×

न्यूजट्रैक सर्वे: तो इसलिए भाजपा में शामिल नहीं हुए दादा, जनमत था फेवर में

newstrack.com ने सौरव गांगुली को भाजपा के साथ राजनीति की पारी खेलनी चाहिए हां, नहीं या क्रिकेट के लिए काम करना चाहिए इस पर फेसबुक पर सर्वे कराया। सर्वे को करीब 40 हजार चार सौ लोगों ने देखा और 2726 लोगों ने रुचि दिखायी।

Vidushi Mishra
Published on: 7 March 2021 7:09 PM IST
न्यूजट्रैक सर्वे: तो इसलिए भाजपा में शामिल नहीं हुए दादा, जनमत था फेवर में
X
सौरव गांगुली तो TMC छोड़ BJP में शामिल नहीं हुए लेकिन उनकी जगह TMC से राज्यसभा जा कर राजनीति से संन्यास ले चुके मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल हो गए हैं।

रामकृष्ण वाजपेयी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के बेस्ट कैप्टन रहे सन ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली तो टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल नहीं हुए लेकिन उनकी जगह टीएमसी से राज्यसभा जा कर राजनीति से संन्यास ले चुके मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल हो गए हैं। इस बात का पहले अंदेसा था कि बंगाल टाइगर के नाम से मशहूरबीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भाजपा में शामिल होने को लेकर असमंजस में हैं। हालांकि भाजपा उन्हें अपने पाले में लाना चाहती थी। लेकिन गांगुली सियासी पिच पर भाजपा के साथ बैटिंग करने का अभी पूरी तरह मन नहीं बना पाए हैं। ये भाजपा को एक झटका है।

ये भी पढ़ें...कभी कट्टर नक्सली थे मिथुन चक्रवर्ती, डिस्को डांसर से छा गए लोगों के दिलों पर

सर्वे में सैकड़ों लोगों की रूचि

newstrack.com ने सौरव गांगुली को भाजपा के साथ राजनीति की पारी खेलनी चाहिए हां, नहीं या क्रिकेट के लिए काम करना चाहिए इस पर फेसबुक पर सर्वे कराया। सर्वे को करीब 40 हजार चार सौ लोगों ने देखा और 2726 लोगों ने रुचि दिखायी।

Survey फोटो-सोशल मीडिया

कुल 475 लोगों ने मतदान में भाग लिया। जिसमें से 80 फीसद ने कहा हां। 11 फीसद लोगों ने कहा नहीं और नौ फीसद लोगों ने कहा क्रिकेट का काम करना चाहिए। लेकिन इसके अलावा एक बड़ी तादाद ऐसे लोगों की थी, जिनका मत था कि ये फैसला दादा को खुद लेने देना चाहिए।

ये भी पढ़ें...झारखंड में शरद पवार ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- NCP ताली थाली नहीं बजाती

सौरव गांगुली भाजपा में शामिल नहीं

अंततः आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सौरव गांगुली भाजपा में शामिल नहीं हुए। भाजपा के उन्हें अपने पाले में खींचने की सारी कोशिशें फिलहाल बेकार गई लगती हैं क्योंकि गांगुली की दुविधा ये रही कि बतौर क्रिकेटर उनकी पूरे राज्य में जो प्रतिष्ठा है और सभी पार्टियां उन्हें जो सम्मान देती हैं भाजपा से जुड़ने के बाद हालात बदल जाएंगे ऐसे में किसी एक पार्टी से जुड़ना उनके लिए ठीक नहीं होगा।

मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से भी गांगुली की घनिष्‍ठता है। टीएमसी गांगुली को राजनीति में ना आने की सलाह भी दे चुकी है। इसके अलावा गांगुली ये भी है कि सक्रिय राजनीति में आने के बाद प्रचार माध्यमों से होने वाली उनकी कमाई पर भी असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें...पश्चिम बंगाल: ब्रिगेड ग्राउंड पहुंचे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story