TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Eblu Feo Electric Scooter: लॉन्च हुआ गोदावरी एब्लू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देता है 110 किमी रेंज

Eblu Feo Electric Scooter: गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने हाल ही में अपने Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट में उतारा है।

Jyotsna Singh
Published on: 24 Aug 2023 10:28 AM IST (Updated on: 24 Aug 2023 10:29 AM IST)
Eblu Feo Electric Scooter: लॉन्च हुआ गोदावरी एब्लू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देता है 110 किमी रेंज
X
Eblu Feo Electric Scooter (PHOTO: social media )

Eblu Feo Electric Scooter: भारतीय ऑटो बाजार में देश की कई दिग्गज ऑटोमेकर कंपनियों के साथ ही साथ कई स्टार्टअप कंपनियां भी कदम से कदम मिलाते हुई साथ चल रहीं हैं। जिसमें से एक ऑटोमेकर कम्पनी गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने हाल ही में अपने Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट में उतारा है। कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग इसी महीने की 15 तारीख यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन से तथा उसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। डिलीवरी की बात करें तो अपने इस स्कूटर के लॉन्च के साथ ही इस महीने यानी अगस्त 2023 से बुकिंग के साथ ही 23 अगस्त से इसकी डिलिवरी भी अपने ग्राहकों के लिए शुरू कर देगी। आइए जानते हैं गोदावरी फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़े डिटेल्स के बारे में-

गोदावरी ई-ब्लू फियो रेंज?

गोदावरी कम्पनी का अपकमिंग ई-ब्लू फियो स्कूटर के रेंज की बात करें तो इसमें आपको तीन ड्राइव मोड - इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर मिलते हैं। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है। गोदावरी एब्लू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है। इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग फीचर मिलता है।

गोदावरी एब्लू फियो मे 2.52 किलोवाट की ली-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 110 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा। यह ई-स्कूटर 110 एनएम की अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने मे सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60V होम चार्जर से बैटरी को 5 घंटे 25 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।

गोदावरी ई-ब्लू फियो सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम?

गोदावरी ई-ब्लू फियो सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो ब्रेकिंग के लिए काफी Eblu Feo ई-स्कूटर के फ्रंट और रियर में CBS डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके सस्पेंशन की ड्यूटी फ्रंट फेसिंग टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल-ट्यूब ट्विन शॉकर्स मिलते हैं। कंपनी सितंबर 2023 में अपना ई-लोडर Eblu रीनो लॉन्च करने की योजना बना रही है और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 100 डीलरशिप बनाने का लक्ष्य है।

गोदावरी ई-ब्लू फियो फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो, गोदावरी एब्लू फियो में सेंसर इंडिकेटर, एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, 12-इंच ट्यूबलेस टायर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और बहुत कुछ के साथ एक साइड स्टैंड मिलता है। यह 7.4-इंच फुली-डिजिटल डिस्प्ले से लैस है, जो सर्विस अलर्ट, थ्रॉटल फॉल्ट सेंसर, बैटरी अलर्ट और रिवर्स इंडिकेटर दिखाता है।

गोदावरी ई-ब्लू फियो कलर ऑप्शन

गोदावरी ई-ब्लू फियो कलर ऑप्शन की बात करें तो ये यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच कलर ऑप्शन्स- सियान ब्लू, ट्रैफिक व्हाइट, जेट ब्लैक, टेली ग्रे और वाइन रेड में उपलब्ध है। कंपनी गोदावरी फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 3 साल और 30,000 किमी की वारंटी दे रही है।कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट मे उतारा है।.कंपनी ने इसकी कीमत 99,999 रुपये एक्स-शोरूम रखा है।



\
Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story