TRENDING TAGS :
KTM Adventure X: 373 CC लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ लॉन्च हुई KTM Adventur X, शानदार कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स
KTM Adventure X: नई केटीएम 390 एडवेंचर एक्स टूरर बाइक का मुकाबला बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस और रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी बाइक से होगा।
KTM Adventure X: केटीएम बाइक का भारतीय बाजार में अपने दमखम और शानदार फीचर्स के चलते एक खास पहचान है। यहां यंगस्टर्स के बीच इस स्पोर्ट्स बाइक का एक अलग ही क्रेज देखा जाता है। केटीएम एक ऐसी बाइक की इमेज को लेकर मार्केट में उभरी है, जिसपर पर राइड करना बाइकर्स अपनी शान की बात समझते हैं। इसी कड़ी में केटीएम कंपनी ने हाल ही में अपने एडवेंचर टूरर बाइक के नए 390 एडवेंचर एक्स वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी की एडवेंचर बाइक का एक किफायती वेरिएंट है। जिसे स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में इसकी कीमत को काफी पॉकेट फ्रेंडली रखा गया है। इस किफायती वेरिएंट में एक बात गौर करने वाली है वो ये है कि इस सेगमेंट में काफी पार्ट्स की कटौती देखने को मिल रही है। केटीएम कंपनी अपने बाकी स्टैंडर्ड वर्जन में इन पार्ट्स को ऐड कर रही है। आइए जानतें हैं केटीएम के इस नए और किफायती सेगमेंट के फीचर्स के साथ ही साथ अपने बाकी सेगमेंट्स के बीच बुनियादी फर्क के बारे में...
KTM 390 Adventure X :कैसा होगा इंजन
इस बाइक के इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने इस किफायती वर्जन में इलेक्ट्रॉनिक के मामले में संभव है कि कुछ कटौती की हो, लेकिन इस नयी बाइक में इसके स्टैंडर्ड वर्जन वाला 373.2 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन ही दिया गया है. यह इंजन 9,000 rpm पर 42.9 bhp की पावर और 7,000 rpm पर 37 Nm का हाइएस्ट टॉर्क देता है।
KTM 390 Adventure X: ब्रेकिंग और सस्पेंशन
बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 14.5 L की है और इसका सर्व वेट 177 किग्रा है। केटीएम ने अपनी इस बाइक में फ्रंट फोर्क्स 43 mm यूएसडी और रियर एक मोनोशॉक के साथ पेश किया है। वहीं ब्रेकिंग के लिए अगले पहिये में 320 mm सिंगल डिस्क और पिछले पहिये में 230 mm सिंगल डिस्क दिया गया है।
KTM 390 Adventure X: क्या होगी कीमत
KTM 390 Adventure X bike की कीमत की बात करें तो इसमें कंपनी ने नयी केटीएम 390 एडवेंचर एक्स किफायती वेरिएंट को 2.80 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया है, जो स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में 58,000 रुपये सस्ती है।
इससे होगा मुकाबला
नई केटीएम 390 एडवेंचर एक्स टूरर बाइक का मुकाबला बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस और रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी बाइक से होगा। KTM 390 Adventure X bike के और अपने दूसरे मॉडल्स के बीच बुनियादी फर्क की बात करें तो आपको यहां पर कई ऐसे अंतर के बारे में बताया जा रहा है लेकिन इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग होनी बाकी है।
डुअल-चैनल ABS से लैस बाइक
नई 2023 केटीएम में फुल-LED लाइटिंग, ऑफ-रोड मोड के साथ डुअल-चैनल ABS, स्लिपर क्लच और 12-वोल्ट यूएसबी सॉकेट जैसे जरूरी फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT डिस्प्ले की जगह एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, कॉर्नरिंग ABS, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, क्विकशिफ्टर और इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स जैसे फीचर्स मिसिंग दिख रहें हैं।