TRENDING TAGS :
Shukra Grah In Kundli: सावधान! कुंडली में शुक्र अस्त तो जिन्दगी पस्त
Shukra Grah In Kundli: कुंडली में अगर शुक्र अस्त हो गया तो आप यह समझ जाइए जीवन में हर तरह से हर चीजों का अस्त होना।
Shukra Grah In Kundli: कुंडली में अगर शुक्र अस्त हो गया तो आप यह समझ जाइए जीवन में हर तरह से हर चीजों का अस्त होना।
चाहे जीवन का सुख ऐश्वर्य हो या वैवाहिक जीवन हो।
या हमारी धन दौलत हो शुक्र अस्त होने पर कुंडली में बहुत सारी कठिनाइयां सामने आती हैं
ऐसा जातक जिंदगी भर स्ट्रगल ही करता रहता है । मेहनत करता रहेगा । लेकिन मेहनत का फल उसको कभी भी नहीं मिल पाता ।
क्योंकि शुक्र का जो सिंबल भी है वह एक बैल का है । तो कहने का मतलब यह हो जाता है की बेल की तरह ही जातक हो जाता है ।
उसको हमेशा आलस आता रहेगा । आलसी रहेगा । जैसे कि एक खेत जोता हुआ बैल होता है । इस तरह से उस जातक का रहन-सहन हो जाता है।
लेकिन अगर पुरुषों का शुक्र अस्त हो जाए।
तो सभी कामों में रुकावटें आनी शुरू हो जाती है । सबसे ज्यादा असर पड़ता है वैवाहिक जीवन पर।वैवाहिक जीवन अगर हमारा है तो वहां पर शुक्र अस्त हो गया तो हमें फिजिकल हर तरह से परेशानी आनी शुरू हो जाती है ।और फिर वैवाहिक जीवन में खटपट होनी शुरू हो जाती है।
तो अगर कुंडली में शुक्र अस्त हो रहा हो तो उसको हम पूजा पाठ ,अनुष्ठान, या फिर कोई भी रत्न धारण करने से हमारा शुक्र जो है उजागर हो जाता है ।
ये सौ फ़ीसदी सत्य है मैंने बहुत लोगों को उपाय बताए भी हैं और उनका पूजा पाठ करके भी दिया है ।
जिन लोगों के जीवन में बहुत अंधकार हो गया था ।
(लेखक ज्योतिष एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ हैं।)