×

सरकार का बड़ा फैसला: ऐसा होने पर रद्द होगा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस भी कैंसिल

परिवहन सचिव संजय अग्रवाल की तरफ से यह निर्णय लिया गया है। बिहार सरकार ऑटो और बस में ओवरलोडिंग पर एक विशेष अभियान भी चलाने की तैयारी कर रही है। जिलों में हेलमेट, सीटबेल्ट के साथ फिटनेस जांच अभियान में भी तेजी लाने के आदेश दिए हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 24 Feb 2021 3:06 PM GMT
सरकार का बड़ा फैसला: ऐसा होने पर रद्द होगा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस भी कैंसिल
X
बिहार की नीतीश सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। नीतीश सरकार ने यह सड़कों हादसों पर लगाम लगाने के मकसद से लिया है।

पटना: बिहार की नीतीश सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने यह सड़कों हादसों पर लगाम लगाने के मकसद से लिया है। बिहार में अब सड़क हादसे में दोषी वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा। इसके अलावा चालक का साइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा।

परिवहन सचिव संजय अग्रवाल की तरफ से यह निर्णय लिया गया है। बिहार सरकार ऑटो और बस में ओवरलोडिंग पर एक विशेष अभियान भी चलाने की तैयारी कर रही है। जिलों में हेलमेट, सीटबेल्ट के साथ फिटनेस जांच अभियान में भी तेजी लाने के आदेश दिए हैं।

जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

बिहार में जल्दी ही इलेक्ट्रिक बसें चलती दिखाई देगी और इसके लिए आठ बसें पटना पहुंच चुकी हैं। यह आधुनिक इलेक्ट्रिक बसें एक घंटे में चार्ज होंगी और फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर तक का सफर तय करेंगी। बताया जा रहा है कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने आठ इलेक्ट्रिक बसें खरीदी है।

Bihar

ये भी पढ़ें...बिहार में चली ताबड़तोड़ गोलियां, भिड़े पुलिस और शराब तस्कर, दरोगा की मौत

इससे पहले मंगलवार को नीतीश कुमार ने कहा था कि पेश किये गये बजट में भी विकास की नीतियों और कार्यक्रमों के लिये किये गये प्रावधानों की जानकारी दी गयी। हम सबको मिलकर बिहार को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाना है, बिहार को और आगे बढ़ाना है।

ये भी पढ़ें...CM नीतीश कुमार ने कहा- बिहार को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाना है

बिहार में जल्द ही मैथिली भाषा में पढ़ाई

नीतीश कुमार ने कहा कि मैथिली भाषा से हमलोगों को काफी लगाव है। उन्होंने बिजली के क्षेत्र में वन नेशन वन रेट लागू हो यह हमलोगों की इच्छा है। इस बात को नीति आयोग की बैठक में भी रखा है। कहा जा रहा है कि बिहार में जल्द ही मैथिली भाषा में पढ़ाई शुरू हो सकती है।

नीतीश कुमार से पत्रकारों ने पूछा कि विपक्ष का आरोप है कि सीएम धमकाते हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह किसी को धमकी नहीं देते और सबका सम्मान करते हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story