×

अमरनाथ गुफा के पास बर्फबारी, गिरा तापमान, विराजमान हुए बाबा बर्फानी

बाबा बर्फानी की वार्षिक यात्रा शुरू होने में अब जहां मात्र 6 दिन ही शेष बचे हैं, वहीं इस बीच पवित्र गुफा के आसपास बर्फबारी हुई है। रविवार शाम से बालटाल और पहलगाम आधार शिविर के पास भी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे तापमान में भारी गिरावट आ गई है।

Vidushi Mishra
Published on: 25 Jun 2019 9:40 AM IST
अमरनाथ गुफा के पास बर्फबारी, गिरा तापमान, विराजमान हुए बाबा बर्फानी
X

नई दिल्ली: बाबा बर्फानी की वार्षिक यात्रा शुरू होने में अब जहां मात्र 6 दिन ही शेष बचे हैं, वहीं इस बीच पवित्र गुफा के आसपास बर्फबारी हुई है। रविवार शाम से बालटाल और पहलगाम आधार शिविर के पास भी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे तापमान में भारी गिरावट आ गई है। भक्तों के लिए खुशखबरी यह है कि बाबा बर्फानी इस बार पवित्र गुफा में पूर्ण आकार में विराजमान हैं।

यह भी देखें... जेल से बाहर आ सकते हैं राम रहीम! खेती को आधार बनाकर लगाई पैरोल की अर्जी

तापमान में लगातार गिरावट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि भक्त इस बार यात्रा समापन तक बाबा बर्फानी के पवित्र हिमलिंग के दर्शन कर पाएंगे। गुफा के साथ लगती पर्वत की चोटियों के अलावा यात्रा मार्ग के पंजतरणी, शेषनाग और पिस्सूटाप पड़ावों पर भी बर्फबारी होने की सूचनाएं मिली हैं। गुफा के इर्द-गिर्द सोमवार दोपहर तक बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा।

पवित्र गुफा के आसपास कई इलाकों में बर्फ की आधा फुट तक परत जम गई है। वहीं यात्रा से पहले दर्शन के लिए पहुंच रहे लंगर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि यात्रा मार्ग और पवित्र गुफा के आसपास अभी भी बर्फ की मोटी परत जमा है।

यह भी देखें... अधीर रंजन की टिप्पणी विवाद के बीच आज अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देंगे मोदी

शिवभक्त इस बार बाबा बर्फानी के दर्शन के साथ ही यात्रा मार्ग के विहंगम नजारों का भी लुत्फ ले पाएंगे। इस बीच लंगर कमेटियों को भी यात्रा शुरू होने से पहले इंतजाम सुनिश्चित करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story