×

50 रूपये और हैवानियत: पड़ोसी लड़के की घिनौनी हरकत, लड़की की हुई मौत

दरिंदगी का शिकार होती लड़कियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। चाहे घर हो या बाहर, हर जगह वहशी दरिंदे बेटियों को नोचने के बैठे हैं। ऐसे में मामला सामने आया है जहां अपनी दो बेटियों को मां-बाप अपने किसी रिश्तेदार के यहां छोड़कर श्राद्ध में सम्मिलित होने के लिए गए थे।

Newstrack
Published on: 2 Oct 2020 12:50 PM IST
50 रूपये और हैवानियत: पड़ोसी लड़के की घिनौनी हरकत, लड़की की हुई मौत
X
दरिंदगी का शिकार होती लड़कियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। चाहे घर हो या बाहर, हर जगह वहशी दरिंदे बेटियों को नोचने के बैठे हैं। ऐसे में मामला सामने आया है जहां अपनी दो बेटियों को मां-बाप अपने किसी रिश्तेदार के यहां छोड़कर श्राद्ध में सम्मिलित होने के लिए गए थे।

नई दिल्ली। दरिंदगी का शिकार होती लड़कियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। चाहे घर हो या बाहर, हर जगह वहशी दरिंदे बेटियों को नोचने के बैठे हैं। ऐसे में मामला सामने आया है जहां अपनी दो बेटियों को मां-बाप अपने किसी रिश्तेदार के यहां छोड़कर श्राद्ध में सम्मिलित होने के लिए गए थे। जिसके दौरान पड़ोस के लड़के ने उनकी 15 साल की बेटी के साथ रेप करने की कोशिश की। लेकिन जब लड़की रोने लगी तो उसके हाथ में 50 रूपये थमा दिए। जिंदगी से हार चुकी लड़की ने फांसी लगाकर जान दे दी।

ये भी पढ़ें... धमाके में उड़ेगा चीन-पाक: अब भारत मारेगा नापाक के लाखों सैनिक, कांपे दुश्मन देश

तंग आकर बच्ची ने खुदकुशी की

ये मामला बिहार के लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र का है। यहां का एक परिवार अपने किसी रिश्तेदार के घर श्राद्ध में गए थे। इस बीच उनके घर पर दोनों बेटियां थी।

लड़की को घर में अकेला देखकर पड़ोस के लड़के ने 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जिससे तंग आकर बच्ची ने घर दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर जान कर ली। ये वारदात 29 सितंबर की है।

15 साल की नाबालिग मृतक की मां ने बताया कि 29 सितंबर को जब हम लोग अपने रिश्तेदार के यहां से वापस आए तो बच्ची ने बताया कि राजा ने मुझे अपने घर में बुलाकर मेरे साथ जबरदस्ती की। जब हम रोने लगे तो राजा ने मुझे पचास रुपये लेकर चुप रहने को कहा।

rape (courtesy- social media)

ये भी पढ़ें...विश्वयुद्ध का अलर्ट: चल रही तोप-मिसाइलें, भयानक जंग की शुरुआत

मैंने अपने बेटे को मारा है

मां ने कहा कि मेरी बेटी मुझे बोली कि मम्मी तुम जाओ और राजा को मारो, उसने मेरे साथ गलत किया है। वहीं, जब हम उसकी मां को बोलने के लिए गए तो उसकी मां ने कहा कि मैंने अपने बेटे को मारा है, आगे से ऐसा नहीं करेगा। इस दौरान मेरी बेटी ने दूसरे घर में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ऐसे में मृतक लड़की के पिता ने बताया कि हम लोग अपने रिश्तेदार के यहां श्राद्ध में शामिल होने गए थे। इस दौरान मेरी दोनों बेटियां ही घर में मौजूद थी। 29 सितंबर की मेरी बेटी को आरोपी युवक ने घर में बुलाकर गलत काम करने का प्रयास किया, जिससे मेरी बेटी ने खुदकुशी कर ली। आरोपी युवक तथा उसकी मां के खिलाफ चानन थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

इस बारे में लखीसराय एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि चानन थाना क्षेत्र में एक 15 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों के द्वारा लगाए गए रेप के आरोप पर उन्होंने कहा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अगर उसके साथ रेप की पुष्टि होती है तो आगे की कार्यवाही की जाएगी। किसी की जान चली गई है, एफआईआर दर्ज है तो गिरफ्तारी तो होनी ही है।

ये भी पढ़ें...असलहा लेकर घूमेंगी लड़कियां! करेगी अपनी सुरक्षा, शस्त्र लाइसेंस पर राजभर की मांग



Newstrack

Newstrack

Next Story