×

Best Bikes Low Price: मात्र 1.50 लाख में आती हैं ये धाकड़ बाइक्स, अपने लांच के दो महीने में ही कमा रहीं लंबा मुनाफा

Best Bikes Low Price: बाइकर्स का भी एक ऐसा बड़ा वर्ग अपना दखल रखता है जो लगातार अत्याधुनिक फीचर्स से लैस बाइक्स की डिमांड करता है। इस समय अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन और रियायती कीमतों पर एक बाईक खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो आप को चिंता करने की जरूरत नहीं।

Jyotsna Singh
Published on: 29 July 2023 9:48 AM IST (Updated on: 29 July 2023 10:23 AM IST)
Best Bikes Low Price: मात्र 1.50 लाख में आती हैं ये धाकड़ बाइक्स, अपने लांच के दो महीने में ही कमा रहीं लंबा मुनाफा
X
Best Bikes Low Price (photo: social media )

Best Bikes Low Price: भारतीय ऑटो मार्केट में मोटरसाइकिल का एक बड़ा मार्केट मौजूद है। जहां हजारों से लेकर लाखों की कीमत की भी बाइक्स बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसी के साथ यहां बाइकर्स का भी एक ऐसा बड़ा वर्ग अपना दखल रखता है जो लगातार अत्याधुनिक फीचर्स से लैस बाइक्स की डिमांड करता है। इस समय अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन और रियायती कीमतों पर एक बाईक खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो आप को चिंता करने की जरूरत नहीं। यहां पर आपकी समस्या के समाधान के लिए हाल ही में लॉन्च हुई शानदार बाइक्स से जुड़ी सारी जानकारियां दी जा रहीं हैं। आइए जानते हैं जून और जुलाई माह में लॉन्च हुई बाइक्स और स्कूटर से जुड़े डिटेल्स..

हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी

अभी हाल ही में लॉन्च हुई हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी की खूबियों की बात करें तो इस बाइक की इंजन क्षमता 163.2 cc है जो 16.6 bhp ब्रेक हॉर्स पावर पैदा करने में पूरी तरह से सक्षम साबित होता है। इस बाईक के फ्यूल कैपेसिटी की बात करें तो इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं कई शानदार खूबियां से लैस इस बाईक की कीमत की बात करें तो हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी कीएक्स शोरूम कीमत ₹1,28,470 है। इस बाइक को कंपनी ने तीन सेगमेंट में लॉन्च किया है- स्टेंडर्ड, कनेक्टेड और प्रो. स्टेंडर्ड। जिसमें स्टैंडर्ड की एक्स शोरूम कीमत ₹1,28,470, कनेक्टेड की ₹1,33,970 और प्रो की कीमत ₹1,37,670 तक जाती है।

BGauss C12i स्कूटर

टू व्हीलर मेकर कंपनी गौस द्वारा भारतीय टू व्हीलर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में हाल ही में बीगौस C12i नाम से एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया नया गया है। ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर ये स्कूटी 135 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी खूबी है कि इसे फुल चार्ज करने में मात्र 6 से 7 घंटे का समय लगता है। 1500 वॉट क्षमता की बैट्री से लैस ये स्कूटर 62 किलोमीटर की टॉप स्पीड पकड़ने में पूरी तरह से सक्षम है। गौस कंपनी ने इस स्कूटी को ₹1,26,153 की कीमत में लॉन्च किया है।

एथर 450X Gen 3 स्कूटर

बंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी की न्यूली लॉन्चड इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X Gen 3 की खूबियों की बात करें तो इस स्कूटी में 3300 W की पॉवरफुल बैट्री को शामिल किया है। एक बार फुल चार्ज होने पर ये बैटरी 146 Km की दूरी तय करने का दावा करती है। हाल स्कूटी में चार्जिंग टाइम की बात करें तो इसे चार्ज करने में 15 घंटे का समय लगता है। आपके लिए एथेर कंपनी की Ather 450X Gen 3 एक अच्छा विकल्प हो सकती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को दो सेगमेंट में लॉन्च किया है पहला 1,44,852 और 1,65,366 की कीमत पर बिक्री के लिए मौजूद है।

हीरो एक्सपल्स 200टी 4वी

भारतीय ऑटो मार्केट की मशहूर ब्रांड हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपने टू व्हीलर सेगमेंट में हीरो एक्सपल्स 200टी 4वी नाम की एक धाकड़ बाइक को मार्केट में लॉन्च किया है। हीरो एक्सपल्स 200टी 4वी बाइक में 199.6 cc का इंजन शामिल किया गया है। जिसके साथ 13 लीटर का फ्यूल टैंक उपलब्ध है। इस बाइक के वजन की बात करें तो इसका वजन कुल 153 किलोग्राम तक है। हीरो एक्सपल्स 200टी 4वी बाइक को भी कंपनी ने सिंगल सेगमेंट में पेश किया है। कम्पनी हीरो एक्सपल्स 200टी 4वी बाईक को ₹1,37,729 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर बिक्री करती है।

हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी बाईक

हीरो मोटोकॉर्प की लोकप्रिय मॉडल एक्सट्रीम 200एस 4वी है बाइक को 18 जुलाई को लॉन्च किया है। स्पोर्टी लुक देने वाली इस बाइक का वजन 158 kg है। जो 32.5 kmpl का माइलेज देने में पूरी तरह से सक्षम है। इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक की क्षमता शामिल है। जिसे एक बार फुल कराने पर 300-400 किलोमीटर चलने का दावा करती है। कंपनी का कहना है कि इस बाईक का माइलेज सड़क या मार्ग की स्थिति और ट्रैफिक के दौरान स्पीड पर निर्भर करता ह

इस बाइक के इंजन क्षमता की बात करें तो इसमें 199.6 cc का इंजन दिया गया है। इसमें आपको 18.8 bhp क्षमता वाला ब्रेक हॉर्स पावर मिलता है।

कंपनी ने इस बाइक को सिर्फ एक सेगमेंट स्टेंडर्ड में लॉन्च किया है। हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी स्टेंडर्ड की एक्स शोरूम कीमत ₹1,43,121 है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story