TRENDING TAGS :
कल होगी ज्योतिषीय हलचल: बनेगा ये शुभ योग, जानिए राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
ज्योतिष अनुसार कल यानि 17 अगस्त का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। सूर्य, मंगल व बुध ग्रह 16 व 17 अगस्त को राशि परिवर्तन कर रहे हैं। इनके साथ ही चंद्रदेव व सूर्य भी राशि परिवर्तन करेंगे। इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से बुधादित्य योग बन रहा है।
जयपुर: ज्योतिष अनुसार कल यानि 17 अगस्त का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। सूर्य, मंगल व बुध ग्रह 16 व 17 अगस्त को राशि परिवर्तन कर रहे हैं। इनके साथ ही चंद्रदेव व सूर्य भी राशि परिवर्तन करेंगे। इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से बुधादित्य योग बन रहा है। बुध ग्रह को वाणी, संचार और बुद्धि का कारक माना जाता है। ज्योतिष के मुताबिक, यह योग ज्यादातर लोगों की कुंडली में पाया जाता है। इसके पीछे का कारण यह है कि सौर मंडल में सूर्य से बुध काफी करीब है।
यह पढ़ें...राशिफल 16अगस्त:इन राशियों के लिए सफलता और असफलताओं वाला रहेगा दिन,जानें
इस समय होगा परिवर्तन
इन ग्रहों का राशि परिवर्तन मिथुन, तुला, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए शुभ है। वहीं इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से बिजनेस वालों को लाभ होगा। सोना, चांदी, व जमीन के भाव में बढ़ोत्तरी होगी। 16 अगस्त को शाम 6 बजकर 34 मिनट पर मंगल अपनी स्वराशि मेष में प्रवेश करेंगे। वहीं बुध 17 अगस्त को सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश कर बुधादित्य योग बनाएंगे। जानिए बुधादित्य योग का 12 राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव-
शुभ योग
मेष बुध के परिवर्तन से जातकों के लिए फायदेमंद है। यह शिक्षा के लिए उत्तम रहेगा। वहीं वैवाहिक जातक को संतान प्राप्ति के योग भी बनेंगे। धार्मिक कर्म करेंगे।
मानसिक अशांति
वृष बुध के परिवर्तन से इस राशि के जातकों के लिए अच्छा नहीं है। इस राशि के जातकों को पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का भी सामना करना पड़ेगा। नए लोगों से मिलने के योग बनेंगे।
यह पढ़ें...घातक योग: कुंडली में इन ग्रहों से रहें सावधान, नहीं मिलता यश, जातक रहते हैं परेशान
संतान प्राप्ति के योग
मिथुन बुध के परिवर्तन से इस राशि के जातकों के कुछ समय से अधूरे सरकारी कार्यों को कराने के लिए यह गोचर शुभ है। मकान खरीदने का सपना पूरा होगा। संतान प्राप्ति के भी योग बनेंगे।
सेहत का खास ख्याल
कर्क बुध के परिवर्तन से इस राशि के जातकों को अचल संपत्ति के कारण भारी नुकसान हो सकता है। ऐसे में भूमि से जुड़े काम को कुछ समय के लिए टाल दें। सेहत का खास ख्याल रखें। ऑफिस में साजिश से बचें।
उच्चाधिकारियों से संबंध अच्छे
सिंह बुध के परिवर्तन से इस राशि के जातकों नौकरी में तरक्की मिलने की संभावना है। उच्चाधिकारियों से संबंध अच्छे बनेंगे। जो भविष्य के लिए लाभप्रद रहेगा।
आर्थिक पक्ष कमजोर
कन्या बुध के परिवर्तन से इस राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष कमजोर हो सकता है। कष्टकारी यात्रा हो सकती है। विदेश नागरिकता या वीजा संबंधी कार्यें में सफलता मिल सकती है।
रुका हुआ धन प्राप्त
तुला बुध के परिवर्तन से इस राशि के जातकों का कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त होगा। छात्रों के लिए यह समय उत्तम है। घर या भूमि खरीदने का योग बन सकता है।
यह पढ़ें...यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: अफसरों पर गिरी गाज, देर रात छीन लिया पद
विदेशी कंपनियों में नौकरी
वृश्चिक बुध के परिवर्तन से इस राशि के जातकों का विदेशी कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन सफल रहेगा। माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें। कानूनी मामलों को हल करने का बेहतर समय है।
पढ़ाई के लिए उत्तम
धनु बुध के परिवर्तन से इस राशि के जातकों का पढ़ाई के लिए उत्तम समय है। विदेशी कंपनी में आवेदन या विदेशी नागरिकता के लिए आवेदन सफल रहेगा।
वैवाहिक जीवन में कड़वाहट
मकर बुध के परिवर्तन से इस राशि के जातकों की सेहत पर बुरा असर पड़ेगा। वैवाहिक जीवन में कड़वाहट आ सकती है। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
यह पढ़ें...अमेरिकी राष्ट्रपति के परिवार के इस खास शख्स का निधन, ट्रंप बोले- वो बहुत याद आएंगे
मान-सम्मान बढ़ेगा
कुंभ बुध के परिवर्तन से इस राशि के जातकों के बिजनेस के लिए यह समय उत्तम रहेगा। वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। सेहत ठीक रहेगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
विरोधियों से सचेत
मीन बुध के परिवर्तन से इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति के साथ स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ेगा। विरोधियों से सचेत रहने की जरुरत है। राज्य सरकार से संबंधित कार्य पूरे हो सकते हैं।