×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Honda Shine 125 CC की मई में होगी लॉन्चिंग , हर महीने ₹2,698 ईएमआई का बेहतरीन फाइनेंस ऑफर

Honda Shine 125 CC Bike Price: की तैयारी मई में लॉन्चिंग के लिए है। इस नई मॉडल को और बेहतर बनाने के लिए कई सुधार किए गए हैं। नई बाइक में डिजाइन को और भी आकर्षक बनाया गया है जो आपको दिखने में बहुत ही शानदार लगेगी।

Jyotsna Singh
Published on: 28 April 2023 3:35 PM IST (Updated on: 28 April 2023 5:44 PM IST)
Honda Shine 125 CC की मई में होगी लॉन्चिंग , हर महीने ₹2,698 ईएमआई का बेहतरीन फाइनेंस ऑफर
X
Honda Shine 100 CC Bike Price (social media)

Honda Shine 125 CC Bike Price: टू व्हीलर सेगमेंट में होंडा का काफी पुराना जुड़ाव रहा है। जापानी होंडा कंपनी ने सबसे पहले MODEL D 1949 में लॉन्च किया, ये मॉडल पूरी तरह से मोटरसाइकल थी, जिसके सारे पार्ट्स को भी कंपनी ने खुद ही तैयार किए थे।इस बाइक की बाजार में इतनी डिमांड हुई की होंडा 1964 तक सबसे बड़ी मोटरसाईकल बेचने वाली कंपनी बन गयी। आज के समय में विश्व की सबसे बड़ी automobile कंपनियों में से होंडा कंपनी एक है। इसी कड़ी में कंपनी की होंडा एक्टिवा और होंडा शाइन दोनों ही बेस्ट सेलिंग बाइक्स बनी हुई हैं। बीते महीने भी Honda Shine सबसे अधिक बिकने वाली 125 सीसी की बाइक रही है। इस कंपनी में आपको बजट से लेकर कई सारी प्रीमियम बाइक मिल जाएगी। आइए जानते हैं Honda Shine 100cc Bike से जुड़े सभी डिटेल..

Honda Shine 125CC Bike Price:

होंडा की इस 100सीसी बाइक की कीमत 64 हजार 900 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) तय की गई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें इस बाइक के लिए आज से बुकिंग शुरू कर दी जाएगी और प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू होगा। जहां तक बात है डिलीवरी की तो होंडा शाइन की डिलीवरी ग्राहकों के लिए मई 2023 से शुरू हो जाएगी। ग्राहक इस बाइक को 6 अलग-अलग रंगों में खरीदा सकेंगे।

Honda Shine 125CC का डिजाइन

इस नई बाइक में आप लोगों को नया एग्जॉस्ट देखने को मिलेगा। बता दें कि इस मोटरसाइकल को 10 नए पेटेंट्स मिले हैं।
आसानी से एक्सेस करने और सर्विस के लिए होंडा की इस बाइक में फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक के बाहर प्लेस किया गया है। केवल यही नहीं, होंडा को ऐसा करने से कीमत को कम रखने में मदद मिली है। होंडा शाइन को 168mm के ग्राउंड क्लीयरेंस और 1340mm के लंबे व्हीलबेस के साथ उतारा गया है। इंजन की बात करें तो इस लेटेस्ट बाइक में 100 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है।

Honda Shine 125CC फीचर्स

नई होंडा शाइन 100 में बेसिक एनालॉग ट्विन-पोड डैश के साथ दिया गया है जिसमें स्पीडोमीटर, वॉर्निंग लाइट्स, फ्यूल गॉज जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस बाइक में टेलीस्पोपिक फ्रंट फॉर्क्स, अलॉय व्हील्स, कॉम्बी-ब्रैक सिस्टम और बड़ी सीट मिलेगी।

Honda Shine 125CC इंजन

आपको बता दें होंडा साइन में 124सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जो कि 10पीएस की पावर और 11न्यूटनमीटर का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में एसीजी साइलेंट स्टार्टर के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

Honda Shine का फाइनेंस डिटेल

यह बाइक बाजार में सिर्फ 78,667 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाती है।बता दें कि इस बाइक के हाई वेरियंट की कीमत 84187 रुपये है। जबकि कई लोगों के लिए यह कीमत काफी अधिक हो सकती है इसलिए फाइनेंस प्लान के द्वारा इस बाइक को इस लोन के बाद आपको 9,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी और इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद हर महीने 2,698 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।
होंडा शाइन पर दिए जा रहे लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 3 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान बैंक दिए गए लोन अमाउंट पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा। लेकिन जो EMI भी नहीं देना चाहते हैं तो उनके लिए भी शानदार ऑप्शन मौजूद है।
देश में ऐसी कई ऑनलाइन साइट हैं जो कि सेकेंड हैंड Honda शाइन को फाइनेंस प्लान पर बेच रही हैं।



\
Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story