TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Electric Cars: घर ले आइए मार्केट में मिल रही ये मोस्ट सेलिंग, बजट फ्रेंलडी इलेक्ट्रिक कारें, जानिए खूबियां और इनकी कीमत

Electric Cars: कार खरीदने आए ज्यादातर ग्राहक ईवी सेगमेंट में लो बजट कार की डिमांड करते नजर आ रहे हैं। इस समय अगर आप भी एक लो बजट के साथ एक बेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।

Jyotsna Singh
Published on: 30 May 2023 4:46 PM IST
Electric Cars: घर ले आइए मार्केट में मिल रही ये मोस्ट सेलिंग, बजट फ्रेंलडी इलेक्ट्रिक कारें, जानिए खूबियां और इनकी कीमत
X
Low Budget Electric Car(Photo: Social Media)

Electric Cars: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में व्हीकल्स की एक विस्तृत रेंज अब भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में मौजूद है। शानदार माइलेज, स्ट्रॉन्ग पावर पैक, फास्ट चार्जिंग, जबरदस्त स्पीड के साथ कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस इन गाड़ियों की मार्केट में धूम मची है। अब कार खरीदने आए ज्यादातर ग्राहक ईवी सेगमेंट में लो बजट कार की डिमांड करते नजर आ रहे हैं। इस समय अगर आप भी एक लो बजट के साथ एक बेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। आइए आपकी जानकारी के लिए बताते हैं कि इस समय की बेस्ट लो बजट इलेक्ट्रिक व्हीकल में टॉप 5 वो कौन सी कारे हैं जिनकी मार्केट में काफी पॉपुलैरिटी बटोरी है......

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

इस लिस्ट में अगर इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की बात करें तो इस कंपनी की गाड़ियों को पहले से मार्केट में काफी ज्यादा लोकप्रियता प्राप्ति है। इलेक्ट्रिक एसयूवी के फुल चार्ज पर इसकी ARAI सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज 375 किमी से लेकर 456 किमी तक का दावा कम्पनी करती है। सॉलिड ड्यूटी निभाने वाली इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन और भी ज्यादा खूबियों से लैस है। इस कार की कीमत की बात की जाए तो ₹15.99 लाख रुपये से ₹18.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में खरीदा जा सकता है।

टाटा नेक्सन ईवी प्राइम

अगली इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो इस लिस्ट में टाटा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी नेक्सन ईवी प्राइम का नाम आता है। टाटा कंपनी ईवी सेगमेंट में अपनी कई बेहतरीन वाहनों को अब तक ऑन रोड ला चुकी है वहीं इस कंपनी के कई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अपने लॉन्च की बारी का इंतजार कर रहीं हैं। टाटा कम्पनी की टाटा नेक्सन प्राइम ईवी एक बार फुलचार्ज होने पर इसकी ARAI सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज 312 किमी तक दे सकने में सक्षम है। इस कार को 14.49 लाख रुपये से 17.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में खरीदा जा सकता है।

टाटा टिगोर

इस लिस्ट में मोस्ट पोपुलर इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर है। इस हैंचबैक इलेक्ट्रिक कार ने अपनी खूबियों और कम लागत के चलते ऑटो मार्केट में काफी गहरी बैठ बनाने में सफल रही है। इस ईवी के फुल चार्ज पर इसकी ARAI सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज 315 किमी तक की पुष्टि की जाती हैं। इस ईवी की कीमत की बात करें तो ₹12.49 लाख रुपये से ₹13.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में इसको खरीदा जा सकता है।

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार

टाटा कम्पनी के नेक्स्ट ईवी सेगमेंट की हैचबैक कार की बात करें तो अगला नाम टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार का आता है। इस लो बजट घरेलू कार की रेंज के पैमाने पर फुल चार्ज पर इसकी ARAI सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज 250-315 किमी तक की है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें तो ये कार ₹8.69 लाख रुपये से शुरू होकर ₹11.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में मार्केट में मौजूद है।

एमजी कॉमेट

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लिस्ट में मार्केट में अपने नाम से धूम मचाने वाली गाड़ी, एमजी मोटर की हाल ही में लॉन्च हुई एमजी कॉमेट का आता है। एमजी के इस सेगमेंट ने पेट्रोल वर्जन को भी ग्राहकों ने खूब पसंद किया था। एमजी कॉमेट ईवी की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी को ₹7.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है। एमजी कॉमेट 4 सीटर इलेक्ट्रिक कार को सिंगल चार्ज पर 230 किमी तक का सफर बड़े ही आसानी से तय कर सकती है।



\
Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story