TRENDING TAGS :
राज्य में कोरोना से हाहाकार, सरकार ने 15 दिनों का लगाया लाॅकडाउन, नियम तोड़े तो...
बिहार में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार को पार कर गई है। सरकार ने दावा किया है कि प्रदेश में मरीजों की अच्छी रिकवरी रेट है। अब इस बीच आज से पूरे बिहार में फिर 15 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
पटना: बिहार में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार को पार कर गई है। सरकार ने दावा किया है कि प्रदेश में मरीजों की अच्छी रिकवरी रेट है। अब इस बीच आज से पूरे बिहार में फिर 15 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
बिहार में कोरोना के मामले इस कदर बढ़ रहे हैं कि नीतीश सरकार ने पूरे बिहार में 15 दिनों के लिए फिर से लॉकडाउन लगा दिया है। सबसे पहले बिहार में हालात की गंभीरता को समझिए। अगर बीते पांच दिनों के आंकड़े पर नजर डालें तो 11 जुलाई को 631 नए मरीज सामने आए और कुल मरीजों की संख्या 14575 थी।
12 जुलाई को नए 798 नए मरीज सामने आए और मरीजों की संख्या 15373 हो गई, 13 जुलाई को 1269 नए मामले सामने आए और कुल आंकड़ा 16642 हो गया है, 14 जुलाई को 1317 नए मामले मिले और कुल आंकड़ा 17 959 हो गया। 15 जुलाई को 1325 नए मामले सामने आए और मरीजों की संख्या 19284 पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें...तेजी बढ़ रहे कोरोना का कहर जारी, लोगों में दहशत
कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का दावा हैकि केस जरूर बढ़े हैं, लेकिन चिंता की बात नहीं है, क्योंकि राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने के दर 70 प्रतिशत से अधिक है।
यह भी पढ़ें...मेरठ में BJP विधायक समेत मिले 44 नए संक्रमित, 1593 पहुंचा आंकड़ा
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया है। इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं के अलावा बाकी चीजों खुलने पर पाबंदी रहेगी। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने की तैयारी पूरी है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।