×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मारूति सुजुकी की लोकप्रिय हाइब्रिड कार इन्वेक्टो हुई लॉन्च,ADAS सेफ्टी फीचर्स से लैस इस मॉडल में मिलेंगी ढेरों खूबियां..

Maruti Suzuki Invicto: मारूति सुजुकी कम्पनी ने 7-सीटर और 6-सीटर दोनों ले आउट में अपनी हाइब्रिड कार इन्वेक्टो को तीन वेरिएंट्स के साथ बिक्री के लिए मार्केट में उतारा है। जो कि सिंगल इंजन ऑप्शन के साथ आती है।

Jyotsna Singh
Published on: 5 July 2023 9:56 PM IST
मारूति सुजुकी की लोकप्रिय हाइब्रिड कार इन्वेक्टो हुई लॉन्च,ADAS सेफ्टी फीचर्स से लैस इस मॉडल में मिलेंगी ढेरों खूबियां..
X
Maruti Suzuki Invicto (Pic: Social Media)

Maruti Suzuki Invicto: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इन दिनों हाईब्रिड कार का क्रेज सर चढ़ कर बोल रहा है। मार्केट में ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए ज्यादातर ऑटोमेकर कंपनियां हाइब्रिड सेगमेंट में अपने व्हीकल्स को लॉन्च कर रहीं हैं। इसी क्रम में दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी मारुति सुजुकी और टोयोटा साथ मिलकर आपसी अनुबंध के बाद एक 7 सीटर हाइब्रिड कार को तैयार कर रहीं हैं। ये कार टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड है साथ ही मारूति सुजुकी ने अपनी इस लोकप्रिय और बहुप्रतीक्षित 7 सीटर कार मारूति इन्वेक्टो को आज भारतीय ऑटोबाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। लांच के बाद इस गाड़ी की कई शानदार खूबियों से भी पर्दा हट गया है।

मारूति सुजुकी कम्पनी ने 7-सीटर और 6-सीटर दोनों ले आउट में अपनी हाइब्रिड कार इन्वेक्टो को तीन वेरिएंट्स के साथ बिक्री के लिए मार्केट में उतारा है। जो कि सिंगल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इस गाड़ी की कीमत इसके अलग - अलग वेरिएंट के मुताबिक 24.79 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 28.42 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। इस गाड़ी की बुकिंग करवाने के लिए मात्र 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट जमा कर कंपनी के नेक्सा डीलरशिप के अलावा ऑन लाइन जाकर मारूति कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप इस गाड़ी को बुक करवा सकते हैं आइए जानते हैं मारूति सुजुकी कम्पनी की हाइब्रिड कार इन्वेक्टो से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से...

मारूति सुजुकी हाइब्रिड कार इन्वेक्टो डिजाइन

मारूति सुजुकी हाइब्रिड कार इन्वेक्टो के डिजाइन और लुक की बात करें तो इस गाड़ी का साइड डिजाइन काफी हद तक इनोवा जैसा ही दिया गया है।इस एमपीवी में डायमंड कट् अलॉय व्हील्स को शामिल किया गया है। कार के पिछले हिस्से के लुक की बात करें तो इसमें पतली क्रोम स्ट्रिप से कनेक्टेड एक नए डिज़ाइन का एक थ्री-ब्लॉक टेललैंप इस गाड़ी को आकर्षक लुक देने के लिए शामिल किया गया है। इनोवा हाईक्रोस जैसी दिखने वाली इस कार के एक्सटीरियर में काफी चेंज किए गए हैं। इस कार के फ्रंट में फॉक्स स्किड प्लेट को फ्रंट बंपर में शामिल किया गया है। इसी के साथ स्पिलिट क्रोम ग्रिल और स्लिक LED हेडलैंप के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स को शामिल किया गया है।

मारूति सुजुकी हाइब्रिड कार इन्वेक्टो फीचर्स

मारूति सुजुकी हाइब्रिड कार इन्वेक्टो कार में फीचर्स की बात करें तो इसमें 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, पैडल शिफ्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर फ्रंट सीट्स, एम्बीएंट लाइटिंग, पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ, लैदर सीट्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
इसका केबिन भी काफी हद तक इनोवा जैसा ही है। Maruti Invicto में नया 10.1 इंच का फ्री-स्टैंडिंग ट्चस्क्री इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा चौकोर एयर कंडिशनर (AC) वेट्स, HVAC कंट्रोल को केबिन में जगह दी गई है।

मारूति सुजुकी हाइब्रिड कार इन्वेक्टो सेफ्टी फीचर्स

मारूति सुजुकी हाइब्रिड कार इन्वेक्टो में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स इस एमपीवी को फीचर लोडेड कार बनाते हैं। मारुति सुजुकी की इस कार में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी मिलता है। जिसमें कई अलग-अलग बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया. इसमें लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंटड स्पॉट मॉनिटर, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, प्री-कोलाइजन सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

मारूति सुजुकी हाइब्रिड कार इन्वेक्टो इंजन

मारूति सुजुकी इन्वेक्टो एक हाइब्रिड कार है इसलिए इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलता है। जो कि कार को अतिरिक्त पावर आउटपुट प्रदान करने का काम करता है। इस इंजन को ई-सीवीटी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं मिलता है। इस मॉडल को कंपनी ने केवल एक इंजन विकल्प के साथ पेश किया है। इस एमपीवी में 2.0 लीटर की क्षमता का हाइब्रिड इंजन मिलेगा जो 172 Bhp की पावर और 188 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।

मारूति सुजुकी हाइब्रिड कार इन्वेक्टो वेरिएंट्स और कीमत

मारूति सुजुकी हाइब्रिड कार इन्वेक्टो के वेरिएंट्स के अनुसार इनकी कीमत पर नजर डालें तो इसके वेरिएंट्स Invicto Zeta Plus 7 सीटर की कीमत 24.79 लाख रुपये X शोरूम प्राइज है। वहीं इन्वेक्टो Zeta Plus 8 सीटर की X शोरूम प्राइज 24.84 लाख रुपये और Invicto Alpha Plus lX शोरूम प्राइज7 Seater 28.42 लाख रुपये तक जाती है।



\
Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story