TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वास्तु उपाय: घर की दीवारों को इन रंगों से सजाएं, जीवन में आएगी बहार ही बहार

बाथरूम घर का वह हिस्‍सा होता है जहां पर अगर ध्‍यान न दिया जाए तो नकारात्‍मक शक्तियां हावी हो सकती हैं। यही वजह है कि कभी भी बाथरूम का दरवाजा रात में खुला नहीं रखते।

suman
Published on: 11 Feb 2021 8:47 AM IST
वास्तु उपाय: घर की दीवारों को इन रंगों से सजाएं, जीवन में आएगी बहार ही बहार
X
वास्तु नियमों के अनुसार करें घर में रंगों का प्रयोग, खुशियों से भर जाएगी जिंदगी

लखनऊ: हर किसी को अपना घर प्यारा लगता है और यही एक जगह हैं जहां सुकून के पल बिताए जाते हैं। लेकिन ये सुकून के पल तब छिन जाते हैं जब घर में नकारात्मकता आने लगता हैं। ऐसे में चाहिए कि घर में सभी चीजें वास्तु सम्मत हो और जीवन में सकारात्मकता लाई जाए। इसके लिए घर में रंगों का बड़ा महत्व होता हैं जो जीवन में खुशियों के रंग भरने में मदद करते हैं। वास्‍तु के अनुसार कौन से रंग उपयोग में लाए जाए जो सुखद बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं।

नीला रंग

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार यह सोचने-समझने की क्षमता पर भी प्रभाव डालते हैं। यही वजह है मास्‍टर बेडरूम का रंग नीला करवाना चाहिए। यह व्‍यक्ति को सुखी और स्‍वस्‍थ रखता है। रंग ऊर्जा के संचारक होते हैं।

bed

यह पढ़ें....11 फरवरी को मौनी अमावस्याः राशि अनुसार करें उपाय, खुलेगा सुख-समृद्धि का द्वार

हर तरफ सकारात्‍मक ऊर्जा

घर में हॉल एक ऐसी जगह होती है जहां पर अधिकतर परिवार के सभी सदस्‍य एक साथ बैठकर कुछ समय बिताते ही हैं। ऐसे में जरूरी है कि रंग ऐसा हो कि हर तरफ सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार हो। इसीलिए वास्‍तु कहता है कि हॉल का रंग हमेशा पीला होना चाहिए। यह खुशी का रंग माना जाता है। यही वजह है कि पूजा-पाठ में विशेष तौर पर पीले रंग का प्रयोग किया जाता है।

रात में न रखें खुला बाथरूम का दरवाजा

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार बाथरूम घर का वह हिस्‍सा होता है जहां पर अगर ध्‍यान न दिया जाए तो नकारात्‍मक शक्तियां हावी हो सकती हैं। यही वजह है कि कभी भी बाथरूम का दरवाजा रात में खुला नहीं रखते। इसके अलावा बाथरूम का रंग सफेद होना चाहिए ताकि वहां पर सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार हो सके। ध्‍यान रखें कि अगर बाथरूम में टाइल का इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो उसमें भी सफेद रंग की अधिकता रखें।

पवित्रता, विद्या और शांति का प्रतीक

गेस्‍ट रूम में हमेशा सफेद रंग ही पेंट करवाना चाहिए। यह रंग पवित्रता, विद्या और शांति का प्रतीक माना गया है। कहा जाता है कि इस रंग का प्रभाव पड़ते ही मनुष्‍य का चित्‍त भी शांत रहता है। सोचने-समझने की क्षमता का विकास होता है।

bed

यह पढ़ें....11 फरवरी: मौनी अमावस्या के दिन जानें सितारों की चाल, बताएगा आपका राशिफल

किचन का रंग संतरी

कहते हैं कि जैसा अन्‍न खाओ मन वैसा ही होता है। इसके लिए जरूरी है कि किचन की दीवारें भी ऐसे रंग की हो जो मन को प्रसन्‍न रखते हों। किचन का रंग संतरी या फिर लाल होना चाहिए। ताकि किचन में आप हमेशा खुशी का अनुभव कर सकें।



\
suman

suman

Next Story