TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारतीय ऑटो बाजार में तहलका मचाने आ रही निसान एक्स ट्रेल एसयूवी, फॉर्च्यूनर को मिलेगी टक्कर, जाने खूबियां और कीमत...

Nissan X-Trail SUV : जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर्स की शानदार भोकाली गाड़ियां भारतीय वाहन बाजार में अपनी अलग ही पहचान रखती हैं। निसान की गाड़ियों की बिक्री की बात हो तो एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर कंपनी को डिलिवरी देने में लंबा वक्त लग जाता है।

Jyotsna Singh
Published on: 13 Jun 2023 10:25 AM IST (Updated on: 13 Jun 2023 10:24 AM IST)
भारतीय ऑटो बाजार में तहलका मचाने आ रही निसान एक्स ट्रेल एसयूवी, फॉर्च्यूनर को मिलेगी टक्कर, जाने खूबियां और कीमत...
X
Nissan X Trail 2023 (social media)

Nissan X-Trail SUV : जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर्स की शानदार भोकाली गाड़ियां भारतीय वाहन बाजार में अपनी अलग ही पहचान रखती हैं। निसान की गाड़ियों की बिक्री की बात हो तो एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर कंपनी को डिलिवरी देने में लंबा वक्त लग जाता है। अपने ग्राहकों की उम्मीदों पर खरे उतरने के लिए कंपनी अपनी विश्वसनीयता और अपनी जिम्मेदारी से कभी समझौता नहीं करती। एसयूवी गाड़ियां पेश करने में धुरंधर मानी जाने वाली ये कंपनी जल्द ही भारत में अपनी फुल साइज एसयूवी एक्स ट्रेल को लॉन्च करने वाली है। इसी के साथ इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि निसान के इस अपकमिंग सेगमेंट में कई खूबियों को शामिल करने के साथ ही इसकी कीमत अन्य मॉडल्स की अपेक्षा काफ़ी कम भी हो सकती है। पिछले साल निसान ने भारत के लिए अपनी तीन एसयूवी एक्स ट्रेल, कश्वाई और ज्यूक को प्रदर्शित किया था, लेकिन सबसे पहले एक्स ट्रेल को लॉन्च किया जाएगा। अब एक्स ट्रेल के आने के बाद फॉर्च्यूनर को तगड़ी टक्कर मिलने वाली है। आइए जानते हैं क्या होगी इस एसयूवी से जुड़े डिटेल्स.....

निसान एक्स ट्रेल एसयूवी फीचर्स

निसान एक्स ट्रेल एसयूवी में फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा, 10.8 इंच हेड-अप डिस्प्ले, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, LED हेडलैंप, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई बेहतरीन फीचर्स मिल सकते हैं।

निसान एक्स ट्रेल एसयूवी पावरट्रेन

निसान एक्स ट्रेल एसयूवी पावरट्रेन की बात करें तो इसमें इसके 2WD माइल्ड हाइब्रिड कॉन्फ़िगरेशन में 163 एचपी पॉवर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। यह कार केवल 9.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड पकड़ रखती है। इस गाड़ी की अधिकतम रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। निसान अपनी इस एसयूवी को सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी। इसे सीबीयू यूनिट के तौर पर भारत में भी पेश की जाएगी। इस एसयूवी के ग्लोबल यूनिट में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज़ड पेट्रोल इंजन मिलता है साथ ही इसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का विकल्प मिलता है।

निसान एक्स ट्रेल एसयूवी पावरट्रेन का कैसा होगा डिजाइन?

इस एसयूवी में इसके लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें बड़े व्हील आर्च, मस्क्युलर डिजाइन, LED टेललैंप्स और बड़ा रियर बंपर मिल सकता है। आगे की तरफ एक बड़ा V-मोशन फ्रंट ग्रिल, रैपअराउंड डिजाइन वाले एलईडी DRL, वाइपर्स और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप और बम्पर-माउंटेड LED हेडलैंप्स, बड़े व्हील आर्च, मस्क्युलर डिजाइन, LED टेललैंप्स और बड़ा रियर बंपर दिया गया है.

क्या होगी इसकी कीमत

निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी के लॉन्च डेट और इसकी कीमतों के बारे में अभी पूरी तरह से आधिकारिक तौर पर किसी भी तरहबकी पुष्टि नहीं की है लेकिन मीडिया द्वारा मिली जानकारियों के आधार पर भारत में इसी साल Aug 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। वहीं Rs. 26.00 से 32.00 लाख की अपेक्षित प्राइस रेंज में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है।



\
Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story