×

KTM 390 Adventure X Price: यंगस्टर्स की धड़कन KTM 390 स्पोर्ट्स बाइक भारत में हुई लॉन्च, इतनी है कीमत

KTM 390 Adventure X Price in India: अपने फैंस की दीवानगी देख कर टू-व्हीलर निर्माता कंपनी केटीएम ने अपने न्यू सेगमेंट 2023 केटीएम 390 एडवेंचर को भारतीय ऑटोबाजार में लॉन्च कर दिया है। केटीएम के इस न्यू सेगमेंट के लिए कंपनी ने ऑनलाइन या फिर डीलर सेंटर पर बाइक के लिए डायरेक्ट बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इसी के साथ ये भी अनुमान लगाया जा रहा है की आने वाले कुछ महीनों में ही कंपनी इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू कर देगी।

Jyotsna Singh
Published on: 17 May 2023 2:43 PM IST
KTM 390 Adventure X Price: यंगस्टर्स की धड़कन KTM 390 स्पोर्ट्स बाइक भारत में हुई लॉन्च, इतनी है कीमत
X
KTM 390 Adventure X Price in India (Photo - Social Media)

KTM 390 Adventure X Price in India: यंगस्टर्स का दिल तूफानी स्पीड के साथ हवा से बात करने वाली स्पोर्ट्स बाइक्स के लिए कुछ ज्यादा ही धड़कता है। यूं तो टू व्हीलर सेगमेंट में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में देशी, विदेशी कई रेंज में स्पोर्ट्स बाइक्स मौजूद हैं लेकिन बाइकर्स का केटीएम बाइक्स को लेकर खासा ही क्रेज नजर आता है। यंगस्टर्स केटीएम के जबरदस्त फीचर्स और दमदार इंजन के चलते इस बाइक की ऊंची कीमत की भी परवाह नहीं करते।ऐसा देखा गया है कि टीन एज क्रॉस करते ही बाइकिंग के शौकीन बॉयज अपने पेरेंट्स से सीधा केटीएम की ही डिमांड करते हैं। अपने फैंस की दीवानगी देख कर टू-व्हीलर निर्माता कंपनी केटीएम ने अपने न्यू सेगमेंट 2023 केटीएम 390 एडवेंचर को भारतीय ऑटोबाजार में लॉन्च कर दिया है। केटीएम के इस न्यू सेगमेंट के लिए कंपनी ने ऑनलाइन या फिर डीलर सेंटर पर बाइक के लिए डायरेक्ट बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इसी के साथ ये भी अनुमान लगाया जा रहा है की आने वाले कुछ महीनों में ही कंपनी इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू कर देगी। आइए जानते हैं केटीएम कंपनी के इस अपडेटेड सेगमेंट केटीएम 390 से जुड़े डिटेल्स के बारे में.....

न्यू केटीएम 390 में कैसा है इंजन?

2023 केटीएम 390 एडवेंचर में इंजन पावर की बात करें तो इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ राइड-बाय-वायर थ्रॉटल मिलता है वहीं इस न्यू सेगमेंट में 373.2cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह स्ट्रॉन्ग इंजन 43 bhp की पॉवर और 37 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की शक्ति रखता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

क्या कहते हैं बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट सुमीत नारंग

केटीएम कंपनी की अपकमिंग स्पोर्ट्स बाइक KTM 390 एडवेंचर के लॉन्चिंग के मौके पर प्रो-बाइकिंग बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट सुमीत नारंग ने कहा कि, "ऑन रोड हो या फिर ऑफ-रोड दोनो ही सेगमेंट में, एडवेंचर ओरिएंटेड मोटरसाइकिल भारत में तेजी से बढ़ रही है। हमने अपनी केटीएम प्रो-एक्सपी एडवेंचर में ग्राहकों की हिस्सेदारी में 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। अब हम 2023 केटीएम 390 एडवेंचर को फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन और स्पोक व्हील जैसी हाई डिमांडिंग फीचर्स के साथ लॉन्च कर रहे हैं, जो मोटरसाइकिल को और भी अधिक क्षमताओं से लैस करते हैं। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 3.60 लाख रुपये रखी गई है.

2023 केटीएम 390 का किससे होता है मुकाबला

2023 केटीएम 390 बाइक की टक्कर अपनी प्रतिद्वंदी टीवीएस अपाचे आरआर 310 से हो सकती है।टीवीएस अपाचे की इस बाइक में लिक्विड-कूल्ड, DOHC रिवर्स इंक्लाइन इंजन 312.2cc सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, SI, इंजन शामिल किया गया है। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.87 लाख रुपये के करीब हो सकती है।

2023 केटीएम 390 में क्या हुआ है अपडेट?

2023 केटीएम 390 में अपडेट की बात करें तो बदलाव के तौर पर कंप्रेस और रिबाउंड के लिए फ्रंट यूएसडी फोर्क्स पर 30 क्लिक/डंपिंग और रियर मोनो-शॉक रिबाउंड के लिए 20 क्लिक एडजस्टेबल डंपिंग के साथ 10-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी दी गई है। इसी के साथ बेहद आकर्षक रंग में नया रैली ऑरेंज कलर वेरिएंट दिया गया इसके प्रमुख अपडेट में 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक व्हील्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप भी दिया गया है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story