×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Latest Cars 2023: टॉप वेरिएंट्स की कीमत देना है मुश्किल तो इन बेस वैरिएंट में मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स, आइए जानते हैं

Latest Cars 2023: जिन कस्टमर्स के पास फोर व्हीलर लेने के लिए बजट कम होता है, वो अक्सर अपनी पसंद के मॉडल के बेस वेरिएंट से ही खुद को संतुष्ट कर लेते हैं।

Jyotsna Singh
Published on: 1 Aug 2023 8:24 AM IST
Latest Cars 2023: टॉप वेरिएंट्स की कीमत देना है मुश्किल तो इन बेस वैरिएंट में मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स, आइए जानते हैं
X
Latest Cars 2023 (Photo- Social Media)

Latest Cars 2023: ऑटो मार्केट में मौजूद गाड़ियों की रेंज में अक्सर ऐसा देखा गया है कि कंपनी की ओर से ऑफर किए जाने वाले मैक्सिमम फीचर्स टॉप वेरिएंट में ही देखने को मिलते हैं वहीं बेस मॉडल की बात करें तो कम्पनी इसमें बेहद सामान्य से ही फीचर्स शामिल करती है। जिन कस्टमर्स के पास फोर व्हीलर लेने के लिए बजट कम होता है, वो अक्सर अपनी पसंद के मॉडल के बेस वेरिएंट से ही खुद को संतुष्ट कर लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि भारतीय ऑटोमार्केट में बेहद किफायती कीमतों और शानदार फीचर्स के साथ कई मशहूर ब्रांड के बेस मॉडल मौजूद हैं, जिनमें ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं और फीचर्स को शामिल किया गया है। यहां पर हम आपको ऐसी पांच गाड़ियों से जुड़े फीचर्स और उनकी कीमतों के डिटेल बताने जा रहें हैं जिनके बेस मॉडल में कई शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं विस्तार से

मारुति जिम्नी

मारुति कम्पनी की मिनी एसयूवी सेगमेंट में मारुति जिम्नी को बेहद कम समय में सबसे ज्यादा लोकप्रियता बटोरने में सफल गाड़ी माना जाता है। कम्पनी ने अभी हाल ही में ओर से कुछ समय पहले ही दिन जिम्नी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस एसयूवी के बेस वैरिएंट में ही काफी बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। कंपनी की ओर से इसके बेस वैरिएंट में खूबियों की बात करें तो सात इंच का इंफोटनेमेंट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, पावर विंडो, हैलोजन हैडलैंप, ब्लैक्ड है आउट बंपर, रियर वाइपर, चार एयरबैग, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले जैसे फीचर्स को शामिल किया जाता है।

स्कोडा कुशाक

इसकी कीमत 11.59 लाख रुपये से शुरू होती है। स्कोडा ऑटो मेकर कंपनी अपने कुशाक मॉडल को बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में बिक्री करती है। म्यूजिक सुनने के शौकीन हैं तो इसमें बेहतरीन साउंड इफेक्ट के साथ छह स्पीकर शामिल किए गए हैं। पहाड़ी इलाकों में ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो शानदार

फ्राइविंड अनुभव के लिए स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, रियर एसी वेंट्स, पावर विंडो

जैसे शानदार फीचर्स के साथ इस एसयूवी के बेस वैरिएंट में 16 इंच व्हील, हैलोजन हेडलाइट्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट आर्मरेस्ट के साथ स्टोरेज जैसी बेहद सुविधाजनक खूबियों को शामिल किया जाता है।

एमजी एस्टर

एमजी एस्टर की एक्स शोरुम कीमत की शुरूआत 10.82 लाख रुपये से हो जाती है। कम्पनी एस्टर को एसयूवी के तौर पर पेश करती है। इसके बेस वैरिएंट की खूबियों की बात करें तो एलईडी डीआरएल,16 इंच व्हील, ड्यूल टोन इंटीरियर, सॉफ्ट टच, 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर स्पॉयलर जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

होंडा सिटी

होंडा की ओर से भारतीय बाजार में मिड साइज सेडान के तौर पर पेश की जाने वाली सिटी की कीमत 11.57 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इसके बेस वैरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। इसके बेस वैरिएंट में। मल्टी फंक्शनल स्टेयरिंग व्हील, पावर विंडो, रियर एसी वेंट, एडजस्टेबल सीट्स, ऑटो एसी, स्लोपिंग रूफ, ब्लैक आउट ग्रिल, एलईडी हैडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं।

मारुति इनविक्टो

कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई मारूति की इनविक्टो की कीमत 24.79 लाख रुपये है। इस एमपीवी के बेस वैरिएंट में कई आकर्षक फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनमें खास तौर से गाड़ी में कई बेहतरीन इंटरनेट सुविधाओं में इजाफा करने के लिए इस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम को शामिल किया गया है, कई सेफ्टी फीचर्स, डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, ड्यूल टोन डैशबोर्ड जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।



\
Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story