TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

2024 Volvo XC60 Car: वोल्वो के शानदार मॉडल 2024 XC60 ब्लैक एडिशन ने ऑटो मार्केट में मारी एंट्री, मिलेंगी ढेरों खूबियां

2024 Volvo XC60 Black Edition Car: ब्लैक एडिशन को इससे पहले भी कई ब्रांड समय समय पर लॉन्च कर जमकर मुनाफा कमा चुकी हैं। ब्लैक एडीशन की खूबी है कि मार्केट में आते ही इसकी बुकिंग थमने का नाम ही नहीं लेती है।

Jyotsna Singh
Published on: 18 Aug 2023 8:52 AM GMT
2024 Volvo XC60 Car: वोल्वो के शानदार मॉडल 2024 XC60 ब्लैक एडिशन ने ऑटो मार्केट में मारी एंट्री, मिलेंगी ढेरों खूबियां
X
2024 Volvo XC60 Black Edition Car (photo: social media )

2024 Volvo XC60 Black Edition Car: वोल्वो इंडिया ऑटोमेकर कंपनी ने हाल ही में अपने कई खूबियों से लैस ब्लैक एडीशन की लॉन्च की पुष्टि की है। असल में कम्पनी ने अपने अपकमिंग मॉडल 2024 XC60 के लिए ब्लैक एडिशन वैरिएंट को लॉन्च करने की योजना पर तेज़ी से काम कर रही है। ब्लैक एडिशन को इससे पहले भी कई ब्रांड समय समय पर लॉन्च कर जमकर मुनाफा कमा चुकी हैं। ब्लैक एडीशन की खूबी है कि मार्केट में आते ही इसकी बुकिंग थमने का नाम ही नहीं लेती है। इसी क्रम में वॉल्वो कम्पनी ने चमकदार ब्लैक लोगो और वर्डमार्क के साथ ब्लैक एडीशन को मार्केट में पेश करने जा रही है। ब्लैक कलर इस गाड़ी को ट्रेंडी और अट्रैक्टिव बनाता है। आइए जानते हैं वॉल्वो इंडिया कंपनी के ब्लैक एडिशन से जुड़े डिटेल्स के बारे में-

2024 वोल्वो XC60 ब्लैक वैरिएंट पावरट्रेन

2024 वोल्वो XC60 ब्लैक वैरिएंट के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें दो पावरट्रेन ऑप्शन मौजूद मिलते है। इन दोनों पावरट्रेन विकल्पों का उद्देश्य एक सुविधाजनक और आरामदेह ड्राइविंग अनुभव देना है। पावरट्रेन विकल्पों की बात करें तो इसमें शामिल पहला B5 पावरट्रेन, जो 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसे 4-सिलेंडर इंजन के साथ मार्केट में पेश किया जाता है। ये 244 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है । साथ ही ये पावर ट्रेन 4.5 सेकंड में 96 किमी प्रति घंटा की दूरी तय करने में पूरी तरह से सक्षम है। दूसरा पावर ट्रेन विकल्प है T8 है। ये एक प्लग-इन हाइब्रिड इंजन है अपने दमखम के साथ 449 बीएचपी का पावर जेनरेट करने में सक्षम है।अपने दमदार परफार्मेंस के चलते ये इंजन सिर्फ 4.5 सेकंड में 60 मील प्रति घंटा की गति से भागने में सफल साबित होता है।

2024 वोल्वो XC60 ब्लैक वैरिएंट इंटीरियर

वॉल्वो XC60 ब्लैक एडिशन के इंटीरियर की बात करें तो यह वैरिएंट ग्लॉस-ब्लैक 21-इंच 5-स्पोक अलॉय व्हील के साथ पेश किया जाएगा। इसी के साथ इस वेरिएंट की बॉडी को बेहद आकर्षक ब्लैक कलर थीम दी गई है। इसे ब्लैक हेडलाइनर और चारकोल इंटीरियर के साथ बेहद करीने से डिजाइन किया गया है। यह दो सीट अपहोल्स्ट्री विकल्प भी पेश कर रहा है।

2024 वोल्वो XC60 ब्लैक वैरिएंट लुक और डिजाइन

2024 वोल्वो XC60 ब्लैक वैरिएंट के लुक और डिजाइन की बात करें तो वॉल्वो ने 2022 के लिए सिर्फ 450 S60 ब्लैक एडिशन सेडान को पेश किया था, हालांकि 2024 XC60 ब्लैक वोल्वो के लिए ऐसी किसी कंडीशन का अभी तक जिक्र नहीं किया है। 2022 में लॉन्च किए गए S60 के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें ब्लैक एडिशन काफी ज्यादा निकटता नजर आती है। इस मॉडल से XC60 ब्लैक एडिशन काफी ज्यादा इंस्पायर्ड दिखता है।

2024 वोल्वो XC60 ब्लैक वैरिएंट कीमत और लॉन्चिंग

भारत के ऑटो मार्केट में वोल्वो को XC60 ब्लैक वैरिएंट की लॉन्च की बात करें तो इस वेरिएंट के 2023 की चौथी तिमाही में भारत में पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है। वही इसकी कीमत की बात करें तो इस एडिशन के सभी वेरिएंट्स की कीमत 48,74,190 रुपये एक्स-शोरूम है।

Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story