TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राशिफल 19 जुलाई: इन 2 राशियों का बढ़ेगा मान सम्मान, जानिए बाकी का हाल

सावन माह के दिन रविवार को कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी तिथि आद्रा  नक्षत्र में सूर्योदय-05.23 और सूर्यास्त 18.55 मिनट पर है। जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 19 July 2020 6:47 AM IST
राशिफल 19 जुलाई: इन 2 राशियों का बढ़ेगा मान सम्मान, जानिए बाकी का हाल
X
अपने परिवार और करीबियों के साथ समय बिताएंगे, जो भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगा। धन संबंधित मामलों के लिए अच्छा रहेगा

जयपुर सावन माह के दिन रविवार को कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी तिथि आद्रा नक्षत्र में सूर्योदय-05.23 और सूर्यास्त 18.55 मिनट पर है। जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा

मेष 19 जुलाई दिन रविवार को जातक का कार्यक्षेत्र में मान सम्मान में वृद्धि होगी। बिजनेस में लाभ मिलेगा। बिजनेस में वृद्धि को देखते हुए विस्तार के बारे में विचार करेंगे। रिश्तेदारों से मिलना होगा। जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे।

वृष 19 जुलाई दिन रविवार को जातक कार्यक्षेत्र में अपने क्रोध पर संयम रखकर कार्य करना होगा। क्रोध आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। बिजनेस से संबंधित यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान दस्तावेजों को लेकर कोई बात न फंसे, इस बात का ख्याल रखें। जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे।

मिथुन 19 जुलाई दिन रविवार को जातक में किसी महत्वपूर्ण बातचीत का हिस्सा बनेंगे। आपको अपने संवाद क्षेत्र में कुछ समस्या का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस में किसी बड़े डील को प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भविष्य की योजना बनाने में व्यस्त होंगे।

कर्क 19 जुलाई दिन रविवार को जातक में कार्य का दबाव अधिक रहेगा। बिजनेस में शुत्र पक्ष से बच कर रहें। सेहत के प्रति सजग रहें। परिवार में किसी सदस्य से विवाद हो सकता है, जिससे मानसिक रूप से आप काफी विचलित रहेंगे। सामाजिक कार्यों में शामिल होंगे।

यह पढ़ें....अयोध्या पर बयान के बाद घर में ही घिरे PM ओली, सड़क पर उतरा नेपाली संत समाज

सिंह 19 जुलाई दिन रविवार को जातक के कार्यक्षेत्र में सकारात्मक उर्जा से कार्य करने की कोशिश करें। नकारात्मक भाव को स्वयं पर हावी न होने दें। बिजनेस में सभी विकल्प को ध्यान में रख कर आगे बढ़ें। भौतिक सुखों की वृद्धि तथा मनोरंजन में रूचि बढ़ेंगी। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। संतान को प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी।

कन्या 19 जुलाई दिन रविवार को जातक में आज अगर आप ईमानदारी, निष्ठा और तत्परता के साथ काम करेंगे तो आपको अपने सारे प्रयासों में सफलता मिलेगी। बिजनेस में आज आपको एकाग्रता और आत्मविश्वास से काम करने की जरूरत है। कई बड़ी सफलताएं प्राप्त करने में सफल रहेंगे।

तुला 19 जुलाई दिन रविवार को जातक में कार्य का दबाव रहेगा। किसी तरह की जिद मन में ना रखें। आज आपका खर्च ज्यादा होगा। क्या खरीदना बेहद जरूरी है, उसी का चुनाव करें। जीवनसाथी के साथ संबंधों में आप किसी तरह के तनाव-दबाव को हावी न होने दें। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।

वृश्चिक 19 जुलाई दिन रविवार को जातक में आपकी प्रगति आपके आत्मविश्वास पर और आपके आत्मनियंत्रण पर निर्भर करेगी। कोशिश करें शांति, धैर्य और संयम से आज सभी कार्य करें। बिजनेस में हानि हो सकती है। हर विकल्प लेकर चलें। पारिवारिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए आपको अपनी तरफ से ज्यादा कोशिश करनी पड़ेगी।

यह पढ़ें...भारत में ये चीनी जासूस कंपनियां: भारत ने लिया बड़ा फैसला, PLA का खेल खत्म

धनु 19 जुलाई दिन रविवार को जातक में प्रतियोगिता जैसी स्थिति के कारण आपके मन में शुरुआत में भय और आशंका रहेगी, लेकिन अंत में आप सफल होंगे। आज जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे और आप एक दूसरे को प्रसन्न रखने की हर संभव कोशिश करेंगे।

मकर 19 जुलाई दिन रविवार को जातक को कार्यक्षेत्र में कई तरह के कार्य करने के अवसर प्राप्त होंगे। आपके लिये इस नये तरह के तजुर्बे का अनुभव करना बहुत ही अच्छा साबित होगा। बिजनेस में शत्रु से सावधान रहें। आर्थिक लाभ मनमुताबिक प्राप्त होगा। पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा।

कुंभ 19 जुलाई दिन रविवार को जातक पूरे दिन प्रसन्न मुद्रा में रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका आत्मविश्वास चरम पर रहेगा। व्यापार में आज आप बड़े से बड़ा फैसला ले सकते हैं, आपके सारे फैसले सही साबित होंगे। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण कार्य को लेकर आपके मन में भ्रम की स्थिति रहेगी।

मीन 19 जुलाई दिन रविवार को जातक में बहुत मेहनत करनी होगी, लेकिन सफलता भी मिलेगी। बिजनेस में धन का अचानक और अपेक्षित लाभ हो सकता है, जिसे आप तुरंत खर्च करने के पक्ष में रहेंगे। दिन भर ताजगी बनी रहेगी। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story