×

Mahindra Electric Car Batista: 300 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 12 सेकेंड का समय, महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार की

Mahindra Electric Car Batista: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार बतिस्ता 300 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 12 सेकेंड का समय तय करती है इसके जबरदस्त फीचर्स और डिजाइन जान के आप हो हैरान जाएंगे।

Jyotsna Singh
Published on: 22 March 2023 12:59 AM IST
Mahindra Electric Car Batista: 300 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 12 सेकेंड का समय, महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार की
X
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार बतिस्ता 300 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 12 सेकेंड का समय लेती है: Photo- Social Media

Mahindra Electric Car Batista: देश की मानी-जानी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा खास तौर से अपनी सॉलिड बॉडी और लंबा सफर तय करने के लिए मुफीद मानी जाने वाली गाड़ियों में इसका नाम शुमार है। महिंद्रा की टॉप सेलिंग स्कार्पियो और थार की जबरदस्त मांग के बीच इन गाड़ियों के प्रति लोगों का क्रेज देखा जा सकता है। महिंद्रा ने इसी दिशा में तेजी से अपना कदम बढ़ाते हुए एक और अत्याधुनिक तकनीकों से लैस सेगमेंट पेश किया है। लेटेस्ट सेगमेंट में अब महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार बतिस्ता ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली इलेक्ट्रिक कार होने का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। इस कार को भारत ऑटो मैकर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा पूर्ण स्वामित्व वाली इटालियन लक्जरी कार ब्रांड ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना (Automobili Pininfarina) ने डिजाइन और डेवलप किया है। आइए महिंद्रा की इस अत्याधुनिक सेगमेंट के बारे में जानतें हैं....

कैसे बना इसका तेज दौड़ने का रिकॉर्ड

इस कार की स्पीड टेस्टिंग के समय इसमें मिशेलिन पायलट स्पोर्ट्स कप 2 टायर्स का प्रयोग किया गया था। जानकारी के मुताबिक, स्पीड टेस्टिंग के समय महिंद्रा की इस कार ने 1/4 मील की दूरी 8.55 सेकेंड में और 1/2 मील की दूरी 13.38 सेकेंड में पूरी कर ली। इस स्पीड टेस्ट को वीबीओएक्स डेटा सिस्टम पर पूरा किया गया। वहीं टेस्टिंग के समय कार को अलग-अलग ड्राइवर के द्वारा चलाया गया, जिसमें इस हाइपर इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 358.03 किमी/घंटा की दर्ज की गयी।

दुनिया की सबसे तेज भागने वाली कार, 300 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 12 सेकेंड का समय

महिंद्रा के मालिकाना हक वाली कंपनी पिनिनफेरिना की हाइपर इलेक्ट्रिक कार बटिस्टा 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 1.86 सेकेंड का समय, 0 से 200 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 4.75 सेकेंड और 300 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 12 सेकेंड का समय लेती है। इस इलेक्ट्रिक हाइपर कार की यही खूबी ही इसे दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली लीगल स्ट्रीट कार बनाती है. इस कार के रिकॉर्ड बनाने से पहले यह रिमैक नेवेरा कार के नाम था, जो 1.95 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है।

358 किमी/घंटा है रफ्तार

जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा की ये कार नेटरेक्स टेस्ट फैसिलिटी में किये गए टेस्ट के समय इस इलेक्ट्रिक कार का दो बार टेस्ट किया गया। पहला 1/4 मील का और 1/2 मील का, जिसके दौरान इस इलेक्ट्रिक कार की हाइएस्ट स्पीड 358.03 किमी/घंटा रिकॉर्ड की गयी। जोकि दुनिया में किसी भी इलेक्ट्रिक कार से ज्यादा है।

'बतिस्ता' : रेंज और बैटरी

इस कार में 120 किलोवॉट की लिथियम आयन बैटरी पैक दी गई है जो एक बार के फुल चार्ज पर 476 किलोमीटर की रेंज देती है। हाइपर जीटी बतिस्ता की पूरी बॉडी और चेसिस को कार्बन फाइबर से बनाया गया है। कार के एक मॉडल को असेंबल करने में 1,250 घंटे से अधिक का समय लगता है। कंपनी इस कार की सिर्फ 150 यूनिट ही बनाएगी। इसकी शुरुआती कीमत 19.45 करोड़ रुपए है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story