×

CM शिवराज का हमला, कहा-ममता के रहते बर्बाद हो जाएगा बंगाल

सीएम शिवराज ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा मैं बंगाल की इस तानाशाह को चेतावनी देता हूं। टीएमसी के गुंडे और ममता दीदी सुन लें। भारतीय जनता पार्टी खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा- नूर की एक किरण, जुल्मात पर भारी होगी। रात तुम्हारी है, लेकिन सुबह हमारी होगी।

Newstrack
Published on: 19 March 2021 5:13 PM IST
CM शिवराज का हमला, कहा-ममता के रहते बर्बाद हो जाएगा बंगाल
X
CM शिवराज का हमला, कहा-ममता के रहते बर्बाद हो जाएगा बंगाल

बंगाल: पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव नजदीक है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बंगाल के दौरे पर पहुंचे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उनकी पार्टी पर जमकर हमला बोला। CM शिवराज सिंह ने बंगाल के मोयना विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के उम्मीदवार यहां पर क्रिकेटर हैं, टीएमसी का विकेट गिर जाएगा।

टीएमसी मतलब टेरर, मर्डर, करप्शन -CM शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "मैं मध्य प्रदेश का मामा हूं, मैं पश्चिम बंगाल का भी मामा हूं। पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी, पान को ठीक ढंग से रखने की व्यवस्था होगी। ममता बनर्जी के रहते विकास संभव नहीं है। टीएमसी मतलब पैसे खाने वाले। 2 मई ममता गई। टीएमसी के गुंडों को छोड़ेंगे नहीं। सीएम शिवराज ने TMC का मतलब समझाते हुए कहा टीएमसी मतलब टेरर, मर्डर, करप्शन है। उन्होंने कहा-ममता निर्मम हो गई हैं और पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर दिया है।

shivraj sinhg chouhan-2

सीएम शिवराज ने दीदी का भी मतलब बताया

सीएम शिवराज ने अपनी सभा के दौरान ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए, दीदी का एक और मतलब बताया। सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे दीदी का एक दूसरा अर्थ भी समझ आ रहा है। इस DIDI के मायने अलग हैं।

ये भी देखें: योगी सरकार के चार साल, बाराबंकी में दारा सिंह चौहान ने गिनाईं उपलब्धियां

दीदी तुम तानाशाह हो गई हो- शिवराज

D-dictator- तानाशाह, दीदी तुम तानाशाह हो गई हो।

I-insensitive-असंवेदनशील, दीदी जनता के प्रति असंवेदनशील हैं।

D-dread - भय- बंगाल में दीदी न भय का माहौल बना दिया है।

I-incompetent-अयोग्य- दीदी बंगाल के लिए अयोग्य है।

भारतीय जनता पार्टी खड़ी हो गई है-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा मैं बंगाल की इस तानाशाह को चेतावनी देता हूं। टीएमसी के गुंडे और ममता दीदी सुन लें। भारतीय जनता पार्टी खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा- नूर की एक किरण, जुल्मात पर भारी होगी। रात तुम्हारी है, लेकिन सुबह हमारी होगी।

शिवराज बोले-मैं उन्हें दीदी कहता हूं लेकिन मेरे मन में दीदी का यही चित्र नजर आता है। ममता बनर्जी से सवाल करते हुए कहा सरस्वती पूजा का विरोध क्यों, मां-माटी-मानुष की बात करने वाली दीदी ने मां को अपमानित किया। जय श्री राम बोलने में घबराती हैं दीदी। बूढ़ी मां को यहां टीएमसी के कार्यकर्ता पीट रहे हैं। पश्चिम बंगाल की माटी को रक्तरंजित कर दिया गया।

cm mamta benarjee

ये भी देखें: लखनऊ में कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी, कहीं जाने से पहले जान लें ये नियम

ममता के रहते बंगाल बर्बाद हो जाएगा-CM शिवराज

सीएम शिवराज ने अपने भाषण में कहा-पश्चिम बंगाल में बिना पैसे के सरकारी मदद नहीं मिलती। पीएम मोदी गरीबों के घर बनाने के लिए पैसा भेजते हैं, ममता बनर्जी उसमें भी पैसे खा जाती हैं। पीएम मोदी गरीबों के लिए राशन भेजते हैं, ममता बनर्जी बीच में ही खा जाती हैं। ममता की भ्रष्टाचार की लंका को जला कर राख करना है। हिंसा का खेला क्यों खेला है।

गरीबों को 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलेगा-CM शिवराज

किसानों के खाते में पैसे पहुंच जाएगा, बीजेपी की सरकार आते ही 24 घंटे में पैसा पहुंच जाएगा। गरीबों को 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलेगा। ममता के रहते बंगाल बर्बाद हो जाएगा। दीदी की सरकार को पलटना है, बीजेपी की सरकार में खेला होगा दीदी ने सोनार बंगाल को हिंदू मुसलमान में बांट दिया।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story