×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bajaj Avenger On Road Price: क्रूजर बाइक की शानदार राइड का उठाएं मजा, महज 16,000 रुपये में मिल रही Bajaj Avenger, जानें डिटेल

Bajaj Avenger: बजाज ने एवेंजर सीरीज को सबसे पहले 2005 में 180cc बाइक के साथ मार्केट में पेश किया गया था। 2005 से अबतक यह बाइक लोगों की पसंद बनी हुई है।

Jyotsna Singh
Published on: 30 April 2023 3:51 PM IST
Bajaj Avenger On Road Price: क्रूजर बाइक की शानदार राइड का उठाएं मजा, महज 16,000 रुपये में मिल रही Bajaj Avenger, जानें डिटेल
X
Bajaj Avenger On Road Price (Pic Credit - Social Media )

Bajaj Avenger On Road Price: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Cruiser Bike Segment में स्टाइलिश और हैवी इंजन वाली बाइकों की लंबी रेंज मौजूद है जिसमें से एक है Bajaj Avenger Cruise 220 जो अपने स्टाइलिश डिजाइन और के अलावा माइलेज के लिए भी पसंद की जाती है।

बजाज ने एवेंजर सीरीज को सबसे पहले 2005 में 180cc बाइक के साथ मार्केट में पेश किया गया था। 2005 से अबतक यह बाइक लोगों की पसंद बनी हुई है। हालांकि इसका 150 सीसी मॉडल मार्केट से बाहर हो चुका है।अब मार्केट में इस बाइक की सिर्फ 180सीसी और 220 सीसी मॉडल ही उपलब्ध है। बजाज के नई एवेंजर में 373.3सीसी का पावरफुल इंजन होगा जो 34bhp का ताकत जनरेट करेगा।

Bajaj Avenger Cruise 220 बाइक्स को लेकर युवा वर्ग में खासा क्रेज देखा गया है। अगर आप भी बुलेट को छोड़ कोई क्रूजर बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए सबसे बेहतरीन हो सकता है। यह बाइक काफी स्टाइलिश है लेकिन इसकी कीमत देखते ही लोग इसको खरीदने का आइडिया छोड़ देते हैं। लेकिन इस गाड़ी पर दिए जा रहे जबरदस्त फाइनेंस प्लान से अब आप केवल 16 हजार रुपये में नई बजाज अवेंडर खरीद सकते हैं।आइए Bajaj Avenger Cruise 220 बाइक्स से जुड़े सारे डिटेल्स के बारे में पता करते हैं....

Bajaj Avenger Cruise 220 बाइक क्यों हैं खास

Bajaj Avenger Cruise 220 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें, मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक कंपनी अपनी इस बाइक में डोमिनार की ही तरह Dual Channel ABS जैसे फीचर भी उपलब्ध कर सकती है। इस बाइक में 6 स्पीड गियर ट्रांसमिशन गियर बॉक्स से लैस होगी। जो हाई-वे पर आरामदायक और एक यादगार राइडिंग का एक्सपीरियंस

इंजन की बात करें तो इस बाइक में 373.3cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DTS-I इंजन लगाया जाएगा। बाइक का इंजन 34bhp का पावर के साथ 35Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करेगा।बाइक में बजाज की ही लेटेस्ट बाइक डोमिनार का इंजन लगया जाएगा।

Bajaj Avenger Cruise की EMI डिटेल

Bajaj Avenger Cruise 220 की कीमत की बात करें तो 1,38,944 रुपये तक हो सकती है। इसे खरीदने के बाद आपको 13,894 का RTO टैक्स और 11,027 का इंश्योरेंस चार्ज देना होगा। इन टैक्स के जुड़ने के बाद इसकी कीमत 1,63,865 रुपये तक हो सकती है। इस बाइक को खरीदने के लिए आप फाइनेंस प्लान भी ले सकते हैं।

इसके लिए आपको 16 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद बची हुई 1,47,865 रुपये की राशि को बैंक के लोन के द्वारा दे दी जाएगी। इस लोन को चुकाने के लिए यदि आप 36 महीने का समय देते हैं तो आपको प्रत्येक माह 4,750 रुपये की EMI देनी होगी। इस आसान से फाइनेंस प्लान के तहत कम कीमत में इस बाइक को हासिल करने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।

बजाज की यह बाइक का किससे करेगी मुकाबला

बजाज की इस 400 सीसी बाइक का रॉयल एनफील्ड से कड़ा मुकाबला होगा। यह बाइक कीमत और पावर में रॉयल एनफील्ड की लेटेस्ट बाइक Thunderbird X को चुनौती देगी। थंडरबर्ड 350X में 346cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 5,250 rpm पर 19.8bhp की पावर और 4,000rpm पर 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है। रॉयल एनफील्ड की लेटेस्ट बाइक Thunderbird X की कीमत 1.56 लाख रुपए(दिल्ली एक्स शोरूम) है। इस बाइक का भार 163 किग्रा है और इसमें दो कलर का ऑप्शन देखने को मिलता है। आज के युवाओं के लिए यह काफी शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। क्यों कि लंबी दूरी का सफर बहुत ही आसानी से तय कर सकते हैं।



\
Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story