×

जेपी नड्डा तैयार: बिहार चुनाव पर बनी रणनीति, 29 अगस्त को बड़ी बैठक

बीजेपी ने बिहार चुनावों को लेकर कमर कस ली है जिसके तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मीटिंग करेंगे। इसको लेकर जेपी नड्डा ने राज्यों के सभी सांसदों के साथ अहम बैठक बुलाई है। कोरोना वायरस संकट के बीच बिहार में चुनाव की हलचल भी बढ़ने लगी है। 

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 26 Aug 2020 3:30 PM GMT
जेपी नड्डा तैयार: बिहार चुनाव पर बनी रणनीति, 29 अगस्त को बड़ी बैठक
X
बिहार चुनाव

नई दिल्ली : बीजेपी ने बिहार चुनावों को लेकर कमर कस ली है जिसके तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मीटिंग करेंगे। इसको लेकर जेपी नड्डा ने राज्यों के सभी सांसदों के साथ अहम बैठक बुलाई है। कोरोना वायरस संकट के बीच बिहार में चुनाव की हलचल भी बढ़ने लगी है। 29 अगस्त को बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यों के सभी सांसदों के साथ अहम बैठक बुलाई है।

अहम बैठक

बीजेपी की इस बैठक में बिहार से आने वाले बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा सांसद शामिल होंगे। इसके साथ ही बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भी बैठक में शामिल होने की संभावना है। बता दें कि इस वक्त बिहार में सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला काफी गर्म है। लगातार बिहार सरकार के मंत्री, बिहार बीजेपी के नेता इस मसले पर बयानबाजी भी कर रहे हैं।

यह पढ़ें..मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी, इन राज्यों में कई दिनों तक जमकर होगी बरसात

भाजपा की आगे की रणनीति

देवेंद्र फडणवीस का बैठक में शामिल होना भाजपा की आगे की रणनीति साफ कर सकता है। चुनाव आयोग की ओर से राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई थीं, जिसके बाद ये साफ संकेत मिलने लगे थे कि इस बार भी चुनाव वक्त पर ही होंगे। हालांकि, कोरोना वायरस संकट के कारण कई तरह के बदलाव किए गए हैं। विपक्षी पार्टियों की ओर से चुनाव को टाले जाने की भी अपील की गई थी, हालांकि चुनाव आयोग ने इन सिफारिशों को स्वीकार नहीं किया।

यह पढ़ें..संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोरा ने सड़क दुर्घटना का लिया जायजा, देखें तस्वीरें

नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव

बीजेपी की ओर से ऐलान कर दिया गया है कि बिहार में एनडीए ( NDA) नीतीश कुमार की अगुवाई में ही चुनाव लड़ेगा। बीते दिनों चिराग पासवान की ओर से लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साधा जा रहा था, लेकिन चुनाव से पहले सब सही हो जाने की उम्मीद है। दूसरी ओर महागठबंधन भी लगातार बैठकें कर रहा है, लेकिन जीतन राम मांझी एनडीए (NDA )में आने के संकेत दे चुके हैं जो विपक्ष के लिए झटका हो सकता है।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story