×

Maruti Suzuki Baleno Cars: हैचबैक सेगमेंट्स में सभी को पीछे छोड़ मारूति बनी नंबर वन कार, बंपर बिक्री के आगे सभी लिस्ट से आउट

Maruti Suzuki Baleno Cars: हैचबैक सेगमेंट्स में सभी को पीछे छोड़ मारूति बनी नंबर वन कार, ₹6.61 लाख की इस कार की बंपर बिक्री के आगे हुंडई क्रेटा से लेकर टाटा नेक्सॉन हुईं लिस्ट से आउट।

Jyotsna Singh
Published on: 16 Jun 2023 10:08 AM IST
Maruti Suzuki Baleno Cars: हैचबैक सेगमेंट्स में सभी को पीछे छोड़ मारूति बनी नंबर वन कार, बंपर बिक्री के आगे सभी लिस्ट से आउट
X
Maruti Suzuki Baleno Cars: (photo: social media )

Maruti Suzuki Baleno: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में मारूति कम्पनी की पहचान काफी गहरी बन चुकी ही। ग्राहक मारुति सुजुकी की कारों की गुणवत्ता पर आंख मूंद कर पूरा भरोसा करते हैं। ऑटो मार्केट में जब से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लहर आई है, जिसमें कई ऑटोमेकर कंपनियों ने अपने EV वाहनों के कई वेरिएंट्स को लॉन्च किया और ये सिलसिला बिना थमें चलता ही जा रहा है। जिसमें मारूति कम्पनी भी पीछे नहीं है।

यह कंपनी भी ऑटो मार्केट में ईवी वाहनों को लॉन्च करने के साथ आगे भी अपनी रेंज को विस्तार देने के लिए तेज़ी से काम कर रही है। यही नहीं मारूति के कई सेगमेंट्स अपनी जबरदस्त बिक्री से टॉप सेलिंग लिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार मारुति कम्पनी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो पिछले महीने, मई 2023 में अपनी खूबियों के चलते ग्राहकों को इस कदर पसंद आई कि इस कार की जबरदस्त बिक्री कर इसे हैचबैक सेगमेंट में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब दिला दिया। काफी समय से बलेनो और स्विफ्ट के साथ वैगनआर की भी काफी डिमांड में रही है। वहीं मई में 18,700 मारुति बलेनो हैचबैक की बिक्री हुई है।

मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत की बात करें तो इसकी

प्रीमियम हैचबैक बलेनो के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर और बलेनो सीएनजी की माइलेज की बात करें तो 30.61 km प्रति किलोग्राम तक जाती है। एक्स-शोरूम प्राइस ₹6.61 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹9.88 लाख रुपये है। आइए जानते है मई महीने की टॉप बेस्ट सेलिंग कार की ताजा रिपोर्ट के बारे में

मई माह की टॉप सेलिंग लिस्ट में किस नंबर पर है कौन सी कार

मई माह की टॉप सेलिंग लिस्ट में कारों के बिक्री आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो एक से लेकर दस नंबर तक अलग अलग ब्रांड के व्हीकल्स की जानकारी यहां साझा की जा रहीं है, जिनमें मई 2023 में मारुति सुजुकी बलेनो ने 18,700 यूनिट्स की बिक्री का एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। अब ये गाड़ी टॉप सेलिंग लिस्ट में नंबर वन पर है। पिछले साल मई के मुकाबले इस साल मई में बलेनो की बिक्री में भारी इजाफा हुआ है। इसकी बिक्री के आंकड़े देखे जाएं तो इस हैचबैक कार की कीमत करीब 20 फीसदी बढ़ी है। वहीं पिछले महीने मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट टॉप सेलिंग लिस्ट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में शुमार रही। पिछले महीने स्विफ्ट कार ने कुल 17,300 यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड दर्ज किया।

इस साल मई में स्विफ्ट की बिक्री करीब 20 फीसदी बढ़ी है। इस लिस्ट में अगला नाम मई में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki WagonR का शामिल है। मारूति के इस सेगमेंट की 16,300 यूनिट्स की बिक्री हुई। वही पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में हुंडई क्रेटा चौथे नंबर पर रही। क्रेटा की मई माह में कुल 14,449 यूनिट्स की बिक्री हुई 5वे नंबर पर Tata Nexon रही, इस गाड़ी के बिक्री आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो मई 2023 में इसकी कुल 14,423 यूनिट्स की बिक्री दर्ज हुई थी। मई 2023 की टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में छठे नंबर पर Maruti Suzuki Brezza का नाम दर्ज हुआ। Brezza ने अपनी कुल 13,398 यूनिट की बिक्री की। Maruti Suzuki Eeco ने अपनी कुल 12,800 यूनिट्स की बिक्री कर इस लिस्ट में सातवें नंबर पर अपना रिकॉर्ड बनाया।

अगला नाम मारुति सुजुकी डिजायर का आता है जिसका 8वें नंबर पर नाम आता है। मारुति सुजुकी डिजायर 11,300 यूनिट्स की बिक्री की। अब अगला नाम Tata Punch का आता है, जिसने 9वें नंबर पर अपना नाम दर्ज किया, इसकी 11,100 मई 2023 में यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड दर्ज किया। टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में आखिरी नाम Maruti Suzuki Ertiga का रहा। 10वीं बेस्ट सेलिंग कार में शुमार इस कार की पिछले महीने मई में 10,500 यूनिट्स की बिक्री हुई।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story