×

Maruti Wagon R: इस फैमिली कार का हर कोई है दीवाना, कंपनी दे रही बेहतरीन फाइनेंस प्लान

Maruti Wagon R: 33 KM माइलेज देने वाली इस फैमिली कार का हर कोई है दीवाना, बजट फ्रेंडली इस सस्ती को लेने के लिए कंपनी दे रही बेहतरीन फाइनेंस प्लान, आप भी उठाइए इस अवसर

Jyotsna Singh
Published on: 18 April 2023 4:28 PM IST
Maruti Wagon R: इस फैमिली कार का हर कोई है दीवाना, कंपनी दे रही बेहतरीन फाइनेंस प्लान
X
Maruti Wagon R (photo: social media )

Maruti Wagon R: भारतीय बाजार में मिडिल क्लास परिवारों के लिए फेवरेट कार का नाम लिया जाय तो सबसे पहके मारुति वैगनआर का ही नाम आएगा। 8 लाख रुपये के बजट में आने वाली यह कार अपने जबरदस्त फीचर्स के साथ ही सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी कार है। उसकी एक खास वजह भी है,मारुति कंपनी वैगनआर को समय के अनुरूप कंपनी लगातार अपडेट देना जारी रखती है। यह कार अपने माइलेज के लिए भी काफी पसंद है। लोग इसके सीएनजी मॉडल को काफी पसंद कर रहे हैं।

इस कार में कई जरूरी फीचर्स के शामिल होने के साथ इस 5 सीटर गाड़ी में सामान रखने के लिए भी बेहतरीन स्पेस मिलना भी इसकी पॉपुलैरिटी की एक बड़ी वजह है। अगर आप इस समय मारुति वैगनआर CNG car को खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगी। इसकी एक और भी सबसे खास बात है कि मारूति के इस सेगमेंट की कीमत काफी कम होने के साथ ग्राहकों की सुविधा किए इस पर जबरदस्त फाइनेंस स्कीम भी ऑफर की जा रही है। आइए जानते हैं वैगनआर सीएनजी मॉडल से जुड़े डिटेल्स के बारे में....

वैगनआर फीचर्स

इस सेगमेंट में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे जबरदस्त फीचर्स शामिल हैं। इतने अधिक सेफ्टी फीचर्स के बाद भी इस कार को सुरक्षा मानक पर Global NCAP की ओर से कार को सिर्फ 1 ही स्टार मिला है। इसके अलावा

वैगनआर के टॉप मॉडल के इंटीरियर में स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्ट प्ले टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम देखने को मिल जाता है. चारों पावर विंडो, ड्यूल टोन कलर थीम जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

इंजन ऑप्शन में आती है कार

2022 मारुति वैगन आर दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें एक 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल, ऑटोमेटिक और सीएनजी विकल्पों में उपलब्ध है। यह इंजन मैनुअल वर्जन में 5,500rpm पर 66 bhp की पावर और 3,500rpm पर 89 Nm का टार्क पैदा करता है, जबकि CNG मोड 3,400rpm पर 82.1Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके अलावा दूसरा 1.2-लीटर एडवांस के-सीरीज डुअल जेट, आइडल स्टार्ट स्टॉप तकनीक के साथ डुअल इंजन है, यह इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों विकल्पों में उपलब्ध है।जो 6,000 आरपीएम पर 896 bhp की पावर और 4,400आरपीएम पर 113 Nm का टार्क जनरेट करता है।

मारुति वैगन आर कीमत और फाइनेंस ऑप्शन

मारुति वैगन आर की एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.50 लाख रुपये तक जाती है। कार के पेट्रोल मॉडल में 23 किलोमीटर तक और सीएनजी मॉडल में 33 किलोमीटर तक का माइलेज मिल जाता है। वैगनआर के बेस सीएनजी मॉडल की एक्स शोरूम कीमत करीब 6.44 लाख रुपये है। ऑन रोड कीमत 7.25 लाख रुपये से ऊपर जाती है। अगर आप इसे 1.5 लाख रुपये के डाउनपेमेंट के साथ फाइनेंस कराते हैं तो 7 साल के लिए करीब 8 से 10 हजार रुपये की किस्त आएगी।इस बजट फ्रेंडली ईएमआई को देकर आप आराम से इस गाड़ी को अपना बना सकते हैं।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story