योगी सरकार के चार साल, बाराबंकी में दारा सिंह चौहान ने गिनाईं उपलब्धियां

बाराबंकी मुख्यालय पर राजकीय इण्टर कालेज के मैदान पर बने आडिटोरियम में आज भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा ने इस अवसर को एक उत्सव की तरह मनाया |

Newstrack
Published on: 19 March 2021 11:30 AM GMT
योगी सरकार के चार साल, बाराबंकी में दारा सिंह चौहान ने गिनाईं उपलब्धियां
X
बाराबंकी: योगी सरकार के चार साल, भाजपा मंत्री दारा सिंह चौहान ने गिनाई उपलब्धियाँ (PC: social media)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के आज चार साल पूरे हुए और को भाजपा ने उत्सव की तरह मनाते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाई | इस कार्यक्रम महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास, गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार देने तथा बच्चों के अन्नप्रासन का कार्यक्रम रखा | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिले के प्रदेश सरकार वन एवं जन्तु मंत्री दारा सिंह चौहान ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने पिछले चार सालों में हर क्षेत्र में बेहतर काम किया है |

ये भी पढ़ें:रांची: SI को गोली मारने वाले अपराधी गिरफ्तार, घायल पुलिसकर्मी का चल रहा इलाज

barabanki-matter barabanki-matter (PC: social media)

चार वर्षों में योगी आदित्यनाथ सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है

बाराबंकी मुख्यालय पर राजकीय इण्टर कालेज के मैदान पर बने आडिटोरियम में आज भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा ने इस अवसर को एक उत्सव की तरह मनाया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने छोटे बच्चों का अन्नप्रासन कराया , गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार और महिलाओं को प्रधानमंत्री शहरी आवास दिए | इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि चार वर्षों में योगी आदित्यनाथ सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है |

barabanki-matter barabanki-matter (PC: social media)

ये भी पढ़ें:कंगना रनौत की कार का दरवाजा खोलने पर CRPF का आया बयान, कही ये बड़ी बात

चार साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने हर क्षेत्र में बेहतर काम किया

मुख्य अतिथि दारा सिंह चौहान ने कहा कि चार साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने हर क्षेत्र में बेहतर काम किया वह चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो , स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो या फिर किसानो को लेकर हो सरकार ने सभी क्षेत्रों में काफी बेहतर काम किया है | प्रधानमंत्री का सपना है कि 2022 तक सब के सिर पर पक्की छत हो और इसी दिशा में मुख्यमंत्री द्वारा काम किया जा रहा है | उज्ज्वला गैस के सम्बन्ध में मंत्री जी ने कहा कि अभी गैस मंहगी जरूर है मगर गैस हो या तेल हो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें मंहगी , सस्ती होती रहती है |

रिपोर्ट- सरफराज वारसी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story