×

6JAN: कैसा रहेगा सोमवार, होगा शुभ या अशुभ, पढ़िए अपना राशिफल

तिथि- एकादशी, नक्षत्र-भरणी, माह-पौष,पक्ष-शुक्ल,दिन- सोमवार, सूर्योदय-7.18, सूर्यासेत-17.35। एकादशी का व्रत है आज तो भगवान विष्णु की पूजा करना हर जातक को करना चाहिए।

suman
Published on: 6 Jan 2020 6:40 AM IST
RASHI
X

जयपुर: तिथि- एकादशी, नक्षत्र-भरणी, माह-पौष,पक्ष-शुक्ल,दिन- सोमवार, सूर्योदय-7.18, सूर्यासेत-17.35। एकादशी का व्रत है आज तो भगवान विष्णु की पूजा करना हर जातक को करना चाहिए।

मेष सोमवार को संवेदनशीलता का अनुभव करेंगे। जिसके कारण किसी की भावना को चोट लग सकती है। आज सेहत से परेशान रहेंगे। मकान या जमीन के दस्तावेज पर आज काम न करें। मानसिक उग्रता को दूर करने के लिए आध्यात्मिकता, योग का सहारा लें।

वृष सोमवार को ज्यादा संवेदनशील व भावुक होंगे। जिससे मन में स्नेह का गुबार उठेगा। नौकरी व बिजनेस में सामान्य स्थिति रहने वाली है। कल्पना शक्ति से सृर्जनात्मक काम कर सकेंगे। परिवारवाले या दोस्तों के साथ अच्छा भोजन करने का मिलेगा। कोई आकस्मिक कारण से प्रवास करना पडेगा। पैसों के बारे ध्यान रखने से उसका आयोजन कर सकेंगे।

मिथुन सोमवार को रिश्तेदार व मित्रों के साथ मुलाकात से खुशी का अनुभव करेंगे। आर्थिक योजना से लाभ मिलेगा।हर काम को जातक आसानी से पूरा कर लेंगे। नौकरी व बिजनेस में अनुकूल वातावरण रहेगा। और साथियों का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के साथ प्यार बढ़ेगा।

कर्क सोमवार को बच्चों के मन में प्यार की छलक देखेंगे। दोस्त, स्वजन एवं सम्बंधी की ओर से भेट- सौगात मिल सकते हैं व उनके साथ दिन खुशी में बिता सकेगें। स्वादिष्ट भोजन एवं परिवार के साथ यात्रा पर जाएंगे। पत्नी के संग से मन प्रसन्न रहेगा।

सिंह सोमवार को कोर्ट- कचहरी में सावधानी बरतें। मन किसी बात को लेकर दुखी होगा। उसके प्रवाह में आकर कोई अनैतिक काम न करे उसका ख्याल रखें। महिलाओं के बारे में विशेष ध्यान रखें। वाणी में संयम रखें। विदेश से शुभ समाचार मिलेंगे। जीवनसाथी या प्यार में सबकुछ आपके मनमुताबिक होगा। नौकरी अच्छे पैकेज पर मिलेगी। बिजनेस में भी लाभ होगा।

यह पढ़ें.... चरण स्पर्श केवल अभिवादन या कुछ और, जानिए धर्म व विज्ञान का तर्क

कन्या सोमवार को घर, परिवार व व्यापार क्षेत्र में लाभ मिलेगा। मित्रों के साथ आनंददायक समय बितेगा। परिवार बच्चे व पत्नी के साथ ज्यादा निकटता बनाएंगे। महिला मित्र से विशेष लाभ मिलेगा।। धनप्राप्ति के लिए भी शुभ समय है। व्यापार के पैसे लेने के लिए अच्छा समय व लाभ प्राप्ति वाला होगा। अविवाहितो के लिए जीवनसाथी की तलाश में सफलता मिलेगी।

तुला सोमवार को नौकरी में पदोन्नति के योग हैं। नौकरी व ऑफिस में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। मन में भावनात्मकता बढेगी। मां की ओर से फायदा होगा। उत्तम विवाहसुख मिलेगा। जमीन जायदाद के दस्तावेज पा सकेंगे। बिजनेस के क्षेत्र में अच्छा एवं सफल दिन है।

वृश्चिक सोमवार को जातक का दिन प्रतिकूलताओं एवं अनुकूलताओं से मिश्रित होगा। लेखन में नाम कमाएंगे। बिजनेस में प्रतिकूल परिस्थिति रहेगी। जातक के लिए अधिकारियों का रवैया नकारात्मक रहेगा। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद- विवाद न करे। संतान से मतभेद हो सकते हैं। परिवार के साथ यात्रा पर जाएंगे।धन खर्च होगा।

धनु सोमवार को जातक खाने- पीने में खास ध्यान रखें। कार्य सफलता में विलंब होने के कारण निराशा का अनुभव होगा। काम समय से पूरा नहीं होगा। काम का बोझ ज्यादा रहेगा। नये काम की शुरुआत न करे। शारीरिक स्वास्थ्य बिगडेगा। मन बेचैन रहेगा। बोलने पर संयम रखें। खर्च ज्यादा होगा।

यह पढ़ें.... 6 जनवरी को करें यह व्रत, भरेगी सूनी गोद, होगी लक्ष्मीवान संतान

मकर सोमवार को पैसों की दृष्टि से बहुत अच्छा रहेगा। बिजनेस में वृद्धि के योग हैं। इसके अलावा निवेश से मिलनेवाले पैसे में वृद्धि होगी। प्रेमियों के लिए प्रणय का योग है। विपरित लिंग के प्रति आकर्षण रहेगा। सुंदर भोजन, वस्त्र परिधान एवं वाहनसुख प्राप्त होगा। रोजगार में नया अवसर मिलेगा। दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करेंगे।

कुंभ सोमवार को बिजनेस के कार्यों में सफलता मिलेगी एवं यश बढ़ेगा। स्वभाव में ज्यादा भावुकता रहेगा। मायके की ओर से कोई अच्छा समाचार मिलने वाला है। घर में खुशी का माहौल होगा। नौकरी में भी साथियों का साथ मिलेगा। तन एवं मन से खुशी का अनुभव करेंगे। परिवार का माहौल सुखशांति भरा रहेगा। एकादशी व्रत करें व विष्णु भगवान की पूजा करें।

मीन सोमवार को विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन हैं। उनको अभ्यास में सफलता मिलेगी एवं प्रगति के लिए नया रास्ता खुलेगा। अपनी कल्पना शक्ति से साहित्य लेखन में नया काम करेंगे। प्रेमी जोड़ा एक दूसरे का सानिध्य पाएंगे। स्वभाव में ज्यादा भावुकता व कामुकता रहेगी। दोस्तों पर खर्च होगा।



suman

suman

Next Story