TRENDING TAGS :
नीतीश का बड़ा हमलाः चिराग पर कार्रवाई की बीजेपी को चुनौती
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत हुई। पार्टी में वोटकटवा को लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच नीतीश कुमार ने एक बड़ा बयान दिया है।
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत हुई। पार्टी में वोटकटवा को लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच नीतीश कुमार ने एक बड़ा बयान दिया है। नीतीश कुमार ने कहा कि मतदाताओं ने गठबंधन को जनादेश दिया है और हम सरकार बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री पड़ के लिए उन्होंने कोई दावा नहीं किया ।
लोगों ने एनडीए को जनादेश दिया है
पटना में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों ने एनडीए को जनादेश दिया है और सरकार बनेगी। बिहार के अगले मुख्यमंत्री के बड़े सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने आगे कहा कि मैंने कोई दावा नहीं किया है, ये निर्णय एनडीए द्वारा लिया जाएगा। बिहार में एनडीए की जीत ज़रूर हुई है लेकिन नीतीश कुमार के 10 मंत्रियों को हार का सामना भी करना पड़ा।
नीतीश पर लगाया वोटकटवा का आरोप
इन सबके बीच एलजेपी के चिराग पासवान पर वोटकटवा का आरोप भी लगा। एलजेपी पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने ये कहा कि जिन लोगों ने पार्टी के वोट काटे है उन पर कार्रवाई का फैसला बीजेपी को लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें: जावेद आब्दी को दी शिकस्तः संगीता चौहान ने ली शपथ, भाजपा का कब्जा रखा बरकरार
बिहार विधानसभा में किसको कितनी सीटें
आपको बता दें कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में एनडीए को 125 सीटें मिली हैं। बीजेपी को 74 सीटें और जेडीयू को 43 सीटें मिलीं। आरजेडी को 75 सीटें मिली और वह बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस पार्टी को 19 सीटें और वामपंथी दलों को 16 सीटें मिली हैं। महागठबंधन को कुल110 सीटें मिली हैं।
यह भी पढ़ें: जगमगाएगी अयोध्या नगरी: बड़े स्तर पर तैयारी शुरू, लाखों दियों से भव्य होगा नजारा
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।