×

Ampere Electric Scooters: एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दो लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड बनाया।

Ampere Electric Scooters: भारतीय दो पहिया वाहन मार्केट में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की एंट्री होने के बाद एक विस्तृत रेंज इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर्स की देखी जा सकती है। तमाम दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियां अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट की ओर अपना रुख कर रहीं हैं।

Jyotsna Singh
Published on: 13 July 2023 6:40 PM IST
Ampere Electric Scooters: एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दो लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड बनाया।
X

Ampere Electric Scooters: भारतीय दो पहिया वाहन मार्केट में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की एंट्री होने के बाद एक विस्तृत रेंज इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर्स की देखी जा सकती है। तमाम दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियां अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट की ओर अपना रुख कर रहीं हैं। इसी के साथ अब कई छोटी और बड़ी स्टार्ट अब कंपनियां भी सरकार की मदद से फंड जनरेट कर इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों का निर्माण कर भारतीय ऑटो बाजार में अच्छा मुनाफा कमा रहीं हैं। इसी क्रम में स्टार्टअप टू व्हीलर्स कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के सबसे पॉपुलर रेंज एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। ये कंपनी कोयम्बटूर स्थित अपने प्लांट और एंपीरियर इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण करती है। एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड की मालिक ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में एक रिलीज जारी कर इस बात का दावा किया है कि चालू वित्त वर्ष के बीते तीन महीनों में उसके द्वारा निर्मित किए जा रहे एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में शानदार बिक्री का आंकड़ा तय किया हैं। कस्टमर्स की जबरदस्त मांग के बाद इस स्कूटर की दो लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की गई है। साथ ही, कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि की है कि वह अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में तैयार किए जा रहे प्रोडक्ट की रेंज को और अधिक विस्तार देने के साथ उसे सुदृढ़ करने के लिए इस दिशा में सुधार के उद्देश्य से किए जा रहे रिसर्च एंड डेवलपमेंट में ज्यादा से ज्यादा निवेश करती रहेगी। इस स्टार्टअप कंपनी ने अपने प्रोडक्ट को मिली शानदार विक्ट्री की खुशी मनाते हुए टियर 1 से टियर 4 मार्केट में विस्तृत रेंज में मौजूद उसके प्रोडक्ट्स और इंडियन नेटवर्क सिस्टम को इस सफलता का एक बड़ा माइल स्टोन मानती है। आइए जानते हैं इससे जुड़े डिटेल्स के बारे में

एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट्स

भारतीय दो पहिया वाहन मार्केट में एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट्स की बात करें तो एम्पीयर इस समय तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स - प्राइमस, मैग्नस ईएक्स और जील ईएक्स की बिक्री करती है। एम्पीयर के ये तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई-स्पीड जैसी कई खूबियों से लैस मॉडल हैं।
वहीं इसके लेटेस्ट मॉडल की बात करें तो प्राइमस ईवी इस कंपनी का लेटेस्ट मॉडल है, जिसे इस साल 2023, के आरंभ में बाजार में बिक्री के लिए उतार दिया गया था।

क्या कहते हैं कम्पनी के सीईओ

स्टार्टअप टू व्हीलर्स कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और कार्यकारी निदेशक संजय बहल ने कहा कि इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एम्पीयर ने भारत में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड के रूप में टॉप लिस्ट में खुद को शामिल कर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स मार्केट में अपनी जमीन पर मजबूत पकड़ बना ली है। उन्होंने कहा कि, "मार्केट में बिक्री किये जा रहे कम्पनी के प्रोडक्ट ने कई खूबियों के साथ अपने ग्राहकों के बीच जो जगह बनाने और मार्केट में सफलता दर्ज की है उसके पीछे स्ट्रॉन्ग सेल नेटवर्क बनाने में की गई मेहनत हमारे डेडीकेशन का ही एक परिणाम है। उन्होंने आगे कहा, "हम स्थिरता के साथ एक सफल भविष्य की दिशा को तय करते हुए बदलाव की संभावनाओं से भरी जिस यात्रा पर चले थे । उसमें अपने मूल्यवान ग्राहकों और डीलरों से मिले अटूट विश्वास और समर्थन के प्रति हम अपना आभार व्यक्त करते हैं।"
भारतीय ईवी उद्योग में अग्रणी के रूप में, हम इस प्रयोग और उद्योग के एक लीडर के तौर पर अपनी भूमिका बनाए रखने के लिए जिम्मेदारी की भावना से ओतप्रोत हैं। भारत में "हर गली इलेक्ट्रिक बनाएं" की हमारी खोज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रोडक्ट के निर्माण और बिक्री में बढ़ावे के लिए ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कई शानदार रिटेल और फाइनेंस स्कीम ऑफर किए जाने की योजना पर काम कर रही है।"



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story