पक्षी राज गरूर मुझसे हर दिन एक नाग की बलि मांगते हैं और आज मेरे पुत्र की ही बारी है उसकी व्यथा सुन कर जीमूतवाहन ने कहा ऐसा कीजिये आज में आपके पुत्र की जगह पक्षी राज की बलि बन जाता ।

हूँ ऐसा ही हुआ गरुड़ राज आये और लाल कपडे में बांधे हुए जीमूतवाहन को लेकर चले गए जब वो उसे लेकर पहाड़ पर पहुचे देखा ये तो मानव है तो उन्होंने इस प्रकार बलि बनाने का कारन पूछ तो जीमूतवाहन ने सारी कहानी सुना दी। तब पक्षी राज गरुड़ को बहुत पछतावा हुआ और उन्होंने आगे से नाग बलि नहीं लेने का वरदान दिया । इस प्रकार जीमूत वहां ने नाग स्त्री के पुत्र को बचाया कहा जाता है तब से जीवित पुत्रिका व्रत शुरु हुआ।



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story