×

23अप्रैल : किसके संबंध बनेंगे और किसके बिगड़ेंगे, जानने के लिए पढ़िए राशिफल

माह-वैशाख,पक्ष-कृष्ण, वार-मंगलवार, तिथि- चतुर्थी 11:05 ,सूर्योदय-05:52,सूर्यास्त;06:46।शुभ मुहुर्त- अभिजीत मुहर्त -11:53 से 12:46 ,अशुभ मुहुर्त- राहुकाल-दोपहर 03 से 04:30 बजे तक

suman
Published on: 23 April 2019 10:49 AM IST
23अप्रैल : किसके संबंध बनेंगे और किसके बिगड़ेंगे, जानने के लिए पढ़िए राशिफल
X

जयपुर: माह-वैशाख,पक्ष-कृष्ण, वार-मंगलवार, तिथि- चतुर्थी 11:05 ,सूर्योदय-05:52,सूर्यास्त;06:46।

मेष आज किसी खास काम लाभ मिलने के आसार है। भाई-बहन के साथ संबंध बेहतर होंगे। जीवनसाथी बातों से प्रभावित होगा। बिजनेस के मामलों में दिन अच्छा रहेगा। सामाजिक कामों में सफलतान के योग हैं। कुछ नए कामकाज सामने आयेंगे, जिनके लिए कुछ जरूरी लोगों से मुलाकात भी होगी। शाम तक कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशियों का माहौल बन जाएगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें, भाई-बहन के साथ संबंध बेहतर होंगे।

वृष जॉब से जुड़ी कोई बड़ी चुनौती सामने आयेगी, लेकिन आप उस चुनौती से तुरंत ही पार पा लेंगे। घर का माहौल अच्छा बना रहेगा। अचानक धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा । दूसरे लोग आपके कामकाज से प्रभावित होंगे। आपकी तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे। परिवार में मधुरता के साथ विश्वास भी बढ़ेगा। सब लोग एक-दूसरे की मदद के लिये तैयार रहेंगे। सेहत के मामले में आप खुद को बेहतर महसूस करेंगे। जरूरतमंद को वस्त्र दान करें, सफलता कदम चूमेगी।

मिथुन परिवार के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। थोड़ी-सी मेहनत करके अपने उद्देश्यों को आसानी से प्राप्त कर लेंगे। आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगा। बिजनेस के लिए दिन बेहतर है। हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश करें। वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। कुल मिलाकर आज का दिन बेहतर रहेगा।

कर्क आज थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। ऑफिस में काम रफ्तार धीमी रहने वाली है। इससे परेशानी थोड़ी बढ़ेगी। आज बच्चों के साथ समय अच्छा बीतेगा। किसी नए काम पर सोच-विचार कर सकते हैं । किसी बात को लेकर बड़े भाई से थोड़ी अनबन हो सकती है । नए संबंधों से फायदा होने की उम्मीद है। घर के मंदिर में सुबह-शाम घी का दीपक जलाएं, काम में स्थिरता बनेगी।

सिंह आज काम में बिजी हो सकते हैं। किसी मुद्दे को लेकर अपनी बात दूसरों के सामने रखने का मौका मिलेगा, जिसका प्रभाव कुछ लोगों पर साफ दिखेगा। आर्थिक पक्ष थोड़ा कमजोर होगा। खर्चों पर कंट्रोल करने की कोशिश करना चाहिए। परिवार के कुछ मामलों को अनदेखा करने से बचना चाहिए। मित्रों के साथ कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे।

शाहरुख ने ‘भारत के अपने विचार’ पर कहा, विविधतापूर्ण होना अच्छी बात, लेकिन विभाजनकारी होना नहीं

कन्या आज दिन खुशियों से भरा रहेगा। कार्यस्थल में सभी लोगों के साथ बेहतर तालमेल बनेगा। अचानक नए स्रोतों से हुआ धन लाभ आर्थिक स्थिति को संतुलित करता है। शाम को किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं। किसी पुराने मित्र से मिलकर मन प्रसन्न होगा। कोई शुभ समाचार मिलने वाला है। उचित दिशा में की गई मेहनत का पूरा फल मिलेगा।

तुला किसी काम में अनुभवी व्यक्ति से मदद मिलने की संभावना है। परिवार वालों के साथ शॉपिंग करने का प्लान बनायेंगे। पैसों का लेन-देन करने से आपको बचना चाहिए। संगीत से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा। अगर कुछ दिनों से अपने कमर दर्द की समस्या से परेशान हैं, तो उससे छुटकारा मिलेगा। किसी तरह की पुरानी बातों पर ध्यान देने से बचना चाहिए। दोस्तों के साथ संबंधों में सुधार आयेगा।

वृश्चिक दाम्पत्य संबंध मधुरता से भरपूर रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में सक्रियता बढ़ेगी। किसी काम में सकारात्मक परिणाम हासिल हो सकते हैं। किसी पुराने दोस्त से मिलने का योग बन रहा है। इस राशि के मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बढ़िया रहेगा। परिवार से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलेगी। सेहत के लिहाज से खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।

धनु परिवार वालों के साथ हंसी ख़ुशी के पल बितायेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा। छात्रों को अपने शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर भी सामने आएंगे। संतान पक्ष की ओर से सुख की प्राप्ति होगी। उन्हें किसी क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। पैसे कमाने के लिये नए तरीके मिलेंगे, जिन पर गौर करेंगे।

मकर किसी समस्या का समाधान निकल सकता है। आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। दूसरों से अपनी पर्सनल बात शेयर करने से बचना चाहिए, साथ ही जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला लेने से बचे। अपनी सोच और व्यवहार को संतुलित रखने की जरूरत है। दाम्पत्य जीवन मधुरता से भरा रहेगा। बिजनेस में स्थिति ठीक रहेगी। अपना काम अच्छे से पूरा कर लेंगे।

कुंभ कोई सोचा हुआ काम पूरा होगा। इस राशि के छात्रों के करियर में नया बदलाव आयेगा, जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद रहने वाला है। सेहत के लिहाज से बढ़िया रहेगा। आप बेहतर महसूस करेंगे। इस राशि के जो लोग सोशल साइट्स के काम से जुड़े हैं, उनकी जान-पहचान किसी ऐसे व्यक्ति से होगी जो उनको काफी लाभ पहुंचाएगा। बिजनेस के किसी काम से आपको बाहर जाना पड़ सकता है।

मीन अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कोई नई योजना आज बना सकते हैं। घरेलू समस्याओं को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने में सफल होंगे। जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, आज उन्हें कोई अच्छी खबर मिलेगी। बड़े अधिकारियों से भी पूर्ण रूप से सहयोग मिलेगा। घर-परिवार में भी स्थिति अनुकूल रहेगी। दोस्तों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग करेंगे। यात्रा मंगलमय रहेगी।



suman

suman

Next Story