TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमेरिकी राष्ट्रपति के परिवार के इस खास शख्स का निधन, ट्रंप बोले- वो बहुत याद आएंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का निधन हो गया है। उनकी उम्र 71 साल थी। वह अमेरिका के जाने- माने बिजनेसमैन थे।

Newstrack
Published on: 16 Aug 2020 9:47 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति के परिवार के इस खास शख्स का निधन, ट्रंप बोले- वो बहुत याद आएंगे
X
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का निधन हो गया है। उनकी उम्र 71 साल थी। वह अमेरिका के जाने- माने बिजनेसमैन थे।

उनका इलाज न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में चल रहा था। वहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली। व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि भी कर दी है।

व्हाइट हाउस की तरफ से बयान जारी करके कहा गया है कि राष्ट्रपति के छोटे भाई का शनिवार को निधन हो गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने इससे पहले शुक्रवार को न्यूयॉर्क सिटी अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार अपने भाई से मुलाकात की थी।

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा, "भारी मन से कहना पड़ रहा है कि मेरे भाई दिल के बहुत करीब थे। वह सिर्फ मेरे भाई ही नहीं बल्कि सबसे अच्छे दोस्त भी थे। वो बहुत याद आएंगे। उनकी यादें हमेशा मेरे दिल में बनी रहेंगी। रॉबर्ट, आई लव यू।"

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फ़ाइल फोटो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फ़ाइल फोटो

ये भी पढ़ेंः सैनिकों को बड़ा तोहफा: 12 लाख रुपये का लाइफ कवर, एचडीएफसी ने किया एलान

ट्रंप ने वोटर्स को लुभाने के लिए बनाये चार नये संगठन

मालूम हो कि यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब डोनाल्ड ट्रंप लगातार दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की कोशिश में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रंप का चुनाव कैम्पेन वाली टीम ने भारतीय-अमेरिकियों, सिखों, मुसलमानों और अन्य दक्षिण एशियाई समुदाय के मतदाताओं को लुभाने के लिए 4 नए संगठन बनाए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में होने वाले चुनाव में लगभग 13 लाख भारतीय-अमेरिकियों के मतदान करने का अनुमान है। इनमें से करीब दो लाख लोग पेंसिल्वेनिया और 1,25,000 मिशिगन में रहते हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फ़ाइल फोटो

ये भी पढ़ें- सहमी सरकार: केरल हादसे से हुआ कोरोना विस्फोट, सीएम-मंत्री तक पहुंचा खतरा

प्रचार टीम ने इंडियन वॉइसेस फॉर ट्रंप, हिंदू वॉइसेस फॉर ट्रंप, सिख्स फॉर ट्रंप और मुस्लिम वॉइसेस फॉर ट्रंप का गठन किया है। टीम का कहना है कि अमेरिका में इन समुदायों के सदस्य राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के समाजवादी एजेंडे के खिलाफ एकजुट करने का काम करेंगे।

ये भी पढ़ेंः मोदीजी जान बचाओः कोरोना से लड़ाई में जान गंवा रहे निजी डॉक्टर्स, नहीं मिल पाता इलाज



\
Newstrack

Newstrack

Next Story