×

बिहार में नया गठबंधन: चुनाव से पहले रखी गई नींव, अब और कड़ी होगी टक्कर

बिहार चुनाव से पहले पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी, बीएमपी और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) ने मिलकर नए गठबंधन की नींव रखी है।

Shreya
Published on: 28 Sept 2020 5:26 PM IST
बिहार में नया गठबंधन: चुनाव से पहले रखी गई नींव, अब और कड़ी होगी टक्कर
X

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से मतदान की तिथियों और चुनावी नतीजे की तारीख घोषित की जा चुकी है। बिहार में अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं चुनाव के मद्देनजर कई दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर रस्साकशी जारी है। इस बीच नए सियासी समीकरण भी बन रहे हैं।

बिहार में रखी गई नए गठबंधन की नींव

बिहार चुनाव से पहले पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी, बीएमपी और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) ने मिलकर नए गठबंधन की नींव रखी है। इस गठबंधन का नाम 'प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस' नाम रखा गया है। बिहार चुनाव में पहले से ही मैदान में दो गठबंधन हैं, इस बीच एक नए गठबंधन की नींव रख दी गई है।

यह भी पढ़ें: दलित महिला से छेड़छाड़ मारपीट, मुकदमा लिखने के बाद भी दबंगो पर पुलिस मेहरबान

जंगलराज से मुक्त कराने के लिए रखी गई गठबंधन की नींव

इस गठबंधन की घोषणा करते हुए पप्पू यादव ने कहा बिहार को जंगलराज से मुक्त कराने के लिए इस गठबंधन की नींव रखी गई है। वहीं जब उनसे कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया तो इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपमानित होने की आदत हो गई है। हमने उनसे कई बार अपने साथ आने को कहा है।

यह भी पढ़ें: आसान नहीं था दसवीं पास सोनू के लिए ‘KBC’ शो में पहुंचना, पत्नी ने ऐसे की थी मदद

पप्पू यादव ने इन पार्टियों का किया स्वागत

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए पप्पू यादव ने कहा कि आज नीतीश जी को कभी ऐश्वर्या, तो कभी सुशांत याद आते हैं। इसके अलावा वह रघुवंश बाबू को भी याद कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर जी भी बिहार को जंगलराज से बचाने के लिए साथ आए हैं। हम उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान और कांग्रेस का भी स्वागत करते हैं। बीजेपी शिखंडी का किरदार अदा कर रही है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी हुए सख्त: त्यौहारों में कोरोना से निबटना बड़ी चुनौती, अधिकारी कमर कस लें

Bihar Election बिहार में चुनाव की तारीखों की घोषणा (फोटो- सोशल मीडिया)

बिहार में चुनाव की तारीखों की घोषणा

बता दें कि शुक्रवार को बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इस बार तीन चरण में चुनाव कराए जाने की तैयारी है।

पहले चरण का मतदान – 28 अक्टूबर

दूसरे चरण का मतदान – 3 नवंबर

तीसरे चरण का मतदान – 7 नवंबर

चुनाव के नतीजे – 10 नवंबर

तीन चरणों में होंगे चुनाव

बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे।

पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव, 31 हजार पोलिंग स्टेशन

दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव, 42 हजार पोलिंग स्टेशन

तीसरे चरण में 78 सीटों पर चुनाव, 33.5 हजार पोलिंग स्टेशन

सुबह सात से लेकर छह बजे तक होगा मतदान

वहीं इस बात मतदान के लिए एक घंटा ज्यादा समय रखा गया है। मतदान सुबह सात से लेकर छह बजे तक होगा। लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऐसा नहीं होगा। इस बार नामांकन और हलफनामा ऑनलाइन भी भरने की तैयारी है। साथ ही डिपोजिट भी ऑनलाइन सबमिट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: शक के घेरे में CBI: सुशांत केस में देरी पर खड़े हुए सवाल, अब सामने आया ये जवाब

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story