×

Royal Enfield की 650cc बाइक्स अलॉय व्हील्स और न्यू कलर ऑप्शन के साथ हुईं लॉन्च, जानिए क्या है इनकी कीमत और फीचर्स

Royal Enfield Interceptor 650: फीचर्स के अपडेशन के साथ ही मार्केट में मौजूद बाइक्स की कीमतों में बदलाब देखने को मिलता है।

Jyotsna Singh
Published on: 18 March 2023 1:23 PM IST
Royal Enfield की 650cc बाइक्स अलॉय व्हील्स और न्यू कलर ऑप्शन के साथ हुईं लॉन्च, जानिए क्या है इनकी कीमत और फीचर्स
X
Royal Enfield (photo: social media )

Royal Enfield Interceptor 650: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में दोपहिया वाहन कंपनियों द्वारा कम ईधन की खपत पर ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स एक के बाद एक आधुनिक फीचर्स के साथ पेश की जा रहीं हैं। फीचर्स के अपडेशन के साथ ही मार्केट में मौजूद बाइक्स की कीमतों में बदलाब देखने को मिलता है।

Royal Enfield पिछले साल में अपनी कई नई मोटरसाइकिलों की टेस्टिंग कर रही है। चेन्नई स्थित निर्माता के पास निश्चित रूप से अपनी 650 सीसी रेंज के साथ बड़ी योजनाएं हैं क्योंकि एमएम अलग सेगमेंट में और ज्यादा मॉडल्स जोड़ने की कंपनी की प्लानिंग है। ब्रांड को हाल के वर्षों में न केवल भारत में बल्कि यूरोप, अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशिया में भी काफी पसंद किया जा रहा है।Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 की, जिनको कंपनी ने किफायत कीमत में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों बाइक्स अलॉय व्हील्स और न्यू कलर ऑप्शन के साथ में पेश की गई है।कंपनी ने इनका ऑल ब्लैक एडिशन लॉन्च किया। खास बात है कि इस एडिशन में ना सिर्फ लुक में बदलाव किया गया है, बल्कि कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जो पहले इन बाइक्स में नहीं मिलते थे। आइए जानते हैं दोनों बाइक्स से जुड़ी सारी डिटेल्स...

Royal Enfield Interceptor 650 डिजाइन और लुक

इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को ऑल-ब्लैक कलर में लाया गया है। इसके ट्विन एग्जॉस्ट और इंजन जैसे कॉम्पोनेंट भी ब्लैक कलर में हैं। दोनों बाइक्स में एक बड़ा अपडेट अलॉय व्हील्स का भी है।अलॉय व्हील्स, बाइक को एक स्पोर्टियर और अग्रेसिव प्रोफ़ाइल देते हैं, लेकिन 650 ट्विन सिंपल वाइब्स के साथ दिखने में काफी अलग होंगे। हालांकि ट्यूबलेस टायर वाले अलॉय व्हील अधिक फायदेमंद होते हैं, क्योंकि इनमें पंचर को ठीक करना काफी आसान होता है। ट्यूब वाले टायरों के साथ वायर-स्पोक व्हील्स की तरह इनके पंचर को ठीक करने के लिए व्हील को बाहर निकालने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि वाहनों में पंचर की समस्या काफी बड़ी है और भारतीय सड़कों के हिसाब से ट्यूबलेस टायर वाले अलॉय व्हील एक बेहतरीन विकल्प हैं। अलॉय व्हील्स के अन्य फायदे यह हैं कि ये मेंटेनेंस फ्री होते हैं।

Royal Enfield Interceptor 650 इंजन और पावर

इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है । ब्लैक एडिशन इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 648cc ट्विन-पैरेलल इंजन दिया गया है। यह 7,250rpm पर 47BHP और 5,250rpm पर 52Nm का टॉर्क आउटपुट देता है। फिलहाल इन बाइक्स को सिर्फ यूरोपिय बाजार में लाया गया है।

Royal Enfield Interceptor 650 OBD-2 अपडेट

रॉयल एनफील्ड की इन दोनों 650 बाइक में OBD-2 का भी अपडेट मिलेगा है। OBD-2 अनुपालन के तहत, इस बाइक में ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक सिस्टम दिया जाएगा। यह रियल टाइम उत्सर्जन के लेवल की निगरानी करता है। अपडेटेड रॉयल एनफील्ड 650 की इन दोनों बाइक को अगले कुछ समय में देश में लॉन्च किया जा सकता है. इंटरसेप्टर 650 के मौजूदा मॉडल की कीमत 2.9 लाख रुपये से 3.14 लाख रुपये के बीच है, जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की एक्स शोरूम कीमत 3.05 लाख रुपये से 3.31 लाख रुपये के बीच है।

Royal Enfield Interceptor 650 में क्या हैं नए फीचर्स

इस दोपहिया की सबसे खास बात है वह है इसके बिलकुल नए एलईडी हेडलैम्स। सुपर मीटियॉर के बाद यह रॉयल एनफील्ड की एकमात्र बाइक्स हैं। जो इस तरह की लाइटिंग पाती हैं। कंपनी ने नए रोटरी स्विच भी पेश किए हैं, जो इससे पहले Meteor 350, Hunter 350 और Super Meteor 650 में देखे गए थे। इन दोनों बाइक्स में USB पोर्ट की सुविधा भी जोड़ दी गई है।नए एडिशन में टायर को पहले वाला ही रखा गया है। इसमें आगे की तरफ 100/90-18 इंच, जबकि रियर में 130/70-18 इंच टायर दिए गए हैं। इसमें डुअल चैनल एबीएस के साथ 320 मिमी फ्रंट डिस्क और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

Royal Enfield Interceptor 650 किन रंगों में होगी उपलब्ध

Royal Enfield 650 ट्विन बाइक में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी देखने को मिलेंगे। रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स अलॉय व्हील वेरिएंट को नए कलर और ग्राफिक ऑप्शन में पेश किया गया है। जबकि कॉन्टिनेंटल GT650 ऑरेंज स्ट्राइप्स के साथ सिल्वर कलर और ब्लू स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 एलॉय व्हील वेरिएंट को नेवी ब्लू रंग के साथ ऑरेंज/येलो डुअल टोन फिनिश में दिखाई दी है। साथ ही इन बाइक में इंजन, एग्जॉस्ट, फ्रंट फोर्क्स को ब्लैक आउट फिनिश दिया गया है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story