TRENDING TAGS :
ये पानी कर देगा आपको मालामाल, नहीं रहेंगे किसी के कर्जदार, जानें और उपाय
मानसून का सीजन आ चुका है। अब तो लगभग पूरे देश में बारिश होनी शुरू हो गइ है। वैसे भी सावन का महीना बारिश का महीना होता है इस बारिश से मन को सुकून मिलता है। बारिश का पानी देखना हमें अच्छा लगता है इसके साथ ही शायद आपको पता नहीं होगा की बारिश के इस पानी से हम अपनी कई मुश्किलों को आसान भी कर सकते है।
लखनऊ : मानसून का सीजन आ चुका है। अब तो लगभग पूरे देश में बारिश होनी शुरू हो गइ है। वैसे भी सावन का महीना बारिश का महीना होता है इस बारिश से मन को सुकून मिलता है। बारिश का पानी देखना हमें अच्छा लगता है इसके साथ ही शायद आपको पता नहीं होगा की बारिश के इस पानी से हम अपनी कई मुश्किलों को आसान भी कर सकते है।
वास्तु में ऐसा माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति कर्ज को लाख प्रयास करने के बाद भी नहीं चूका पा रहा है तो उसे बारिश के पानी से इस उपाय को करना चाहिए कर्ज की स्थिती से बाहर निकल जाएगा। बारिश नया उत्साह लेकर आती है। फुहारें मन को सुकून पहुंचाती हैं साथ ही धरती मां को भी हराभरा कर देती है। वास्तु में भी बारिश से जुड़े कुछ उपाय हैं, जिन्हें अपनाने से जीवन में आ रही बाधाओं को बारिश का पानी दूर करता है। जानते हैं इन उपायों के बारे में।
यह पढ़ें...राशिफल 11 जुलाई: धुन राशि वाले काम में ना करें जल्दबाजी, जानें बाकी का भाग्य
बारिश के पानी से स्नान
वास्तुनुसार अगर कोई व्यक्ति कर्ज को लाख प्रयास करने के बाद भी उतार नहीं पा रहा है तो बारिश का पानी उसे कर्ज की स्थिति से बाहर निकाल देगा। इसके लिए एक बाल्टी में बारिश का पानी जमा करें और इस पानी में दूध डाल दें। भगवान का स्मरण कर इस पानी से स्नान करें। ऐसा करने से सिर से कर्ज का बोझ उतर जाएगा।
आर्थिक तंगी दूर
अगर व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा है तो पीतल के बर्तन में बारिश के पानी को एकत्र कर मां लक्ष्मी का इस जल से अभिषेक करें। घर में अगर आर्थिक तंगी बनी रहती है तो इसके लिए मिट्टी के घड़े को बारिश के पानी से भरकर घर में उत्तर दिशा में रख दें। ऐसा करने से घर से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है।
यह पढ़ें...आपकी कुंडली का ये योग बनाएगा आपको सफल राजनेता, जानें कैसे..
दांपत्य जीवन में मधुरता
एक कटोरी में बारिश का पानी भरकर छत पर रख दें और धूप लगने के बाद पानी को भगवान का नाम लेकर आम के पत्तों पर छिड़क दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन की वृद्धि होती है। बारिश के पानी को एक कांच की बोतल में भरकर बेडरूम में रखने से दांपत्य जीवन में मधुरता आती है।