×

इनके पास कभी नहीं टिकता पैसा! देखें लिस्ट, कहीं आप तो नहीं..

हिंदू धर्म में रामायण ग्रंथ को बहुत ​ही विशेष माना जाता है। इस ग्रंथ में बहुत मनुष्यों के बारे में बहुत कुछ बताया गया है, तो आइए आपको इस ग्रंथ के अनुसार बताते है कि आखिर कौन से वो लोग होते हैं जिनके पास पैसा नहीं टिकता है..

Shivakant Shukla
Published on: 25 Jan 2020 9:52 AM GMT
इनके पास कभी नहीं टिकता पैसा! देखें लिस्ट, कहीं आप तो नहीं..
X

लखनऊ: तेजी से बढ़ते महंगाई की इस दुनिया में कौन है जिसको पैसे की जरूरत नहीं होती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास पैसा आता तो है लेकिन टिकता नहीं है, तो आज हम आपको ऐसे 4 लोगो के बारे में बताने जा रहा हूं, जिनके पास कभी भी पैसा नहीं टिकता है।

हिंदू धर्म में रामायण ग्रंथ को बहुत ​ही विशेष माना जाता है। इस ग्रंथ में बहुत मनुष्यों के बारे में बहुत कुछ बताया गया है, तो आइए आपको इस ग्रंथ के अनुसार बताते है कि आखिर कौन से वो लोग होते हैं जिनके पास पैसा नहीं टिकता है..

ये भी पढ़ें—भारत में ऐसा: भयानक कोबरा से घिरे रहते हैं यहां के स्कूल के बच्चे

इन चारों लोगों के पास नहीं टिकता है पैसा

1. अगर आपका जीवन साथी सही नहीं है। तो आपके पास में पैसे नहीं टिक सकते हैं।

2. यदि कोई भी इन्सान लालची है, तो उसके पास में कभी भी धन नहीं रहता है, और हां! वैसे भी कहा ही जाता है कि लालच बुरी बाला है। इसके लिए ही आपको भी लालच को त्यागना चाहिए और धर्म का पालन करना चाहिए।

क्योंकि भगवान भी उसी का साथ देता है, जो की धर्म का पालन करता है। इसके लिए हमेशा धर्म का पालन करना चाहिए|

3. रामायण में इस बात का जिक्र है कि किसी भी इन्सान को अपने ऊपर घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि घमंडी इन्सान के पास भी पैसा नहीं टिकता है।

यदि किसी भी घमंडी व्यक्ति के पास धन है, तो भी वह धन जल्दी से ख़त्म हो जायेगा। माता रानी लक्ष्मी भी उन्हीं के पास में निवास करती है जो दिल के साफ़ होते हैं।

ये भी पढ़ें— भारत की ‘दाढ़ी वाली फौज’: थर-थर कांपते हैं दुश्मन, ऐसे करते हैं आतंकियों का खात्मा

4. रामायण में यह बात साफ़ कही गयी है, कि नशा ही नशे को खाता है। जो कोई व्यक्ति अपनी जिंदगी में किसी भी तरह का नशा करता है।

उस व्यक्ति को पास में धन कभी भी नहीं रहता है। अगर उस व्यक्ति के पास में अपर धन है, तो वह धन उस नशे की लत की वजह से ख़त्म हो जायेगा।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story