TRENDING TAGS :
Renault Kiger vs Renault Triber: रेनॉ ने अपडेट के बाद लॉन्च की दो कारें, 4 स्टार रेटिंग, जबरदस्त खूबियों के साथ 625 लीटर का बूट स्पेस, जानें विस्तार से
Renault Kiger vs Renault Triber Comparison: ऑटोमोबाइल मार्केट में, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाया गए कदम के बाद बीएस6 फेज-II नॉर्म्स जैसे सख्त नियम लागू किए गए। 1 अप्रैल 2023 से भारत सरकार द्वारा जारी किए इस सख्त नियम के चलते कई ऑटोमेकर कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स को रिकॉल कर उन्हें इंजन अपडेट्स के साथ दोबारा लांच किया।
Renault Kiger vs Renault Triber Comparison: ऑटोमोबाइल मार्केट में, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाया गए कदम के बाद बीएस6 फेज-II नॉर्म्स जैसे सख्त नियम लागू किए गए। 1 अप्रैल 2023 से भारत सरकार द्वारा जारी किए इस सख्त नियम के चलते कई ऑटोमेकर कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स को रिकॉल कर उन्हें इंजन अपडेट्स के साथ दोबारा लांच किया। साथ ही अपने उन प्रोडक्ट्स को सबसे पहले रिलॉन्च किया जो कंपनी को अपनी जबरदस्त बिक्री से खूब मुनाफा पहुंचा रहीं थीं। इस तरह देखा जाय तो कंपनियां मार्केट में प्रोडक्ट की लोकप्रियता को भुना रहीं हैं। इसी क्रम में फ्रांस की ऑटो मेकर कम्पनी रेनॉ इंडिया ने भी घरेलू बाजार में अपनी बीएस6 फेज-II नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर उन्हें रिलॉन्च भी कर दिया है। साथ ही अपनी किगर और ट्राइबर ऑटोमेटिक गाड़ियों की डिलीवरी देश के हर कोने में शुरू कर दी है। अगर आप भी इन गाड़ियों को लेने की योजना बना रहें हैं तो पहले जाने डिटेल्स....
किगर और ट्राइबर ऑटोमेटिक वेरिएंट कीमत
रेनॉ की नए अपडेट हो चुकीं किगर और ट्राइबर गाड़ियों को बुक करने के लिए नीडी कस्टमर्स अपने आस-पास के रिनॉल्ट कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। कंपनी ये सुविधा देश के 29 राज्यों में दे रही है। हाल ही में रेनॉ ने भारत में अपनी गाडियों की बिक्री का 9,00,000 का एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है। इन गाड़ियों की कीमत की बात करें तो ऑटोमेटिक 2023 मॉडल को 8.12 लाख रुपये की कीमत से लेकर 8.47 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में खरीदा जा सकता है. इन गाड़ियों को बुक करने के लिए ग्राहक अपने आस-पास के आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. कंपनी ये सुविधा देश के 29 राज्यों में दे रही है।
किगर और ट्राइबर ऑटोमेटिक वेरिएंट इंजन
रेनॉ की इन किगर और ट्राइबर ऑटोमेटिक वेरिएंट गाड़ियों में मिलने वाले इंजन की बात करें तो, रेनॉ की इस कार को भी GNCAP क्रैश टेस्ट में अडल्ट ऑक्युपेंट के लिए 4 स्टार रेटिंग प्राप्त है। इसके अलावा इस एमपीवी में 625 लीटर का जबरदस्त बूट स्पेस मिल जाता है। कंपनी ने अपनी रेनॉ किगर में 1.0l टर्बो पेट्रोल और 1.0l एनर्जी पेट्रोल इंजन के साथ एक्सट्रोनिक सीवीटी और 5 स्पीड इजी-आर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। जिसके लिए रेनॉ 20.62 किमी प्रतीकलीटर तक के माइलेज का दावा भीं करती है। इसके अलावा इसमें 4 एयरबैग भी मौजूद हैं। वहीं रेनॉ ट्राइबर में 1.0l थ्री सिलिंडर इंजन मौजूद है, जो 71hp की पावर 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड इजी-आर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मौजूद है।
Also Read
किगर और ट्राइबर ऑटोमेटिक सेफ्टी फीचर्स
किगर और ट्राइबर ऑटोमेटिक कारों में
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और सिस्टम जैसे लाजवाब फीचर्स इस कार में खासतौर पर उपलब्ध है।