×

Bike Comparison: मार्केट में 160cc सेगमेंट में TVS अपाचे आरटीआर 160 4V और हीरो एक्सट्रीम 160R मचा रहीं धमाल

Bike Comparison: इसी कड़ी में भारतीय ऑटोमेकर कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी नई Xtreme 160R बाईक को कई खूबियों के साथ लॉन्च कर दिया है। हीरो के इस न्यूज मॉडल में पिछले मॉडल की तुलना में कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है।

Jyotsna Singh
Published on: 17 Jun 2023 11:05 AM IST
Bike Comparison: मार्केट में 160cc सेगमेंट में TVS अपाचे आरटीआर 160 4V और हीरो एक्सट्रीम 160R मचा रहीं धमाल
X
TVS Apache RTR 160 4V and Hero Xtreme 160R (photo: social media )

Bike Comparison: दो पहिया ऑटो मोबाइल बाजार में इन दिनों लो फ्यूल कंजमशन के साथ बेहतर माइलेज देने में सक्षम 160cc बाइक्स की डिमांड काफी ज्यादा देखी जा रही है। कई ऑटोमेकर कंपनियां इस समय ग्राहकों की पसंद को देखते हुए कई एडवांस फीचर्स को शामिल करते हुए ज्यादा से ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स को लॉन्च कर रहीं हैं। इसी कड़ी में भारतीय ऑटोमेकर कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी नई Xtreme 160R बाईक को कई खूबियों के साथ लॉन्च कर दिया है।

हीरो के इस न्यूज मॉडल में पिछले मॉडल की तुलना में कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। अगर इस समय आप भी अपने लिए एक बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यहां पर 160cc सेगमेंट में दो धाकड़ बाइक्स के फीचर्स के बीच तुलनात्मक डिटेल दी जा रही है। जिनको देखकर आप डिसाइड कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सी बाईक ज्यादा बेहतर रहेगी आइए जानते हैं मार्केट में 160 cc सेगमेंट में TVS टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V और हीरो एक्सट्रीम 160R बाइक्स में कौन सी बाईक ज्यादा बेहतर है.....

TVS टीवीएस अपाचे आरटीआर /160 4V और हीरो एक्सट्रीम 160R इंजन कंपेरिजन

TVS टीवीएस अपाचे आरटीआर /160 4V और हीरो एक्सट्रीम 160R के बीच इंजन कंपेरिजन करें तो पाते हैं कि न्यू एक्सट्रीम 160R में एक 163.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन को शामिल किया गया है। जो 16.6 bhp की पॉवर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं, टीवीएस अपाचे आरटीआर 4V की बात करें तो इसमें एक 159.7cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर को शामिल किया गया है। जो 17.3 bhp पॉवर और 14.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की दक्षता रखता है। दोनों मोटरसाइकिल में गियर बॉक्स की बात कारें तो TVS टीवीएस अपाचे आरटीआर और 160 4V और हीरो एक्सट्रीम 160R इन दोनों ही बाइक्स में -5स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।

TVS टीवीएस अपाचे आरटीआर /160 4V और हीरो एक्सट्रीम 160R हार्डवेयर और फीचर्स कंपेरिजन

TVS टीवीएस अपाचे आरटीआर और 160 4V और हीरो एक्सट्रीम 160R बाइक्स के बीच हार्डवेयर और फीचर्स कंपेरिजन करें तो पाते हैं कि एक्सट्रीम 160R 4V में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए USD फ्रंट फोर्क्स को जोड़ा गया है। वहीं टीवीएस अपाचे के इस न्यू मॉडल में RTR 160 4V में ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर को ऐड किया गया है। इस बाईक में सेफ्टी फीचर्स में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में एक डिस्क और रियर में डिस्क/ड्रम के साथ सिंगल-चैनल ABS सिस्टम शामिल किया गया है। TVS टीवीएस अपाचे आरटीआर और 160 4V और हीरो एक्सट्रीम 160R बाइक्स में एक फीचर ऐसा है जो बिलकुल एक जैसा है। Im दोनों ही बाइक्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

TVS टीवीएस अपाचे आरटीआर और 160 4V और हीरो एक्सट्रीम 160R बाइक्स प्राइस कंपेरिजन

TVS टीवीएस अपाचे आरटीआर और 160 4V और हीरो एक्सट्रीम 160R बाइक्स प्राइस कंपेरिजन की बात करें नई 2023 हीरो एक्स्ट्रीम 160R 4V की एक्स शोरूम कीमत ₹1.27 लाख रुपये से 1.37 लाख रुपये के बीच आती है, वहीं टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V की एक्स शोरूम कीमत ₹1.24 लाख रुपये से शुरू होकर 1.32 लाख रुपये के बीच है।

TVS टीवीएस अपाचे आरटीआर और 160 4V और हीरो एक्सट्रीम 160R डिज़ाइन और कलर कंपेरिजन

TVS टीवीएस अपाचे आरटीआर और 160 4V और हीरो एक्सट्रीम 160R दोनों ही बाइक्स के डिजाइन को मार्केट खूब लोकप्रियता मिल रही है। ये दोनों नेकेड स्ट्रीटफाइटर्स बाइक्स अपने लुक में बहुत आक्रामक दिखते हैं। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V हीरो चार पेंट स्कीमों में उपलब्ध है, जिसमें मैट ब्लैक, मैटेलिक ब्लू, नाइट ब्लैक और रेसिंग रेड शामिल है वहीं नई एक्सट्रीम 160आर 4वी को तीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें ब्लेज़िंग स्पोर्ट्स रेड, मैट स्लेट ब्लैक और नियॉन शूटिंग स्टार शामिल हैं।अपने स्पेसिफिकेशन के मामले में यह अपने सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वी टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V से मुकाबला करती है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story