TRENDING TAGS :
Car Sales May 2023: गाड़ियों ने मई 2023 में तगड़ी बिक्री से जमाया रंग, मुनाफे के साथ क्या कहते है इनकी बिक्री के आंकड़े
Car Sales May 2023 Report: फेम ii के नए नियम जारी होने की घोषणा के इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों को झटका भी लगा। वहीं कई ऐसी भी ऑटोमेकर कंपनियां भी हैं जिन्होंने इस माह में अपने वेरिएंट्स की तगड़ी बिक्री से जमकर मुनाफा कमाया।
Car Sales May 2023 Report: मई महीना ऑटो सेक्टर के लिए काफी गहना-गहमी भरा रहा। ऑटोमेकर कंपनियों ने एक से बढ़ कर एक शानदार गाड़ियों को लॉन्च किया वहीं कई बहुप्रीक्षित सेगमेंट्स के लॉन्च होने से ग्राहकों में भी खुशी की लहर छाई रही। इसी बीच फेम ii के नए नियम जारी होने की घोषणा के इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों को झटका भी लगा। वहीं कई ऐसी भी ऑटोमेकर कंपनियां भी हैं जिन्होंने इस माह में अपने वेरिएंट्स की तगड़ी बिक्री से जमकर मुनाफा कमाया। जून माह के आरंभ के साथ ही विभिन्न ऑटोमेकर कंपनियों ने ने मई 2023 के लिए अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। आइए जानते हैं डिटेल्स....
महिंद्रा सेल्स रिपोर्ट
कंपनी ने साल-दर-साल बिक्री में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए इस साल महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मुनाफा कमाते हुए मई 2023 में 32886 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि पिछले साल इसी महीने में 26904 वाहनों की बिक्री हुई थी। वही यूटिलिटी वाहनों की बिक्री की बात की जाए तो, जिसमें साल दर साल 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए कंपनी ने पिछले महीने 32,883 यूटिलिटी वाहनों की बिक्री कर मुनाफा कमाया है।
टोयोटा सेल्स रिपोर्ट
मई माह की टोयोटा सेल्स रिपोर्ट के अनुसार ऑटोमेकर कंपनी टोयोटा ने महीने-दर-महीने बिक्री में 36.8% की महत्वपूर्ण बढ़त दर्ज की है, जिसमें इनोवा हाइक्रॉस, हाइराइडर और नई ग्लैंजा जैसी बड़ी गाड़ियों की बिक्री शामिल है। मई 2023 में इस कंपनी ने कुल 19,379 वाहनों की बिक्री की, जिसमें साल-दर-साल 89.6 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल इसी अवधि में टोयोटा की घरेलू बिक्री 10,216 यूनिट्स थी।
हुंडई सेल्स रिपोर्ट
जापानी ऑटोमेकर कंपनी हुंडई की सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी एक बार फिर से देश की दूसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बन चुकी है। बीते मई महीने में कंपनी ने कुल 48,601 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए 42,293 यूनिट्स के मुकाबले 14.91 प्रतिशत ज्यादा है। लेकिन हुंडई की मासिक बिक्री की बात करें तो इसका मासिक बिक्री आंकड़ा 50 हजार यूनिट्स से नीचे आ चुकी है और बाजार में टाटा और हुंडई के बीच नंबर दो की पोजिशन की प्रतिस्पर्धा चल रही है। इस कंपनी की गाड़ियों के एक्सपोर्ट की बात करें तो हुंडई ने मई 2022 में 8,970 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने 11,000 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है।
टाटा मोटर्स सेल्स रिपोर्ट
टाटा मोटर्स के मई महीने की सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो
कंपनी ने मई 2022 में 3,505 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने 5,805 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है। इस प्रकार इस सेगमेंट में साल-दर-साल की बिक्री में 66 प्रतिशत का इजाफा दर्ज करते हुए मुनाफे का महीना साबित हुआ है। इस वर्ष टाटा मोटर्स ने मई 2023 में कुल 45,878 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, वहीं पिछले साल मई महीने में कंपनी ने अपने कुल 43,341 यूनिट्स वेहिकल्स की बिक्री का आंकड़ा दर्ज किया था।
मारुति सुजुकी सेल्स रिपोर्ट
मई माह में मारुति सुजुकी कम्पनी अपने कई इलेक्ट्रिक सेगमेंट्स को लॉन्च किया, तो वहीं कुछ वेरिएंट्स पर भारी मुनाफा कमाया। घरेलू बाजार में कंपनी ने मई 2023 में 151,606 यूनिट और मई 2022 में 134,222 यूनिट की बिक्री की थी। सियाज और ईको की क्रमश: 992 यूनिट और 12,818 यूनिट की बिक्री हुई थी। जबकि ऑल्टो और एस-प्रेसो की कुल बिक्री 12,236 यूनिट्स है, जबकि बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर की 71,419 यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया। अब अगर बात एक्सपोर्ट की करें तो मारूति कंपनी ने मई महीने अपने 26,477 वाहनों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सप्लाई की।इस कम्पनी के व्हीकल्स की बिक्री रिकॉर्ड की बात करें तो मई 2023 के महीने में कुल 178,083 यूनिट्स की बिक्री का एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। जबकि पिछले साल मई 2022 में मारूति कम्पनी में 161,413 यूनिट्स की बिक्री की थी। कम्पनी द्वारा जारी की गई सेल रिपोर्ट के अनुसार घरेलू बाजार में कंपनी ने मई 2023 में 151,606 यूनिट और मई 2022 में 134,222 यूनिट की बिक्री की थी।