×

Ducati ने लॉन्च की 2023 डुकाटी पैनिगेल V4R बाईक, रईसों के कलेक्शन में शामिल होने वाली इस बाईक में मिलेंगी ढेरों खूबियां

Ducati Panigale V4R Price in India: भारतीय दो पहिया वाहन मार्केट में यूं तो एक से बढ़ कर एक बेशकीमती देसी और विदेशी बाइक्स की फेहरिस्त मौजूद है। लेकिन लग्जरी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी इटालियन सुपरबाइक डुकाटी सबसे पावरफुल और प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल के तौर पर मार्केट में अपनी अलग ही धाक रखती है।

Jyotsna Singh
Published on: 24 Jun 2023 9:49 AM IST
Ducati ने लॉन्च की 2023 डुकाटी पैनिगेल V4R बाईक, रईसों के कलेक्शन में शामिल होने वाली इस बाईक में मिलेंगी ढेरों खूबियां
X
Ducati Panigale V4R Price in India: (social media)

Ducati Panigale V4R Price in India: भारतीय दो पहिया वाहन मार्केट में यूं तो एक से बढ़ कर एक बेशकीमती देसी और विदेशी बाइक्स की फेहरिस्त मौजूद है। लेकिन लग्जरी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी इटालियन सुपरबाइक डुकाटी सबसे पावरफुल और प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल के तौर पर मार्केट में अपनी अलग ही धाक रखती है। यह पहली बार है जब V4R इंजन को 2019 के बाद से भारत में यूरो 5/बीएस6 के फॉर्म में बिक्री के लिए लाया जा रहा है।इसी के साथ इटेलियन कंपनी भारत में अपने इस ब्रांड के विस्तार के लिए भी योजना बना रही है, इसी के साथ कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए यहां शोरूम की चेन बनाने का प्लान भी बना रही है। इस साल Ducati इंडियन मार्केट में कुल 9 बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। इन अपकमिंग बाइक्स की कीमत 10 लाख से अधिक है। आइए जानते हैं इस साल लॉन्च होने जा रही 2023 डुकाटी पैनिगेल से जुड़े डिटेल्स

2023 डुकाटी पैनिगेल V4R सस्पेंशन

इस बाइक के वजन की बात करें तो इसका वजन 193.5 किलोग्राम है। वैकल्पिक रेस एग्जॉस्ट के साथ इसका वजन घटकर 188.5 किलोग्राम रह जाता है। इसमें नई पैनिगेल V4 के समान एल्यूमीनियम फ्रंट फ्रेम का इस्तेमाल किया जाता है। इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसे अब मैन्युअली भी ऑपरेट किया जा सकता है। ब्रेम्बो स्टाइलमा ब्रेक और फोर्ज्ड एल्युमीनियम व्हील्स पैनिगेल वी4 एस के समान हैं। इस बाईक के फ्रंट में NPX25/30 और पीछे TTX36 शॉक अब्जॉर्बर को जोड़ा गया है। इस नई सुपरबाइक के रेसिंग अस्थेटिक को सुंदर बनाने के लिए इसमें रियर मडगार्ड फ्रेम गार्ड स्विंगआर्म के लिए सुरक्षा स्प्रोकेट और इंजन क्रैंककेस कवर जैसे कार्बन फाइबर कंपोनेंट्स को भी शामिल किया गया है।

2023 डुकाटी पैनिगेल V4R प्राइस

2023 डुकाटी पैनिगेल V4R बाईक की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 69.9 लाख रुपये है।भारत में डुकाटी बाइक की कीमत ₹ 9.39 लाख रुपये से शुरू होती है। डुकाटी कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार भारत में 2023 डुकाटी पैनिगेल V4R बाईक की पांच यूनिट्स को बुकिंग के बाद डिलीवरी के लिए भेजा जा चुका है। इन पांचों बाइक्स के खरीदारों ने पहले से ही बुकिंग करवा रखी थी।

2023 डुकाटी पैनिगेल V4R का किससे होगा मुक़ाबला

बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर में 999 सीसी बीएस 6 इंजन मिलता है, जो 206.51 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

2023 डुकाटी पैनिगेल V4R पॉवरफुल इंजन

यदि आप टाइटेनियम, ट्रैक-ओनली फुल-सिस्टम अक्रापोविक एग्जॉस्ट मॉडल चुनते हैं, तो इसमें 237 एचपी तक की पॉवर मिलती है। लेकिन आप इसके लिए विशेष रूप से तैयार किए गए इंजन ऑयल का भी उपयोग करके 240.5hp तक पॉवर की क्षमता तक प्राप्त कर सकते हैं V4R में डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल पावर मोड, टीएफटी डैशबोर्ड के लिए एक नया ट्रैक ईवो डिस्प्ले और अपडेटेड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है। इस बाईक में अब हर गियर के लिए डेडीकेटेड इंजन मैपिंग की गई है। इसे सीबीयू यूनिट के तौर लाया जाएगा। डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल आर नामक यह मैनिक इंजन अब छठे गियर में 16,500 आरपीएम और अन्य पांच में 16,000 आरपीएम तक पहुंच सकती है।कंपनी इसके लिए 15,500rpm पर 218hp के अधिकतम पॉवर आउटपुट मिलने का दावा करती है, जो कि अब तक मौजूद किसी भी बाइक से अधिक है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story