×

Jeep Compass and Meridian New Prices: जीप कंपास और मेरिडियन की कीमतों में कम्पनी ने की वृद्धि, आइए जानते हैं नई कीमतें

Jeep Compass and Meridian New Prices: हाल में कम्पनी द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक जीप इंडिया ने अपनी कम्पास और मेरिडियन एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

Jyotsna Singh
Published on: 7 Aug 2023 8:21 AM IST
Jeep Compass and Meridian New Prices: जीप कंपास और मेरिडियन की कीमतों में कम्पनी ने की वृद्धि, आइए जानते हैं नई कीमतें
X
जीप कंपास और मेरिडियन की कीमतों में कम्पनी ने की वृद्धि: Photo- Social Media

Jeep Compass and Meridian New Prices: स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल और ऑफ-रोडर गाड़ियां बनाने के लिए मशहूर जीप एक अमेरिकन ऑटोमोबिल कंपनी है। 1941 में अपनी स्थापना के बाद वर्तमान में इस कंपनी का स्वामित्व फिएट क्रिसलर ऑटोमोबिल्स के पास है। जीप अपने धाकड़ लुक शानदार फीचर्स के चलते काफी पॉपुलर एसयूवी में शुमार है।

अभी हाल में कम्पनी द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक जीप इंडिया ने अपनी कम्पास और मेरिडियन एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। वृद्धि के बाद इन दोनों ही मॉडल के लिए इसके ग्राहकों को पहले के मुताबिक एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। ये अपडेटेड कीमतें अब कंपनी की वेबसाइट पर भी देखी जा सकती हैं। जहां जीप कंपास 43,000 और मेरिडियन की कीमत में 3.14 लाख बढ़ाकर बताई जा रही है। ये सारी कीमतें इस गाड़ी के वैरिएंट पर निर्भर करती हैं।आइए जानते हैं जीप कंपास और मेरिडियन से जुड़े डिटेल्स के बारे में-

जीप मेरिडियन वर्तमान कीमत

मेरिडियन रेंज की कीमतें मूल्य वृद्धि के बाद अब 33.83 लाख रुपये से शुरू होती है, जो लिमिटेड प्लस एटी के लिए 38.61 लाख रुपये तक जाती है। सभी कीमतें भारत में एक्स-शोरूम हैं। इसी तरह, जीप मेरिडियन चार वैरिएंट्स - एक्स, लिमिटेड, लिमिटेड प्लस और अपलैंड एडिशन में उपलब्ध है। एंट्री-लेवल मेरिडियन एक्स की कीमत में न्यूनतम बढ़ोतरी 42,000 है, जबकि अपलैंड एडिशन की कीमत में अधिकतम बढ़ोतरी 3.14 लाख रुपये है।

जीप मेरिडियन इंजन पावर और गियरबॉक्स

जीप इंडिया ने अपने कंपास पेट्रोल इंजन को साल 2023 के आरंभ में ही लिस्ट आउट कर दिया था। वहीं इधर कुछ हफ्ते पहले मेरिडियन जीप के वैरिएंट लाइनअप में भी बदलाव किए गए थे। कंपास एसयूवी 5-सीटर है, वहीं मेरिडियन 7-सीटर एसयूवी है। दोनों मॉडलों में एक जैसा 2.0-लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन शामिल किया गया है। यह इंजन 168 बीएचपी का पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं।

जीप कंपास की वर्तमान कीमत

कम्पनी द्वारा मूल्य वृद्धि के बाद जीप कंपास की कीमत अब 21.73 लाख रुपये से शुरू होती है । जो टॉप मॉडल के लिए 32.07 लाख रुपये तक जाती है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, भारत है।

ऑटो मार्केट में जीप कंपास सिर्फ तीन ट्रिम्स - स्पोर्ट, लिमिटेड और मॉडल-एस वेरिएंट में बिक्री की जाती है। इसमें लिमिटेड और मॉडल-एस ट्रिम्स पर 4x2 और 4x4 ड्राइव ऑप्शंस मिलते हैं। एंट्री-लेवल स्पोर्ट 4x2 एमटी की कीमत में सबसे कम 29,333 रुपये का इजाफा किया गया है। जबकि टॉप-स्पेक कंपास मॉडल-एस (ओ) 4x4 एटी ट्रिम पर 43,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

जीप कंपास इंजन पावर और गियरबॉक्स

जीप कंपास दोनों मॉडलों डीजल और पेट्रोल सेगमेंट में मार्केट में बिक्री करती थी, लेकिन इस साल की शुरुआत में ही अपने लोकप्रिय मॉडल कंपास के पेट्रोल इंजन को बंद का उत्पादन बंद कर दिया था। कंपास 5-सीटर एसयूवी के तौर पर बिक्री की जाती है वहीं मेरिडियन 7-सीटर एसयूवी है। इन दोनों ही SUVs men 2.0-लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन शामिल किया गया है। यह इंजन 168 बीएचपी का पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story