×

चमत्कारी दिन: सप्ताह के इस 'वार' को करेंगे ये काम, तो किस्मत रहेगी मेहरबान

ऐसे में बुधवार के दिन किए गए शुभ कार्य आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आएंगे। शास्त्रों में बुधवार के दिन बताए गए उपायों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो  लाभकारी हैं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 23 Sept 2020 8:15 AM IST
चमत्कारी दिन: सप्ताह के इस वार को करेंगे ये काम, तो किस्मत रहेगी मेहरबान
X
यह गणेश स्तोत्र करता है हर संकट का नाश, होती है गुणवान संतान, इस दिन करें जाप

जयपुर: हिंदू धर्म में साल के हर दिन और हर माह का महत्व है और ये दिन ईश्वर से समर्पित है। जैसे आज बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित हैं। इस दिन गणपति जी का पूजन किया जाता हैं। विघ्नहर्ता भगवान गणेश का पूजन हर संकट को दूर कर जीवन में खुशियों का आगमन करता हैं। भगवान गणेश बुध ग्रह के अधिष्‍ठाता भी हैं। ऐसे में बुधवार के दिन किए गए शुभ कार्य आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आएंगे। शास्त्रों में बुधवार के दिन बताए गए उपायों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो लाभकारी हैं।

यह पढ़ें...राशिफल 23 सितंबर: ऑफिस में काम का रहेगा प्रेशर या मिलेगी खुशी का खबर, जानें…

शुभ कार्य के लिए बुध शुभ

बुधवार के दिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर कार्य बनने लगते हैं। दक्षिण, पूर्व या दक्षिण-पश्चिम दिशा या उत्तर व पश्चिम में यात्रा करना बेहद शुभ माना जाता है। बुधवार के दिन अगर आप व्यापार या फिर किसी शुभ कार्य के लिए इस दिशा में यात्रा कर रहे हैं तो वह काफी लाभप्रद होता है।

सकारात्मक माहौल

इस दिन कृषि से संबंधित चीजें, व्यापारिक वस्तुओं और शेयरों की खरीद-फरोख्त करते हैं तो यह भी शुभ माना जाता है। इन चीजों की खरीद-फरोख्त से भविष्य में लाभ का मार्ग प्रशस्त होता है और घर का वातावारण सकारात्मक रहता है।

lord ganesha सोशल मीडिया से

इन क्षेत्रों में अनुकूल प्रभाव

लेखन प्रशासन, अकाउंट्स, वकालात जैसे कार्यों के लिए बुधवार का दिन शुभफलदायी होता है। इन क्षेत्रों में कार्य करने से सफलता मिलती है और इनसे संबंधित सभी कार्य बनने लगते हैं क्योंकि यह सभी चीजें बुध ग्रह से संबंधित होती हैं। बुध ग्रह बुधवार के दिन अनुकूल प्रभाव डालता है।

यह पढ़ें...आज से 5 दिन तक होगी बारिश: इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, IMD का अलर्ट

आय में बढ़ोतरी

लेखन, बैंक, कला के क्षेत्र में या फिर ज्योतिष क्षेत्र में कुछ नया करना चाहते हैं या फिर इस क्षेत्र हाथ आजमाना चाहते हैं तो बुधवार का दिन आपके लिए काफी मंगलदायी होगा। इन कार्यों के इस दिन शुरू करने से आपके सफलता मिलती है और इनसे आय भी बढ़ती है।

वाहन के खरीद-फरोख्त

तकनीकी क्षेत्र में कुछ कार्य शुरू करने वाले हैं या फिर वाहन चलना सीखना चाहते हैं तो बुधवार का दिन शुभ रहेगा। इस दिन इन कार्यों के करने से आपको जल्द सफलता मिलेगी और आपका कार्य सफल भी होगा। साथ ही बुधवार का दिन वाहन के खरीदारी के लिए शुभ माना गया है।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story