TRENDING TAGS :
7अगस्त :किसके लिए शुभ व किसके लिए रहेगा अशुभ बुधवार, जानिए पंचांग व राशिफल
माह – श्रावण, तिथि – सप्तमी, सूर्योदय – 05:45, सूर्यास्त – 19:07, पक्ष – शुक्ल, वार – बुधवार, नक्षत्र – स्वाति , राहुकाल – 12:26:45 से 14:07:03 तक।
जयपुर: माह – श्रावण, तिथि – सप्तमी, सूर्योदय – 05:45, सूर्यास्त – 19:07, पक्ष – शुक्ल, वार – बुधवार, नक्षत्र – स्वाति , राहुकाल – 12:26:45 से 14:07:03 तक।
मेष आज बुधवार का दिन गणेश जी कृपा बरसने वाली है। जीत का जश्न जातक के जीवन में को ख़ुशियां भर देगा। निवेश सोच-समझकर करें,नहीं तो नुकसान संभव है। घर में कुछ बदलाव होने से इमोशनल रहेंगे। परिवार के साथ परेशानियों में जीवनसाथी का साथ दुख को कम करेगा। नौकरी व बिजनेस में सामान्य दिन रहेगा।
वृष योग व मेडिटेशन से बुधवार की शुरुआत करें। परिवार या रिश्तेदार हो या जीवनसाथी वाद-विवाद से बचें। खराब मौसम की वजह से बिजनेस में नुकसान हो सकता है। नौकरी में भी ऑफिस मे सहयोगियों से सतर्क रहें। दोस्तों के साथ मौसम का मजा लेंगे।
मिथुन बुधवार के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। अपने गुस्से पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो दिन आपके पक्ष में है अगर मौसम धोखा ने दे । आपके जीवनसाथी की ओर से कोई ख़ास उपहार आपके मन में खुशी भरेगा। नई नौकरी मिलेगी, साथ ही पुरानी नौकरी में भी सम्मान बना रहेगा।
कर्क बुधवार का दिन जातक नकारात्मकता से दूर रहे। किसी पर भी भरोसा न करे। निवेश करने से पहले विचार कर ले। जीवनसाथी से झगड़ा होने से मानसिक तनाव बढ़ेगा। ग़ुस्से पर क़ाबू रखें और ऐसा कुछ भी करने से बचें जिसके पछताना पड़े। ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी। साथ ही आप ऑफिस पॉलीटिक्स का मजा लेंगे। बिजनेस में आकस्मिक लाभ होने से परिवार मे जश्न रहेगा।
गोवंश की रक्षा के लिए सरकार पशुपालकों की आर्थिक मदद करेगी
सिंह बुधवार का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा, क्योंकि ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। निवेश करके पैसा बना सकते हैं। दोस्तों को साथ मस्ती करेंगे। क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। नौकरी में बहुत अच्छा नहीं रहेगा, ऑफिस में कई मामलों में आपसी असहमति बन सकती है। बिजनेस में सबकुछ सामान्य चलेगा।
कन्या बुधवार को गर्भवती महिलाओं को खास ख़्याल रखने की ज़रूरत है। अगर संभव हो तो ऐसे लोगों से दूर रहें जो गलत काम करते हैं। धन लाभ होगा। वेतनवृद्धि व प्रमोशन के योग है। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन खर्च भी बढ़ेगा। अपने जीवनसाथी पर क्रोध करेंगे,खूद पर क़ाबू रखेंगे।
तुला सेहत के लिए बढ़िया है बुधवार का दिन। प्रेम संबंध में सबकुछ आपके मन मुताबिक होगा। परिवार व जीवन साथी के साथ सबकुछ सामान्य चलेगा। बिजनेस हानि व लाभ दोनों के योग है। गणेश जी का ध्याम कर काम शुरु करें। नौकरी मे सब आपके काम की ,ड्रेसअप की प्रशंसा करेगे।
वृश्चिक बुधवार को जातक को अधिक परिश्रम से अच्छे परिणाम मिलेंगे। परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने वाला होगा। परिवार में किसी बुज़ुर्ग की ख़राब तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। प्रेम संबंध में एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाएंगे। अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं। बिजनेस व नौकरी में भागदौड़ का दिन है।
सावन, शिव और सोमवार, इस वजह से होती है सावन में बारिश
धनु बुधवार को गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, नहीं तो नुकसान भुगतना पड़ सकता है। नए क़रार फ़ायदेमंद रहेंगे, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं मिलेगा। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। घर के माहौल की वजह से उदास हो सकते हैं। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएं, नौकरी व बिजनेस में दूसरों पर भरोसा ना करें।
मकर बुधवार को आर्थिक परेशानी होगी हैं। सलाह के बिना निवेश करेंगे, तो नुक़सान होगा। शाम को परिवार के साथ कही घूमने जाएंगे। आज उपहार मिलने की उम्मीद है। बिजनेस में किसी को पार्टनर न बनाएं। नौकरी में सहयोग से अच्छा करेंगे।
कुम्भ बुधावर को परिवारकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ मस्ती करेंगे। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंक-झोंक हो सकती है। आज घर में मेहमानों का आना जाना लगा रहेगा। इससे थोड़ी परेशानी होगी। बिजनेस के काम से बाहर जा सकते हैं। किसी नई नौकरी का अच्छे पैकेज पर ऑफर मिल सकता है।
मीन बुधवार को बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। अपने साथी की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार बना रहेगा। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है।