×

Royal Enfield Electric Bike: 2024 में EV सेगमेंट में छाएगा रॉयल एनफील्ड का जलवा, दे सकती है 250 से 300cc तक का पावर ट्रेन

Royal Enfield Electric Bike: रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में अपनी पैरवी कराने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडल को लेकर अभियान शुरू किया है जिसमें 2024 में रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक का लॉन्च होने की संभावना है। इसमें 250 से 300 सीसी तक का पावर ट्रेन और 150 किलोमीटर तक की रेंज की सुविधा हो सकती है।

Jyotsna Singh
Published on: 5 May 2023 2:58 PM IST
Royal Enfield Electric Bike: 2024 में EV सेगमेंट में छाएगा रॉयल एनफील्ड का जलवा, दे सकती है 250 से 300cc तक का पावर ट्रेन
X
Royal Enfield Electric Bike (SOCIAL MEDIA)

Royal Enfield Electric Bike: Royal Enfield की दिवानगी का इसके फैंस के बीच अपना अलग ही अंदाज है। दमदार आवाज के साथ अपनी सॉलिड बॉडी जैसी खूबियों के साथ बरसो बरस से यह अपनी एक खास पहचान के साथ अपने फैंस के बीच खूब पसंद की जाती रही है। समय के साथ इस बाइक में काफी सारे मोडिफिकेशन भी हुए हैं। उन्हीं मोडिविकेशंस के बीच बुलेट का अब एक नया अवतार हम सबके बीच आने को पूरी तरह तैयार हो चुका है। तो आपको बता दें की EV सेगमेंट के बढ़ते चलन में जहां दुनियां भर में ऑटोमोबिल कंपनियां इस समय ग्रीनएनर्जी और इलेक्ट्रोनिक गाड़ियों की ओर रुख कर चुकीं है। उसी दिशा में अब रॉयल एनफील्ड अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को साल 2024 में लॉन्च कर सकती है। इसे L सीरीज के तहत लाया जा सकता है और एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर इसका डिजाइन हो सकता है। बुलेट निर्माता रॉयल एनफील्ड ने कुछ समय पहले ही इस बात के संकेत दिए थे कि कंपनी जल्द इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में एंट्री ले सकती है। इसके लिए रॉयल एनफील्ड ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। अब खबर है कि रॉयल एनफील्ड की नई बाइक अगले साल तक दस्तक दे सकती है। आइए जानते हैं रॉयल एनफील्ड L सीरीज से जुड़े डिटेल्स...

पेश हो सकता L सीरीज

कहा जा रहा है कि बाइक निर्माता जल्द ही Lकोडनेम वाली पूरी एल सीरीज को पेश कर सकती है। इसके प्रोडक्ट को L1A, L1B और L1C नाम से जाना जा रहा है और ये बिल्कुल नए प्रोडक्ट हो सकते हैं। ईवी लाइनअप वैश्विक ग्राहकों की विविध मोटरसाइकिलिंग जरूरतों को पूरा करेगा। एल-सीरीज़ प्लेटफॉर्म को विद्युतीकरण प्रदर्शन के लिए 96V आर्किटेक्चर के साथ डिज़ाइन किया गया है, जिसकी शुरुआत H2 2024 में होने की उम्मीद है।

रफ एंड टफ लुक में आ सकती बाइक

पहले मिली जानकारी के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक आक्रामक दिखती है और इसे डर्ट-बाइक के रूप में भी लाया जा सकता है। नियो-विंटेज लुक के साथ अपकिंग बाइक हाई क्वालिटी के टैक्टाइल फिनिश और टच पॉइंट्स के साथ आ सकती है। ब्रांड का खास गोल हैंडलैम्प और फ्यूल टैंक अब भी बरकरार रहेगा और मोनो-शॉक सस्पेंशन सेटअप के साथ डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं।

रॉयल एनफील्ड L सीरीज का पावरट्रेन

पावरट्रेन के रूप में रॉयल एनफील्ड को इसके ICE इंजन के समान पावर का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो 250 से 300cc तक का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए खास प्लेटफॉर्म को भी बनाया जा सकता है, जो स्पैनिश इलेक्ट्रिक डर्ट-बाइक निर्माता स्टार्क फ्यूचर से साझेदारी के तहत लिया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि इसमें कौन-कौन से लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।

100-150 मिलियन से अधिक का निवेश करने की योजना

अगले 12 महीनों में एक प्रोटोटाइप प्रदर्शित होने की उम्मीद है। 2023 के अंत तक सत्यापन का मतलब 2024 की दूसरी छमाही तक लॉन्च के लिए तैयार प्रोडक्ट होगा। Royal Enfield ने इलेक्ट्रिक वाहन के विकास में $100-150 मिलियन से अधिक का निवेश करने की योजना बनाई है। और इसके डेडिकेटेड कोडनेम 'L' प्लेटफॉर्म पर काम शुरू कर दिया है। रॉयल एनफील्ड को प्रति वर्ष 1.2-1.8 लाख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बेचने की उम्मीद है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story