×

25 जुलाई: कैसा रहेगा गुरुवार का दिन, जानने के लिए देखें पंचांग व राशिफल

25 जुलाई को माह – श्रावण, तिथि – अष्टमी – 19:23:10 तक ,नक्षत्र – अश्विनी – 17:39:27 तक,पक्ष – कृष्ण, योग – धृति – 08:59:39 तक, वार – गुरूवार, सूर्योदय – 05:38:16, सूर्यास्त – 19:16:40

suman
Published on: 25 July 2019 8:41 AM IST
25 जुलाई: कैसा रहेगा गुरुवार का दिन, जानने के लिए देखें पंचांग व राशिफल
X
व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कि

जयपुर 25 जुलाई को माह – श्रावण, तिथि – अष्टमी – 19:23:10 तक ,नक्षत्र – अश्विनी – 17:39:27 तक,पक्ष – कृष्ण, योग – धृति – 08:59:39 तक, वार – गुरूवार, सूर्योदय – 05:38:16, सूर्यास्त – 19:16:40

मेष 25 जुलाई गुरूवार को मन में आ रहे नकारात्मक विचार से दूर रहे। किसी के साथ मन-मुटाव हो सकता है। कार्यक्षेत्र में शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों की सेवा से शुभ फल मिलेगा। प्यार में पार्टनर का साथ मिलेगा। जीवनसाथी के साथ मधुरता का संबंध रहेगा।

वृष 25 जुलाई गुरूवार को नौकरी करने वालों के लिए दिन काफी अच्छा है। उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। पारिवारिक सुख में कमी होगी, किसी रिश्तेदार या मित्र के साथ झगड़ा हो सकता है सावधान रहें।जातक अपने काम पर विशेष ध्यान रखें।

मिथुन 25 जुलाई गुरूवार को शरीर में आलस्य की वृद्धि होगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। सार्वजनिक काम जीवनसाथी के साथ में हिस्सा लेंगे। जीवनसाथी के साथ तनाव की स्थिति रहेगी। खानपान पर ध्यान दे।

कर्क 25 जुलाई गुरूवार को परिवार की तरफ से खुशी मिलेगी। मन में शांति रहेगी, आज के दिन शुरु काम का परिणाम अच्छा रहेगा। माता-पिता की सेवा करें, शुभ फल मिलेगा। कहीं घूमने जा सकते हैं।

केंद्र सरकार: अजय भल्ला हो सकते हैं नए गृह सचिव,एससी गर्ग होंगे नए ऊर्जा सचिव

सिंह 25 जुलाई गुरूवार स्वभाव में गुस्सा अधिक रहेगा। जिसके कारण नुकसान होगा। आलस बढ़ेगा। सेहत का ध्यान रखें। भगवान की आराधना करें। प्रेम प्रसंग की बातें सुनाई देगी। बच्चों की तरफ से खुशखबरी देखने को मिलेगी।

कन्या 25 जुलाई गुरूवार को जातक में नया जोश और उत्साह देखने को मिलेगा। परिवार का सहयोग अच्छे से प्राप्त होगा। पढ़ाई करने वालों के लिए दिन कुछ खास नहीं है। परीक्षा में परिणाम निराशाजनक होंगे। परिवार के साथ तालमेल बिठाकर चले। धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

तुला 25 जुलाई गुरूवारको काफी ज़्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ऑफिस में हालात सही नहीं रहेंगे। स्वास्थ्य प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। आज मान-सम्मान घटेगा। बच्चो के लेकर माता-पिता बनें जातक परेशान रहेंगे।

वृश्चिक 25 जुलाई गुरूवार को जातक अपनी मेहनत से काम को पूरा करने में दूसरों की मदद भी मिलेगी। शिक्षा के क्षेत्र में जातक योग्यताके अनुसार शुभ परिणाम मिलेंगे। परिवार के साथ अच्छा तालमेल बनाकर रखें।

रेलवे के खाने में बार-बार मिल रही थी छिपकली, सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान

धनु 25 जुलाई गुरूवार को व्यवहार में गुस्सा देखने को मिलेगा।किसी के साथ मनमुटाव के हालात पैदा हो सकते हैं।ऑफिस में नुकसान उठाना पड़ सकता है।बिजनेस को लेकर सावधान रहे। परिवार के साथ खुशी का माहौल रहेगा। भाई-बहन के साथ रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी।

मकर 25 जुलाई गुरूवार को जातक सचेत रहने की आवश्यकता है कोई अनहोनी हो सकती है। किसी की बातों में आकर कोई काम न करें। नुकसान उठाना पड़ सकता है। बड़े बुजुर्गों की सेवा करने से शुभ फल प्राप्त होंगे।

कुंभ 25 जुलाई गुरूवार को के साथ कोई घटना घटेगी। जिसके लिए विपरित परिस्थितियां पैदा होगी। कार्यक्षेत्र में प्रत्येक कार्य में परेशानी आएंगी। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। शादी के लिए बात पक्की होगी।

मीन 25 जुलाई गुरूवार घर परिवार से मिलने वाले सुख में कमी देखने को मिल सकती है।स्वभाव में जिद्दीपन देखने को मिलेगा। पिता के स्वास्थ्य को लेकर दिक्कतें आएगी। नौकरी में संघर्ष की स्थिति रहेगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे।



suman

suman

Next Story