×

West Bengal Election: दूसरे चरण का मतदान कल, ममता—शुभेंदु आमने—सामने

पश्चिम बंगाल चुनाव दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को, नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी—शुभेंदु अधिकारी आमने—सामने

Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 31 March 2021 4:52 PM IST
West Bengal Election: दूसरे चरण का मतदान कल, ममता—शुभेंदु आमने—सामने
X

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल यानी 1 अप्रैल को होना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। दूसरे चरण के तहत 30 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं, जिसमें मतदाता 171 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। दूसरे चरण की खास बात यह है कि इसमें सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी उम्मीवार शुभेंद्र अधिकारी आमने—सामने हैं। नंदीग्राम विधानसभा सीट पर टीएमसी और बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है। क्योंकि इस सीट पर कभी टीएमसी के नेता रहे शुभेंदु अधिकारी का अपना दबदबा रहा है। लेकिन इस बार शुभेंदु अधिकारी जहां बीजेपी की तरफ से मैदान में हैं, वहीं सीएम ममता बनर्जी खुद उनके खिलाफ ताल ठोक रही हैं।

75 लाख से अधिक मतदाता करेंगे वोट की चोट

दूसरे चरण के चुनाव में कुल 75 लाख, 94 हज़ार 549 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान के लिए 10 हज़ार 620 बूथ बनाए गए हैं। सूत्रों की मानें तो दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी बूथों को संवेदनशील माना जा रहा है। इसके चलते चुनाव आयोग ने पहले चरण के चुनाव की तरह ही इस बार भी सुरक्षा पर कड़ी नजर बनाए हुए है। सुरक्षा के लिहाज से बांकुरा (पार्ट-2), पश्चिम मिदनापुर (पार्ट-2), पूर्वी मिदनापुर (पार्ट-2), दक्षिण 24 परगना (पार्ट-1) को मिलाकर कुल 651 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

Also Read:नंदीग्राम में धारा 144 लागू, मतदान से कुछ देर पहले निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी

कड़ी सुरक्षा में होगा मतदान

पूर्वी और पश्चिम मिदनापुर सीट काफी संवेदनशील माना जा रहा है, जिसके चलते पश्चिम मिदनापुर में सबसे ज्यादा 210 और पूर्वी मिदनापुर में 199 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। जबकि दक्षिण 24 परगना में 170 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे। इसी तरह बांकरा की 8 सीटों के लिए 72 कंपनी सेंट्रल फ़ोर्स तैनात रहेगी। चुनाव आयोग के मुताबिक नंदीग्राम में कुल 355 बूथों के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 22 कंपनियों को लगाया गया है। इतना ही नहीं नंदीग्राम में क्विक रिस्पांस टीम के साथ हर बूथ पर माइक्रो आब्जर्वर भी रहेंगे। साथ ही यहां की 75 फीसदी बूथ पर वेब कास्ट के जरिए सर्विलांस किया जाएगा।

Also Read:ममता के गोत्र कार्ड पर भड़के ओवैसी, मुसलमानों पर पूछा ये बड़ा सवाल


Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story