×

Komaki Venice Electric Scooter: अपग्रेडेड कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, मिलेंगी कई खास खूबियां

Komaki Venice Electric Scooter: कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को लेकर इस बात का दावा करती है कि मौजूद मॉडल में शामिल की गई बैटरी पहले की तुलना में ज्यादा सुरक्षित होने के साथ ही आग प्रतिरोधी हैं।

Jyotsna Singh
Published on: 11 Aug 2023 12:27 PM IST
Komaki Venice Electric Scooter: अपग्रेडेड कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, मिलेंगी कई खास खूबियां
X
Komaki Venice Electric Scooter (photo: social media )

Komaki Venice Electric Scooter: भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स ऑटो मार्केट के विस्तृत मार्केट में लगातार नए वाहनों का शामिल होना जारी है। जिसमें कई दिग्गज ऑटोमेकर कंपनियों के साथ ही कई स्टार्टअप वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने दो पहिया वाहनों को पेश कर तगड़ा मुनाफा कमा रहीं हैं। इसी क्रम में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कोमाकी ने अपने वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन 1,67,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है।

इस कम्पनी ने अपने इस मॉडल को अपडेटेड फीचर्स के साथ एक्सट्रा सेफ्टी फीचर्स, डिटेचेबल LiFePO4 एप-आधारित स्मार्ट बैटरी हैं जैसे कई शानदार फीचर्स को शामिल किया है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को लेकर इस बात का दावा करती है कि मौजूद मॉडल में शामिल की गई बैटरी पहले की तुलना में ज्यादा सुरक्षित होने के साथ ही आग प्रतिरोधी हैं। इन बैटरियों के सेल में शामिल आयरन आग जैसी घटनाओं से ज्यादा सुरक्षित रखने में सक्षम बनाता है।

कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक और डिजाइन

कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक और डिजाइन की बात करें तो इस ईवी में इसमें डबल सीट, डुअल साइड फुटरेस्ट, बेहतर सस्पेंशन, सीबीएस डबल डिस्क और कीफोब कीलेस एंट्री और कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये सभी फीचर्स ड्राइविंग क एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। साथ ही इस स्कूटर में एक टिकाऊ और बेहद मजबूत स्टील फ्रेम है जो वाहन की सवारी को सुरक्षित बनाता है।

कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी चार्जिंग

कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर अब टीएफटी स्क्रीन से भी लैस है जो ऑन-बोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम और ऑन राइड कॉलिंग सुविधाएं प्रदान करता है। जो ऑन-बोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम और ऑन राइड कॉलिंग सुविधाएं प्रदान करता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को पांच घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। पोर्टेबल चार्जर स्कूटर को महज चार घंटे में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज करने की क्षमता रखते हैं।

कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपग्रेडेड फीचर्स की बात करें तो, इसमें 3,000 वॉट हब मोटर, 50 एएमपी कंट्रोलर, रिवर्स मोड और रीजेन के साथ तीन गियर मोड - इको, स्पोर्ट और टर्बो, अल्ट्रा-ब्राइट फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर वैरिएंट्स और कीमत

वेनिस स्पोर्ट क्लासिक मॉडल की कीमत 1,03,900 रुपये एक्स-शोरूम है। यह एक बार फुल चार्ज करने पर 75 से 100 किलोमीटर के बीच दूरी तय कर सकता है। इसमें 70 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड मिलती है। वेनिस स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड मॉडल 1,49,757 रुपये एक्स-शोरूम में आता है और 200 किमी की रेंज और 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। 300 किमी की रेंज और 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ ज्यादा एडवांस्ड वेनिस अल्ट्रा स्पोर्ट 1,67,500 रुपये एक्स-शोरूम में आता है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story