×

12 अक्टूबर: इन राशियों के बिजनेस पर है किसी की नजर, रहे सावधान, जानें राशिफल

माह – आश्विन,तिथि – चतुर्दशी ,पक्ष – शुक्ल,वार – शनिवार,नक्षत्र – उत्तराभाद्रपद,सूर्योदय – 06:19,सूर्यास्त – 17:55, चौघड़ियां शुभ – 07:50 से 09:16,चर – 12:07 से 13:33,लाभ – 13:33 से 14:59,अमृत – 14:59 से 16:25।

suman
Published on: 30 July 2023 4:20 PM IST (Updated on: 30 July 2023 4:24 PM IST)
12 अक्टूबर: इन राशियों के बिजनेस पर है किसी की नजर, रहे सावधान, जानें राशिफल
X

जयपुर: माह – आश्विन,तिथि – चतुर्दशी ,पक्ष – शुक्ल,वार – शनिवार,नक्षत्र – उत्तराभाद्रपद,सूर्योदय – 06:19,सूर्यास्त – 17:55, चौघड़ियां शुभ – 07:50 से 09:16,चर – 12:07 से 13:33,लाभ – 13:33 से 14:59,अमृत – 14:59 से 16:25।

‘जय श्री राम’ बोलने पर बीजेपी कार्यकर्ता पर टीएमसी वर्कर्स ने बरसाई गोली

मेष शनिवार को बच्चों के साथ वक्त गुजारेंगे। आध्यात्मिक तौर पर ज्यादातर लोग जुड़ेंगे। परिवार में मांगलिक काम होगा। लेकिन फिर भी अकेलेपन से परेशान रहेंगे। ऑफिस में अधिकारियों से अनबन हो सकती है। बच्चों का ध्यान रखें। प्रेम संबंध के लिए दिन उत्तम नहीं हैं।

वृष शनिवार को संतानपक्ष को लेकर चिंतित रहेंगे। घर-परिवार में सुख शांति रहेगी। नौकरी में जिम्मेदारी बढ़ेगी। बिजनेस में सतर्क रहे। घर में मेहमान आएंगे। सेहत का ध्यान रखें, साथ ही खानपान पर भी ध्यान दें। स्वादिष्ट भोजन से सेहत पर भी असर दिखेगा। जीवनसाथी का व्यवहार आपको सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ाएगा।

मिथुन शनिवार को बेकार की बातों पर ध्यान न दे। पुराने दोस्तों से मिलेगे तो गिले-शिकवे भुलाकर मस्ती-मनोरंजन करें। बहुत जरूरी ना हो तो लेन-देन भी न करें। छात्रों के लिए अच्छा दिन है। चिंता तनाव से दूर रहे। नौकरी व बिजनेस में ध्यान रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें।

कर्क शनिवार को परिवार के साथ मतभेद न करें। परिवार को समय दें। जीवनसाथी के प्रति ईमानदार रहे। किसी सामाजिक या सांस्कृतिक गतिविधि का हिस्सा रहेंगे। वाहन से सचेत रहें। चलाते वक्त ध्यान रखें। नौकरी व बिजनेस के सिलसिले में यात्रा करेंगे।

गोरखपुर जेल में बवाल: कैदियों ने डिप्टी जेलर समेत चार को पीटा, हो रहा पथराव

सिंह शनिवार को जातक को आकस्मिक धन लाभ होगा। रुके हुए काम पूरे होंगे। बेरोजगार को रोजगार मिलेगा। नौकरी में काम की अधिकता रहेगी। जीवनसाथी के लिए खरीददारी करेंगे। घर-परिवार में सुख-शांति छाई रहेगी। संतान सुख का आनंद लेंगे। बिजनेस में सबकुछ सामान्य चलेगा।

कन्या शनिवार को जमीन या नए मकान की खरीद करेंगे। परिवार के साथ सामान्य व्यवहार करेंगे। जीवनसाथी पर जिम्मेदारियां बढ़ने से घर का माहौल थोड़ा बोझिल होगा। किसी गलत तरीके से धन लाभ करेंगे जो भविष्य के लिए सही नही है। बच्चों का ख्याल रखें । सेहत बिगड़ने परेशान रहेंगे। बिजनेस में विस्तार के मार्ग खुलेंगे।

तुला शनिवार को जीवनसाथी की खराब तबियत घर के माहौल बिगाड़ कर रखेगा। सारे परिवार का मन खराब तबियत की वजह अशांत रहेगा। नौकरी में प्रमोशन या नई नौकरी की खुशी फीकी लगेगी। बच्चों का खास ख्याल रखे। खान पान पर ध्यान दे। किसी को उधार ना दे। दोस्तों के लिए उपहार की खरीद करेगी।।

वृश्चिक शनिवार को किसी की बात ना माने नहीं तो ऑफिस का माहौल खराब होगा। बिजनेस में पार्टनरशिप पर आंखमूंद कर भरोसा न करें। पुराने दोस्तों से मिलकर आज के दिन का अच्छा बनाएंगे। जीवनसाथी की बातों का नजर अंदाज कर अपने रिश्ते को मजबूत बनाएं। धार्मिक काम में मन लगेगा।

हरियाणा: मर गए धरने पर बैठे 5 किसान, चुनाव प्रचार में बिजी है सरकार

धनु शनिवार को किसी पर आरोप लगाने से बचें। अपने काम को ईमानदारी से करें। सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। सरकारी नौकरी भी लग सकती है। बिजनेस में कागजी दस्तावेज को साफ-साफ रखें। परिवार के सहयोग से हर मसला सुलझा लेंगे। छात्रों का परीक्षा में परिणाम सकारात्मक होंगे। किसी गरीब को खाना खिलाएं।

मकर शनिवार को किसी से भी लेन-देन करेंगे। परिणाम भविष्य में आपके पक्ष में होगा। नौकरी के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। बिजनेस को लेकर सतर्क रहें। धोखा खा सकते हैं। माता-पिता की सेहत का खास ख्याल रखे। वाणी पर भी संयम रखना होगा। पढ़ाई में जातक का मन न के बराबर लगने वाला है। हनुमान जी का ध्यान करें।

कुंभ शनिवार को जातक को कई नए अवसर मिलेगे। बिजनेस में पार्टनरशीप पर ध्यान दे, किसके साथ जल्दबाजी न करें। नौकरी में कई नए अवसर मिलेंगे। निर्णय सोच-समझकर लें। जीवनसाथी व बच्चे के साथ वक्त बिताएंगा या घूमने जाएंगे। विदेश यात्रा के योग बन रहे है। जातक का परीक्षा मे परिणाम आशा के अनुरुप आएगा।

मीन शनिवार को बिजनेस में हानि से जातक का मन दुखी रहेगा, लेकिन साथ ही संतान सुख की खबर से आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। नौकरी में अच्छा पैकेज मिलेगे। प्रेम-संबंध प्रगाढ़ होगे। दूर के रिश्तेदार से कोई खराब खबर सुनने को मिल सकती है। घर में विलासिता के चीजों पर खर्च करें।



suman

suman

Next Story