×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Wheel on Web: टोयोटा के 'व्हील ऑन वेब' सुविधा का ग्राहक उठा रहे फायदा, कंपनी की बिक्री में हुई 5 गुनी बढ़ोत्तरी

Toyota Online Wheel on Web: 'व्हील ऑन वेब' प्लेटफार्म की सुविधा का सालाना लगभग 13 लाख ग्राहक उठा रहे फायदा, कंपनी की बिक्री में हुई 5 गुनी बढ़ोत्तरी, 20 गुना ज्यादा हो रही ई बुकिंग।

Jyotsna Singh
Published on: 21 April 2023 5:03 PM IST
Wheel on Web: टोयोटा के व्हील ऑन वेब सुविधा का ग्राहक उठा रहे फायदा, कंपनी की बिक्री में हुई 5 गुनी बढ़ोत्तरी
X
Toyota Online Wheel on Web (photo: social media )

Toyota Online Wheel on Web: तेज़ी से आधुनिकता की राह पर बढ़ता हमारा सामाजिक ढांचा अब हर चीज इंस्टेंट पाने का आदी होता जा रहा है। जैसे की डाटा स्पीड 2 जी, 3जी, फिर जी और अब 5जी यानी की हर चीज को सेकंडस में पाने की उत्सकता में हमारी टेक्नोलॉजी और अधिक इजाफा कर रही है। यही वजह है कि अब 10mnt, 15mnt की फास्टेस्ट डिलीवरी के भी वादे होम सर्विस प्रोवाइडर करते नजर आ रहें हैं।

इसी कड़ी में अब ऑटोमोबाइल मार्केट में भीं कुछ धमक देखी जा रही है। जिसकी शुरुवात अभी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर दी है। इस कंपनी ने अभी बेंगलुरू में घर बैठे गाड़ी खरीदने के लिए एक ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफॉर्म व्हील्स ऑन वेब नाम की सुविधा देना आरंभ कर दिया है। इसके जरिये कोई भी ग्राहक जो टोयोटा की गाड़ी खरीदना चाहता है, वो घर पर बैठे-बैठे ऑनलाइन शॉपिंग की तरह ही इस वेबसाइट के जरिए अपने पसंद की टोयोटा गाड़ी की बुकिंग करने के साथ ही साथ उसे साइट पर दी गई सारी जानकारियों की जांच पड़ताल करने बाद ऑन लाइन पेमेंट कर उन्हें खरीद भी सकता है।

इसके अलावा कोई ग्राहक इस वेबसाइट के जरिये, गाड़ी बुक करता है, तो उसे बुक की जाने वाली उस टोयोटा गाड़ी के बारे में रियल टाइम जानकारी भी दी जाती है। यहां ग्राहकों की सुविधा के लिए इजी ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। यहां तक की अपनी सुविधा के अनुसार गाड़ी की डिलीवरी भी फिक्स कर सकता है। टोयोटा ने अपने इस वर्चुअल शोरूम की लॉन्चिंग 2021 में की थी। जिसके जरिए कंपनी ग्राहकों की पहुंच अपने अलग-अलग मॉडल्स और एक्सेसरीज तक करना चाहती थी। ये प्लेटफॉर्म ग्राहकों को आराम से 360-डिग्री इमर्सिव एक्सपीरियंस की सुविधा देने का काम करती है। आइए जानते हैं ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफॉर्म व्हील्स ऑन वेब सर्विस से जुड़े डिटेल्स....

ऑनलाइन फाइनेंस की भी मिलती है सुविधा

हुंडई कंपनी ने समय के रुख के साथ कदम ताल करते हुए अपने प्रोडक्ट सेल को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफॉर्म व्हील्स ऑन वेब के जरिए निश्चित ही ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने में सफल साबित होगी। क्योंकि आज का ग्राहक शॉपिंग पर अपना समय न खपाकर हर चीज ऑन लाइन शॉपिंग के जरिए ही खरीदना ज्यादा प्रेफर करता है।

ऐसे में हुंडई कंपनी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फाइनेंस सुविधा भी प्रोवाइड कर रही है साथ ही नई कार के लिए बुकिंग अमाउंट, फुल पेमेंट या डाउन पेमेंट जैसी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन की जा सकती है।कोई भी ग्राहक जो गाड़ी खरीदते समय अपने पसंद की बैंक से फाइनेंस करना का विकल्प चुनना चाहता है, तो इसकी सुविधा भी दी जाएगी।

वेबसाइट पर भी दे रही सेल और परचेस की सुविधा

टोयोटा की तरफ से शुरू की गयी नई वेबसाइट पर ग्राहक, वैल्यू-ऐडेड सर्विस, एक्सेसरीज और एक्सटेंडेड वारंटी को चुनने जैसी सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक चाहे तो, अपनी गाड़ी का ऑनलाइन प्राइस कैलकुलेट भी कर सकता है। इसकी सुविधा भी उपलब्ध है। इस वेबसाइट पर कस्टमर्स अपनी कारों को बेच भी सकता है।

बिक्री में इजाफा कर रहा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म

टोयोटा का ये वर्चुअल शोरूम काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, जिससे सालाना लगभग 13 लाख ग्राहक इसका लाभ उठा रहे हैं।टोयोटा कंपनी द्वारा बिक्री के लिए शुरू किये गए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कंपनी की सेल में भारी मुनाफा होना शुरू हो चुका है। इस प्लेटफार्म पर कंपनी को 5 गुनी बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा ग्राहकों की और से की जाने वाली ई बुकिंग पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए 20 गुना ज्यादा हो रही है।



\
Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story