×

Ravivar Ke Upay In Hindi: नहीं मिल रहा सम्मान, धन को लेकर है परेशान तो रविवार को इन मंत्र और उपायों से होगा चमत्कार

Ravivar Ke Upay In Hindi: सूर्य देव को रविवार का दिन प्रिय है। जिनकी कुंडली में भी सूर्य कमजोर है, मान-सम्मान की कमी है, वो अपने जीवन में सफलता के लिए रविवार को कुछ काम करे तो सूर्य की कृपा बरसती है...

Suman Mishra। Astrologer
Published on: 12 Aug 2023 6:58 PM IST (Updated on: 13 Aug 2023 7:26 AM IST)
Ravivar Ke Upay In Hindi: नहीं मिल रहा सम्मान, धन को लेकर है परेशान तो रविवार को इन मंत्र और उपायों से होगा चमत्कार
X
Ravivar Ke Upay In Hindi (सांकेतिक तस्वीर, सोशल मीडिया)

Ravivar Ke Upay In Hindi: सूर्य देव रविवार के दिन का स्वामी है। जिनका सूर्य कमजोर होता है उन्हें रविवार( Sunday) के दिन सूर्यकी पूजा लाल फूल और रोली से करने से सूर्य का प्रभाव पड़ता है। इस दिन सूर्य की विधिवत पूजा करने से मनचाहा फल मिलता है। क्योंकि सूर्य देव ( sun worship) एकमात्र ऐसे देवता हैं जो नियमित रूप से सभी लोगों को साक्षात दर्शन देते हैं। इसलिए रविवार के दिन सूर्य देव की उपासना करनी चाहिए।

रविवार का महत्व

धर्मानुसार रविवार का दिन सूर्य देव को पूरी श्रद्धा-भक्ति के साथ रविवार के दिन सूर्यदेव की उपासना कर जल अर्पित किया जाए, तो आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। यदि कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोली खिलानी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में सूर्य मजबूत होते हैं और व्यक्ति के जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं।

रविवार के दिन स्नानादि करके उगते सूरज को जल दिया जाए, और उसके बाद माता लक्ष्मी का पूजन किया जाए तो ऐसा करने से घर में धन संपदा की कमी नहीं होती है।रविवार के दिन नियमित रूप से आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें तथा सूर्य देव को लाल फूल अर्पित करें। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होकर भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। नौकरी और कारोबार में तरक्की के लिए रविवार के दिन गुड़ और चावल को मिलाकर बहते जल में प्रवाहित करें.

रविवार को पढ़ें ये सूर्य मंत्र

ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:।

ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।

ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।

ॐ घृणि सूर्याय नम: ।

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।

ॐ सूर्याय नम: ।

रविवार के दिन सुबह स्नानादि करें और साफ कपड़े पहन लें।इस दिन काले और गहरे रंग के कपड़े न पहनें।एक लोटे में शुद्ध व साफ जल लेकर उसमें रोली, लाला फूल, अक्षत, शक्कर, चंदन आदि मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें।इसके बाद पूजा के लिए एक चौकी तैयार कर लीजिए।चौकी में लाल रंग का कपड़ा रखकर सूर्य देव की तस्वीर स्थापित करें।भगवान को रोली, अक्षत, सुपारी, फूल आदि चढ़ाएं।फल व मिष्ठान का भोग लगाएं और फिर धूप दिखाएं।अब रविवार की व्रत कथा पढ़े या सुने।अंत में सूर्य देव की आरती जरूर करें।रविवार के दिन सूर्योदय से पूर्व उठना चाहिए।

रविवार को न करें ये सारे काम

रविवार के दिन नमक का त्याग करें।

इस दिन मांस-मदिरा से दूर रहें।

रविवार के दिन बाल-दाढ़ी न कटवाएं।

इस दिन बदन में तेल मालिश भी नहीं करनी चाहिए।

आज के दिन तांबा धातु से जुड़ी चीजों की खरीद-बिक्री न करें।

दूध को जलाने से संबंधित जैसे (घी निकालना आदि) काम न करें।

आज के दिन ग्रे, काला, नीला और गहरे रंग के कपड़े न पहनें।

रविवार को ये उपाय जरूर करें

  • रविवार के दिन गाय को रोटी खिलानी चाहिए ऐसा करने से हर काम में सफलता की संभावनाएं बढ़ती हैं।
  • रविवार के दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें। इससे सभी मनोरथ पूर्ण करते हैं।
  • रविवार को सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन लाभ होता है।
  • रविवार के दिन माथे पर चंदन लगाना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है।
  • रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाना शुभ होता है। ऐसा करने से धन की कमी नहीं रहती है।
  • रविवार के दिन शाम को गाय घी का दिया जालना चाहिये।
  • रविवार शाम को पीपल के पत्ते पर अपनी मन की मुराद लिखकर नदी के बहुत हुए जल में प्रवाहित करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है।
  • रविवार को सोने से पहले एक गिलास गाय का दूध अपने सिरहाने रखकर सो जाएं और सुबह पूजा के बाद यह दूध ग्रहण करें।
  • कहते हैं कि रविवार के दिन नई झाडू खरीदकर लाएं और अगले दिन मंदिर में रखें।
  • रविवार के दिन चीटियों को शक्कर खिलाना चाहिये, ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं।



Suman Mishra। Astrologer

Suman Mishra। Astrologer

Next Story